नवादा :- अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क पर उतारकर आवाज बुलंद किया ई-रिक्शा चालक संघ।
ई रिक्शा चालक प्रति दिन तीन सौ रुपये ई रिक्शा मालीक को देते हैं और तीन नम्बर 20 बिहार स्टेन, 20 रुपए रेलवे स्टेशन, 10 रुपया केनदूआ बाई पास, 20 रूपया उसी तरह मंदिर के नाम पर वसुली करता वह विलकुल अवैध है।
इस लिए असंगठित कामगार महासंघ द्वारा मांग करती है की अबिलम अवैध वसूली पर रोक लगाया जाय और ठीकेदारी प्रथा खत्म किया जाए। और ई-रिक्शा चालकों के लिए ठहराव पाङा स्थल दिया जाय एवं पानी शौचालय की बवसथा किया जाय।
असंगठित कामगार महासंघ की चुनाव किया गया जिसमें सचिव मोहम्मद चांद अली कोषा अध्यक्ष अख्तर आलम, मंटू , रसीद अंसारी, जावेद आलम, साबुर हुसेन,रासो खांन, फीरोज खांन सकील उद्दीन, छोटे यादव, खुर्शीद आलम सभी कमी के अलावे सैकड़ों ई रिक्शा चालक उपस्थित रहे।
सावित्री गुप्ता जिला अध्यक्ष ई रिक्शा चालक संघ नवादा की अध्यक्षता में तमाम ई रिक्शा चालक सड़क पर एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद किया ।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Apr 06 2023, 14:18