/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz राजघाट पुल से आजाद चौक तक नो वेंडर जोन किया जाएगा घोषित Gorakhpur
राजघाट पुल से आजाद चौक तक नो वेंडर जोन किया जाएगा घोषित


गोरखपुर। नगर निगम परीक्षेत्र को ठेला खोमचा मुक्त बनाने के बारी-बारी से नो वेंडर जोन घोषित किया जाएगा जिन रोडो को नो वेंडर जोन घोषित कर दिया गया है पुनः उन रोड़ पर अवैध तरीके से लगने वाले ठेला खोमचा वालो पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आज नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए की राजघाट पुल से आजाद चौक तक सड़क के दोनों तरफ कोई भी ठेला खोमचा नहीं लगेगा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पीछे बनाए गए दुकानों में स्थाई तौर पर 280 वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा जिससे रोड पर जाम की समस्या से निजात मिल सके आमतौर पर रोड पर जाम की समस्या ठेला खोमचा से ही होता है नगर आयुक्त ने कहा कि जिन ठेला खोमचा वालो दुकानों में शिफ्ट किया जायेगा उनको बार कोट उपलब्ध करवाया जायेगा ।

जिससे समय समय पर जांच किया जाएगा जांच के दौरान कोई अवैध तरीके से दुकान लगाए हुए पाया जायेगा तो उनके खिलाप कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला डूडा पीओ विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर सेंट एंड्रयूज कॉलेज में विरोध प्रदर्शन*


गोरखपुर- नेशनल मुवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन और अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर आज़ पूरे देश और प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारियों ने अपने- अपने कार्यस्थल पर बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया।

आज़ सेंट एंड्रयूज कालेज़ के शिक्षकों ने 1 अप्रैल 2005 को लागू एनपीएस योजना का हाथ पर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए प्रतीकात्मक विरोध किया और पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूती देकर अपने नैतिक कर्त्तव्यों का निर्वहन किया।

डॉ सुशील कुमार राय ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विरोध प्रदर्शन में सेंट एंड्रयूज कालेज, गोरखपुर के शिक्षकों में डा रवींद्र कुमार, डा सुशील कुमार राय, डा नवीन श्रीवास्तव, डा पी एन सिंह, डा अरविंद सिंह, डा (श्रीमती) शीबा हिमानी शर्मा, डा (श्रीमती) सीमा शेखर, डा (श्रीमती) ई सी दास और डा (श्रीमती) अर्चना श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

*एबीवीपी ने दिया समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ धरना*


गोरखपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोरखपुर विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्ति में हो रही समस्याओं को लेकर समाज कल्याण अधिकारी के विरुद्ध धरना दिया गया। जिसमें मांग की गई कि छात्रों को अति शीघ्र उनके मेधा शक्ति के पारितोषिक के रूप में छात्रवृत्ति प्राप्त हो और किसी विशेष वर्ग के लिए नहीं अपितु सभी वर्गों के लिए अगले वित्त वर्ष में भुगतान होना चाहिए।

इस अवसर पर गोरखपुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री आकाश जी ने कहा कि "छात्रवृत्ति सभी बच्चों का अधिकार है, इसको लेकर के निरंतर अनियमितता सामने आ रही है। इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर विरोध अत्यंत आवश्यक है। गोरखपुर विभाग के सभी जिलों के छात्रों के सहभागिता इस धरना प्रदर्शन सुनिश्चित हुई, जिससे समाज कल्याण अधिकारी को परिचित कराया गया की यह अनियमितता सभी की मुख्य समस्या बन चुकी है।"

इस अवसर पर प्रांत विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह, प्रांत सह-मंत्री मयंक राय एवं गोरखपुर विभाग संयोजक चंदन, रंजीत सिंह,शुभम दूबे सहित प्रांत एवं महानगर के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

*बारह विभागों के सहयोग से संचारी रोगों पर होगा नियंत्रण, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का सभी ब्लॉक और शहरी क्षेत्र से आगाज*


