नवादा पुलिस के द्वारा गंभीर कांडों में वांछित /फरार अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार
इसी कड़ी में दिनांक 04.04.23 के मध्य रात्रि में नगर थाना के द्वारा गुप्त सूचना एवं जिला आसूचना इकाई , नवादा के सहयोग से ग्राम खरीदी बिगह से आग्नेयास्त्र के साथ वायरल फोटो में शामिल अपराधी 01. कुंदन यादव उर्फ आर.डी.एक्स. पिता भज्जू यादव 02. राजकुमार उर्फ दारा यादव पिता नरेश यादव दोनों पता गोन्दापुर जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया था।
उनके निशानदेही के आधार पर छापेमारी किया गया , 01. दीपू कुमार पिता संजय विश्वकर्मा पता गोन्दापुर को एक देसी कट्टा के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया गया। 02. कौशल कुमार पिता शंभू यादव पता गोन्दापुर को थ्रनेट एवं एक देसी कट्टा और चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गोन्दापुर से गिरफ्तार किया गया है।
इनके अन्य साथी रोहित कुमार पिता संजय पासवान पता खरीदी बिगहा को गिरफ्तार किया गया है।
घटना में शामिल कुल 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । 03 आग्नेयास्त्र एवं 01 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Apr 05 2023, 21:33