/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति का वार्षिक आमसभा,विस्थापितों के रोजगार के लिए करेगी समिति काम saraikela
चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति का वार्षिक आमसभा,विस्थापितों के रोजगार के लिए करेगी समिति काम

सरायकेला : जिला के चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति का वार्षिक आमसभा नौका विहार में नारायण गोप की अध्यक्षता में हुई। 

आमसभा में सचिव श्यामल मार्डी ने वित्तीय वर्ष 2022 - 2023 का समिति के लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि चांडिल डैम में मत्स्य पालन के लिए बहुत संभावनाएं हैं और आसपास क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए भी अनेक स्थान है। 

विस्थापित परिवार इन क्षेत्रों से भी रोजगार उपलब्ध कर सकते हैं। सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि चांडिल डैम में विस्थापित सदस्य रोजगार के लिए जो भी योजना शुरु करना चाहते हैं वे समिति को आवेदन दें। समिति सभी प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है।

 आम सभा में समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, कोषाध्यक्ष किरण हेंब्रम तथा पुष्पा गोप, सीमा हांसदा, पनसरी माझी, गोम्हा हांसदा, सुनीता हेंब्रम, कार्तिक महतो, पंचानन महतो व देवेन महतो को कार्यकारिणी सदस्य चयन किया गया। समिति के कार्य की देख रेख के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें रसूनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी, चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सरदार, वासुदेव आदित्यदेब, आकलू धीवर, उपेन महतो, बासु घुनिया, सनातन मार्डी व ईश्वर गोप को शामिल किया गया।

झारखंड लोक कलाकार संघ की आम सभा, सभा का किया गया पुनर्गठन


सरायकेला : झारखंड लोक कलाकार संघ का , संघ कार्यालय चापू टोली रांची में संघ की उपाध्यक्ष अनीता उरांव की अध्यक्षता में आम सभा के माध्यम से संघ का पुनर्गठन किया गया। 

जिसमें गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड सरकार से पंजीकृत गुमला, रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, धनबाद, सरायकेला खरसवा, चाईबासा, खूंटी आदि जिला के कुल 58 सांस्कृतिक कला दलों के दल नेता शामिल हुए। 

सर्वप्रथम पिछले तीन साल में किए गए कार्यों की समीक्षा और उपलब्धि को सभी सदस्यों के बीच चर्चा किया गया। फिर सर्वसम्मति से चंद्रदेव सिंह को अध्यक्ष अनीता उरांव को उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय छौ नृत्य कलाकार प्रभात कुमार महतो को संघ का सचिव लक्ष्मीनाथ महतो को कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी समिति में लोहरदगा से लोकनाथ लोहरा खूंटी से लखन गुड़िया रांची से जगरनाथ महतो, शहाबुद्दीन अंसारी, मेघनाथ महतो, मनोज महतो, फुलमनी कुजूर का चयन किया गया। 

सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह प्रेस क्लब रांची में किया जाएगा जिसकी सूचना सार्वजनिक रूप से दी जाएगी।

चालीयामा व धोड़ानेगी में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए विधायक सविता महतो


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा जंगल की तराई में बसे चालीयामा व चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी गांव मे चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन मे मंगलवार को विधायक सविता महतो शामिल हुए। 

इस दौरान विधायक ने हरी मंडप पर माथा टेक क्षेत्र की जनता का मंगल कामना किए।उन्होंने कहा गांव में इस तरह का धार्मिक आयोजन से सुख-शांति बनी रहती है। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, पंचायत अध्यक्ष बसंत सिंह, शरद, उदय महतो एवं कमिटी के सदस्य व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

हजारीबाग:सदर विधायक मनीष जयसवाल ने किया"दस दिवसीय नि:शुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह लोक नृत्य उत्सव 2023"के पोस्टर का किया विमोचन

हजारीबाग:- सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप ,हजारीबाग द्वारा आयोजित *"दस दिवसीय निशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला 2023" के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन स्थानीय विधायक कार्यालय में सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया । 

पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव के संदर्भ में संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंडी एवं भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देशय इस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 के बीच किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 7 अप्रैल को स्थानीय प्रधान कैफेटेरिया ,नजदीक बुढ़वा महादेव मंदिर ,अन्नदा चौक में दोपहर 3 बजे किया जाएगा । 

उपरोक्त कार्यशाला में पांच वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोई भी लड़के या लड़कीयां भाग ले सकती है जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यशाला में हजारीबाग के साथ बाहर आए प्रशिक्षक प्रतिभागियों को नृत्य का प्रशिक्षण देगे। 

कार्यशाला के दौरान 7 अप्रैल से लगातार 15 अप्रैल तक बच्चो को झारखंड के साथ अन्य पड़ोसी राज्यों के नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 16 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में कार्यशाला में तैयार विभिन्न लोक नृत्यों का प्रस्तुती बतौर लोक नृत्य उत्सव के रूप में किया जायेगा। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

वैसे प्रतिभागी जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए है वो सीधा 7 अप्रैल को उद्घाटन समारोह  स्थल प्रधान कैफेटेरिया में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संस्कृतिकर्मी श्री प्रह्लाद सिंह, डॉक्टर भैया असीम,समाजसेवी विशाल वाल्मीकि ,राजकरण पांडे के साथ दीपक कुमार गुप्ता एवं मानसी सिन्हा उपस्थित थे।