गोरखपुर- इंसेफेलाइटिस, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी, कोविड, स्क्रबटाइफस, इंफ्लुएंजा और लेप्टोस्पाईरोसिस जैसे संचारी रोगों और जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जिले में बारह विभाग सम्मिलित प्रयास करेंगे । इसी उद्देश्य से सभी ब्लॉक क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शनिवार को शुभारम्भ किया गया । जिले के कैम्पियरगंज ब्लॉक के शिवपुर करमहवां स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने स्कूली बच्चों की रैली और जनजागरूकता से जुड़ी एलईडी वैन को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया । वहां संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ साथ स्कूल चलो अभियान का भी उद्घाटन किया गया ।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी विभागों से अपील की कि संचारी रोगों के दृष्टीकोण से उच्च जोखिम वाले गांव में सामूहिक तौर पर अभियान चलाया जाए । सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाया जाए। इससे पहले स्कूली बच्चों, शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्बोधन को भी सुना । शुभारम्भ कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के जनजागरूकता स्टॉल का निरीक्षण भी किया । उनके हाथों से लेप्रोसी मरीजों को सेल्फ केयर किट, टीबी मरीजों को दवा और फाइलेरिया के मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट भी दिलवाया गया ।

नोडल विभाग के मुखिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एक माह के अभियान में स्वास्थ्य विभाग के स्तर से जनजागरूता, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, संचारी रोगों व दिमागी बुखार के रोगियों की निगरानी, अधिक मच्छर घनत्व वाले इलाकों में अन्तर्विभागीय सहयोग से मच्छर नियंत्रण गतिविधियों का आयोजन, लक्षणयुक्त मरीजों के जांच, रोगियों के परिवहन, अन्य विभागों के सहयोग से वाहक नियंत्रण गतिविधियां और नोडल विभाग की सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नालियों की साफ सफाई, जलजमाव का निस्तारण, जनसहयोग से झाड़ियों की कटाई, उथले हैण्डपम्प का चिन्हीकरण, हैण्डपम्प व प्लेटफार्म की मरम्मत, फागिंग व छिड़काव, तालाबों को अपशिष्ट व प्रदूषण से मुक्त कराना, दिमागी बुखार के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार, मौसमी रोगों खासतौर से हीट वेब के सम्बन्ध में जागरूकता, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों को दवा उपलब्ध कराना, पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर मच्छरों की दृष्टि से उच्च घनत्व वाले इलाकों में मच्छर नियंत्रण गतिविधियां आयोजित होंगी । नगर विकास विभाग द्वारा इन्हीं गतिविधियों के अलावा खुली नालियों को ढंकने की व्यवस्था और मच्छरजनित बीमारियों के लिए स्थितियां पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी करनी है ।

डॉ दूबे ने बताया कि शिक्षा विभाग को शासन स्तर से स्कूल में बच्चों को दिमागी बुखार एवं वेक्टर जनित रोगों, जलजनित रोगों तथा गर्मी व लू से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में जागरूकता अभियान चलाना है । स्कूलों में निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना है। साथ ही क्लोरिनेशन, डेमो, पेयजल को उबालने, हैंडवॉशिंग और शौचालय के प्रयोग के बारे में बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक करना है । आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान कर उपचार हेतु संदर्भन करना है और साथ ही लोगों के बीच जनजागरूकता फैलानी है ।

सीएमओ ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा आवासीय क्षेत्रों के आसपास चूहा और छछूंदर को नियंत्रित करने के उपाय करने है । पशुपालन विभाग जानवरों के पालन स्थल को स्वच्छ करने और आबादी वाले स्थानों से सुकरबाड़ों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करेगा । स्वच्छ भारत मिशन के तहत उच्च रोग भार वाले गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराया जाएगा । सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अपने अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम होंगे । दिमागी बुखार से दिव्यांग मरीजों की मदद की जिम्मेदारी दिव्यांग कल्याण विभाग को दी गयी है । इस अभियान में स्वयंसेवी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पाथ और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) स्थानीय स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके सिंह, एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, सीएचसी के अधीक्षक डॉ भगवान प्रसाद, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे और वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह ने भी अभियान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ मुनेन्द्र, यूनिसेफ संस्था के डीएमसी डॉ हसन फहीम ,पाथ संस्था के प्रतिनिधि अभिनय कुशवाहा और स्वास्थ्य विभाग से नवीन गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया ।

समुदाय के लिए सात संदेश

• बच्चे को नौ से बारह माह के बीच मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका और 16 से 24 माह के बीच दूसरा टीका अवश्य लगवाएं

• घरों के आसपास साफ सफाई रखें

• मच्छर से बचने के लिए पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहने

• स्वच्छ पानी ही पिएं

• आसपास जलजमाव न होने दें

• कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व अस्पताल में दिखा कर प्राप्त सलाह के अनुसार देखभाल करें

