#manish_sisodia_letter_for_country_on_pm_modi_degree
जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने देश के नाम लिखी चिट्ठी, प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा पर उठाया सवाल, कहा-पीएम का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद खतरनाक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा को लेकर हमलावर है। अब इस मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की एंट्री हो गई है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक चिठ्ठी लिखी है, जिसमें प्रधानमंत्री की शिक्षा को लेकर सवाल उठाया है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है।सिसोदिया ने कहा है कि पीएम विज्ञान की बातें नहीं समक्षते और न ही शिक्षा के महत्व को समझते हैं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में पीएम पर तंज करते हुए लिखा, आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नॉलॉजी में हर रोज नई तरक्की हो रही है। सारी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बात कर रही है। ऐसे में जब मैं पीएम को यह कहते हुए सुनता हूं कि गंदे नाले में पाइप डालकर उसकी गंदी गैस से चाय या रवाना बनाया जा सकता है, तो मेरा दिल बैठ जाता है। क्या नाली की गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है? नहीं। जब पीएम कहते हैं कि बादलों के पीछे उड़ते जहाज को रडार नहीं पकड़ सकता तो पूरी दुनिया के लोगों में वो हास्य के पात्र बनते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे उनका मजाक बनाते हैं। उनके इस तरह के बयान देश के लिए बेहद खतारनाक हैं। इसके कई नुकसान हैं, जैसे पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री कितने कम पढ़े-लिखे हैं और उन्हें विज्ञान की बुनियादी जानकारी तक नहीं है।
सिसोदिया ने आगे लिखा है कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी का एक वीडियो देखा था, जिसमें वे कह रहे हैं कि वो पढ़े लिके नहीं है। केवल गांव के स्कूल तक उनकी शिक्षा हुई है। क्या अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा होना गर्व की बात है? जिस देश के प्रधानमंत्री को कम पढ़ लिखे होने पर गर्व हो, इस दे के आम आदमी के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम कभी नहीं हो सकता।
बता दें कि इससे पहले बी सिसोदिया देश के नाम जेल से पत्र लिख चुके हैं। तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मार्च की शुरूआत में देश के नाम खुला पत्र लिखा था।भाजपा की केंद्र सरकार पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने लिखा था कि भाजपा लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही है। हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गुनाह इतना है कि प्रधानमंत्री के समक्ष वैकल्पिक राजनीति खड़ी कर दी, इसलिए केजरीवाल सरकार के दो मंत्री फिलहाल जेल में हैं। जेल की राजनीति भले ही सफल होते दिख रही है, लेकिन भारत का भविष्य स्कूल की राजनीति में है। अगर पूरे देश की राजनीति तन-मन-धन से शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के काम में जुट गई होती तो देश में हर बच्चे के लिए विकसित देशों की तरह अच्छे स्कूल बन गए होते।
Apr 07 2023, 11:07