मुठभेड़ में शामिल जवानों का हौसला अफजाई करने पहुँचे, डीजीपी, किया मीडिया को संबोधित


चतरा : चतरा-पलामू सीमा पर कल एन्टी नक्सली अभियान में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली।इस सफलता पर इस अभियान में लगे जवानों की हौसला अफजाइ करने लावालौंग के सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मुठभेड़ में शामिल जवानों को संबोधित कर बढ़ाया हौसला। 

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान जब्त हथियार, कारतूस व अन्य नक्सली सामानों को मीडिया के समक्ष किया प्रस्तुत।

उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में लगे टीम ने अपने जान की परवाह किये बिना अभियान में उन नक्सलियों को मार गिराया जो इस क्षेत्र के लोगों का अमन चैन छीन लिया था। उन्होंने उन जवानों को धन्यबाद दिया जो इस अभियान को सफलता पूर्वक पूरा किया।इस दौरान कई आला अधिकारी मौजूद थे.

चतरा -पालमू सीमा पर एंटी नक्सली अभियान में कल पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर आला अधिकारियों ने अभियान टीम को दी बधाई

कल के इस मुठभेड़ में मारे गए 5 कुख्यात नक्सली,थी इन पर 25 लाख तक कि इनाम

पलामू : बीते कल चतरा और पलामू सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 

नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस एवं अभियान में लगे टीम नें कुख्यात नक्सली गौतम पासवान को मारने में सफलता प्राप्त की है।

 साथ हीं इस अभियान के दौरान इसमे 5 लोग एनकाउंटर में मारे गए हैं । जिसमें दो के ऊपर 25-25 लाख का इनाम घोषित था वही 3 पर पांच 5-5 लाख का इनाम घोषित थे। , दो एके-47 दो इंसास राइफल और 2 कंट्री मेड हथियार बरामद किए गए है ।

चतरा मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाने डीजीपी अजय सिंह एवं एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर पहुंचे ।लावालौंग सीआरपीएफ कैंप। आईजी अभियान एवी होमकर समेत अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे । एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी, 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत जिले भर के पुलिस व पारा मिलिट्री फोर्सेस के अधिकारी मौजूद हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का हौसला अफजाई करने के बाद मीडिया को संबोधित करते डीजीपी अजय कुमार सिंह पुलिस की सफलता की बधाई दिए ।

चांडिल गोप कल्याण समिति की बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर हुई विचार विमर्श


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांव पुरियारा में गोप कल्याण समिति चांडिल अनुमंडल ईकाई की बैठक जीवन चंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया।

 साथ ही बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में चांडिल अनुमंडल कोर कमेटी व नीमडीह प्रखंड कमेटी गठन करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर नारायण गोप, सागर गोप, धरमु गोप, दिलीप कुमार गोप, बलराम गोप, पतीश चंद्र गोप, बिष्णु पद गोप, गोपाल गोप आदि उपस्थित थे।

रांची :राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह का आया आधिकारिक बयान सामने, उन्होंने कहा चतरा में मारे गए 5 कुख्यात नक्सली

रांची : चतरा और पलामू सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह का आधिकारिक बयान सामने आया।

उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता मिली है। आज चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस एवं अभियान में लगे टीम नें कुख्यात नक्सली गौतम पासवान को मारने में सफलता प्राप्त की है।

 साथ हीं इस अभियान के दौरान इसमे 5 लोग एनकाउंटर में मारे गए हैं । जिसमें दो के ऊपर 25-25 लाख का इनाम घोषित था वही 3 पर पांच 5-5 लाख का इनाम घोषित थे। , दो एके-47 दो इंसास राइफल और 2 कंट्री मेड हथियार बरामद किए गए है ।

पलामू-चतरा सीमा क्षेत्र मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी गौतम पासवान समेत 5 माओवादी की मौत,3 AK-47 समेत कई हथियार किए गए बरामद


पलामू:- नक्सलवाद के खिलाफ झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पलामू और चतरा जिला के सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। 

खुफिया इनपुट पर सीआरपीएफ, कोबरा, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर संयुक्त ऑपरेपन किया, जिसके दौरान माओवादियों ने भागने के लिए मजबूर अपने बचाव मे् फायरिंग, की जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया ।इस मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी माओवादी गौतम पासवान समेत दस्ते के 5 सदस्य मारे गए। 

घटनास्थल से पुलिस ने 3 AK-47 समेत 5 हथियार बरामद किया है, इसके साथ ही सुरक्षाबलों को कई आपत्तिजनक सामग्री के साथ नक्सली दस्तावेज मिले हैं.। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं साथ ही मारे गए लोगों के शिनाख्त की कार्रवाई चल रही है।

बुंडू: आजसू पार्टी का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ संपन्न

 बुंडू :- बुंडू के राज दरबार होटल में आजसू पार्टी के एक दिवसीय सम्मेलन में आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे।

तमाम आजसू कार्यकर्ता को दिशा निर्देश दिए और पूरे झारखंड प्रदेश में आजसू पार्टी के कई कार्यक्रम होने वाले हैं उसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसने के लिए कहा गया।

तमाड़ विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन किया गया बैठक में नियोजन नीति हो या चूहार विद्रोह के जननायक शहीद रघुनाथ महतो के शहादत दिवस मनाने और ऐसे कई कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा किया गया और तमाड़ विधानसभा के उच्च स्तरीय आजसू पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे पूरे प्रदेश में आजसू के कई कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कई दिशा निर्देश दिए।