• व्यक्तिगत साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

17 अप्रैल से घर घर दस्तक

सीएमओ ने बताया कि 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक पखवाड़े का आयोजन होगा जिसमें आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आपसी समन्वय से कार्य करेंगी। आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), टीबी संभावित मरीजों, कुपोषित बच्चों और मच्छरों के अधिक घनत्व वाले घरों को सूचीबद्ध करेंगी । सूची के आधार पर ही मरीजों की जांच कर उपचार होगा और मच्छरों के नियंत्रण के उपाय भी किये जाएंगे । संभावित क्षय रोगियों और 15 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के घरों में स्टिकर भी लगाए जाएंगे।

*रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या पहुंचे परिषद के अध्यक्ष*

गोरखपुर। कल रामनवमी के पावन अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव पुरानी पेंशन बहाली की कामना लेकर अयोध्या पहुंचे, वहां उन्होंने पेंशन बहाली के लिए सरयू में 05 डुबकी लगाकर रामलाला और अयोध्या के कोतवाल हनुमान जी का दर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु मां सरयू , मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा।

श्री रुपेश ने बताया यह विगत दिनों हमने बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके यज्ञ भगवान से भी पेंशन बहाली का प्रार्थना किया था, और आज हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है, इस अवसर पर भगवान की शरण में आकर उनसे प्रार्थना किया हूं अब मर्यादा पुरुषोत्तम ही सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे सरकार कर्मचारियों से बुढ़ापे का निवाला पुरानी पेंशन उन्हें वापस कर दे।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से गतिरोध नहीं चाहते हैं इसलिए मंदिर मंदिर भटक रहे हैं कि सरकार हमारे बुढ़ापे की रोटी हमे दे दे अगर इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो हम सड़क पर उतरकर संघर्ष भी करने को तैयार हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कर्मचारी नेता बंटी श्रीवास्तव भी साथ रहे।

*स्वच्छता मशाल मार्च को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

गोरखपुर।शासन के निर्देश पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम, परिसर सें स्वच्छता मशाल मार्च को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया स्वच्छता मशाल मार्च महिलाओें द्वारा गान्धी प्रतिमा होते हुए गोलघर चौराहेे सें होकर शास्त्रीचौक मार्ग होकर महानगर के प्रमुख व्यवसायिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर मार्च निकाला गया। 

स्वच्छता मशाल मार्च के द्वारा जीरो वेस्ट के लिए जनजागरूक किया गया। शासन की मंशा के अनुसार स्वच्छता मशाल मार्च के द्वारा लोगो को जीरो वेस्ट के लिए जागरूक करना है, ताकि लोग अनावश्यक कूडा न निकाले और कम से कम कूडा निकालने की स्थिति में कूडे का समुचित निस्तारण हो सकेगा। उक्त कार्यक्रम 3 आर (रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकिल) के सिद्वान्त को बल देने हेतु जागरूक करना है। स्वच्छता मशाल मार्च में लगभग 120 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार सभी वार्डो में भी स्वच्छता मशाल रैली का आयोजन किया गया। 

स्वच्छता मशाल रैली में संयुक्त नगर आयुक्त शाश्वत त्रिपुरारी, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी एसबीएम डा0 मणिभूषण तिवारी, परियोजना अधिकारी विकास सिंह एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*महाप्रबंधक जलकल को भावभीनी दी गई विदाई*

गोरखपुर।नगर निगम गोरखपुर के जलकल विभाग के महाप्रबंधक जलकल रमेश चंद्र रघुवंशी आज शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए सेवानिवृत्ति उपरांत महाप्रबंधक जलकल को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा स्मृत चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम मे अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, समस्त अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता निर्माण एवं जलकर उपस्थित थे नगर आयुक्त गौरव सिंह सभरवाल ने बताया कि महाप्रबंधक के कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा जैसे महाप्रबंधक ने अपने कार्यकाल को कुशलता पूर्वक बिना किसी भेदभाव के संपन्न कार्यकाल को किया उसी तरह उनसे सीख लेकर अन्य कर्मचारियों को भी अपने कार्यकाल को बेदाग निर्वहन करते हुए पूर्ण करना चाहिए।

*परामर्श के जरिये परिवार नियोजन की राह दिखा रहीं रीना*

गोरखपुर। परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में परामर्श की अहम भूमिका होती है । अगर परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वाइस की सही समय से सम्पूर्ण जानकारी मिल जाए तो लाभार्थी मनपसंद साधन का चुनाव कर नियोजित परिवार रख सकता है । जिले के पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की परिवार नियोजन परामर्शदाता रीना इस दिशा में अहम भूमिका का निर्वहन कर रही हैं । उन्होंने कोविड काल में भी परिवार नियोजन सेवाओं को लेकर बेहतर परामर्श दिया जिसका नतीजा रहा कि उन्हें हाल ही में मंडल स्तर पर सम्मानित किया गया है । रीना लाभार्थी के साथ-साथ परिवार में निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाने वालों की भी काउंसलिंग करती हैं ।

वर्ष 2020-21 और 2021-22 में परिवार नियोजन की परामर्शदाता के तौर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए रीना को एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा ने सम्मानित किया है । वह जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में से सबसे अच्छी परामर्शदाता के तौर पर चुनी गयी हैं । वर्ष 2019-20 में भी वह मंडल स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं।

गोरखपुर शहर के सूर्य बिहार कॉलोनी की निवासी रीना (34) ने वर्ष 2011 में परिवार नियोजन परामर्शदाता के तौर पर योगदान देना शुरू किया । वह बताती हैं कि शुरू में लोगों को प्रेरित करने में काफी बाधाएं आती थीं। खासतौर पर सास के स्तर से दंपति को सहयोग नहीं मिलता था। एक परामर्शदाता के तौर पर पहले बाधाओं की पहचान की और फिर उनका सामना करना शुरू किया । जो दंपति सास के मना करने के कारण परिवार नियोजन का साधन नहीं ले पाते थे उनकी सास को भी परामर्श के लिए बुलाया। उन्हें समझाया कि पहले परिवार नियोजन का साधन न होने के कारण मातृ मृत्यु ज्यादा होती थी। इन साधनों से न केवल परिवार सुखी होता है बल्कि मातृ शिशु मृत्यु दर पर भी कम हो जाती है । आवश्यकतानुसार दंपति और सास को अलग-अलग बैठा कर कॉउंसलिंग की गयी।

ब्लॉक की 30 वर्षीय लाभार्थी महिला ने बताया कि तीन बच्चों के बाद परिवार नियोजन के लिए उन्होंने अस्थायी साधन आईयूसीडी का चुनाव किया, लेकिन उससे भी उन्हें कुछ दिक्कतें होने लगीं।उन्होंने परामर्शदाता रीना से मुलाकात कर अपनी पूरी समस्या बताई । रीना ने उन्हें समझाया कि परिवार पूरा होने के बाद आईयूसीडी का एक अच्छा विकल्प नसबंदी ही है। रीना की सलाह पर उन्होंने पिपराईच सीएचसी से वर्ष 2023 में अपनी नसबंदी करवा ली । नसबंदी के लिए पूरे परिवार को रीना ने ही अपने परामर्श के जरिये तैयार किया।  

कोविड काल की चुनौतियों के बारे में वह बताती हैं कि लॉकडाउन के समय बड़ी संख्या में त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थियों के फोन आए । खासतौर से जिनके तीन माह पूरे हो गये थे। ऐसे लाभार्थियों के पास आशा की मदद से कंडोम, माला एन और साप्ताहिक गोली छाया पहुंचाई गई । बीच में कोविड ड्यूटी भी लग गई लेकिन टेलीफोनिक परामर्श जारी रहा। आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों से फोन से बात करा दिया करती थीं। अगर लाभार्थी की समस्या को सुन कर परामर्श दिया जाए और आवश्यकतानुसार चिकित्सक से भी उन्हें जानकारी दिलवाई जाए तो वह साधनों के प्रति गंभीर रहते हैं ।

रीना बताती हैं कि कई लाभार्थी गोपनीय तरीके से त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन का चुनाव करते हैं। परामर्श के दौरान और बाद भी उनकी गोपनीयता बना कर रखी जाती है । इस वैश्वासिक सम्बन्ध का भी कार्य में काफी फायदा मिलता है।

उन्होंने बताया कि अधीक्षक डॉ मणि शेखर, डॉ स्वाति त्रिपाठी, बीपीएम प्रशांत गोबिंद राव, बीसीपीएम विमलेश त्रिपाठी, यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ से उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में मदद और मार्गदर्शन मिलता है । ब्लॉक को मिली उपलब्धि में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है और मंडल स्तर पर मिला सम्मान पूरे सीएचसी का सम्मान है।

अच्छे प्रदर्शन पर हुआ चुनाव

मंडलीय फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र ने बताया कि रीना की मदद से वर्ष 2020-21 में पांच पुरुष नसबंदी, 451 महिला नसबंदी, 48 आईयूसीडी, 311 पीपीआईयूसीडी व पीएआईयूसीडी, 226 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, 4902 ओरल पिल्स, 28303 कंडोम, 947 छाया, 460 इमर्जेंसी पिल्स और 687 प्रेग्नेंसी किट की सेवा दिलाई गई। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में छह पुरुष नसबंदी, 320 महिला नसबंदी, 110 आईयूसीडी, 508 पीपीआईयूसीडी व पीएआईयूसीडी, 697 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, 8247 ओरल पिल्स, 55242 कंडोम, 2547 छाया, 830 इमर्जेंसी पिल्स और 1868 प्रेग्नेंसी किट की सुविधा लाभार्थियों तक पहुंचाई गई।

सभी साधनों की उपलब्धता है

सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे और एसीएमओ आरसीएच डॉ नंद कुमार के दिशा निर्देशन में परिवार नियोजन कार्यक्रमों का कुशल संचालन पिपराईच सीएचसी से हो रहा है । यहां से परिवार नियोजन के सभी सेवाओं को दिया जा रहा है। परामर्शदाता का सम्मान पूरे ब्लॉक का सम्मान है।

छात्रनेता आदित्य शुक्ल ने छात्रों की समस्याओं को लेकर किया कुलपति आवास का किया घेराव

गोरखपुर। बीएससी तृतीय वर्ष के 50 से अधिक छात्रों को वार्षिक परीक्षा में फेल कर दिया गया, पुनः बैक पेपर देने के बाद भी उन्हें पास नहीं किया गया। शुक्रवार को छात्र विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर एकत्रित होने लगे छात्रनेता आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्य द्वार से नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास पर जा पहुंचे, 50 से अधिक छात्रों ने कुलपति के आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। घंटो चले प्रदर्शन के बाद मुख्य नियंता प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने ज्ञापन लेकर छात्रों को आश्वस्त किया, तब जाकर छात्र वहां से हटे।

 

छात्रनेता आदित्य शुक्ला ने कहा यह छात्र भाटपार रानी से चलकर के यहां आए हैं यह पहली बार नहीं आए हैं लगातार आ रहे हैं विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा था अतः आज जब कुलपति के आवास का घेराव किया गया तब हमारी मांगों को सुना गया और हमें आश्वस्त किया गया कि पुनः कपियों का निरीक्षण दूसरे शिक्षकों से कराया जाएगा। इस आश्वासन पर हम सभी ने यह धरना समाप्त किया, अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में हम बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

 

इस मौके पर अनामिका तिवारी, निशा राजभर, नेहा मिश्रा, शिवम् कुमार, आकाश मिश्रा, सुमित यादव, कुलदीप कुमार, ऋषभ सिंह, अतुल ओझा, रुपेश यादव, रामप्रीत राजभर, अखिलेश चौधरी, शिवम यादव, राज भट्ट आदि मौजूद रहें।

नव नियुक्त भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय के प्रथम आगमन पर जगह-जगह स्वागत

गोरखपुर। नव नियुक्त भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजनानन्द राय का गोरखपुर जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही सीहापार हाल्ट में भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

बतादें की क्षेत्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिये हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जनपद की सीमा पर ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ चिलचिलाती धूप में अपने नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिये डटे रहे।

 सीमा पर प्रवेश करते ही क्षेत्रीय अध्यक्ष का शंखध्वनि के साथ पुष्प वर्षा करते हुए फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ बुके के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। नरेन्द्र मोदी योगी आदित्यनाथ जिन्दाबाद, भाजपा जिन्दाबाद, गोरक्षनगरी में स्वागत है स्वागत है स्वागत है के गगन भेदी नारे चारों तरफ गूंज रहे थे।स्वागत सीहापार, सहजनवा आगे कलेसर जीरो पॉइंट होते हुए महानगर में पहुंची नौसढ़ चौराहे पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामन्त्री विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, पूर्व विधायक जी एम सिंह, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख शिवा जी चन्द, चेयरमैन गुलाबर्ध्वज सिंह, डॉ० सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजितांशु सिंह, शिवसागर तिवारी, नित्यानंद मिश्रा, छोटेलाल मौर्य, शेषमणि त्रिपाठी, हरिकेश राम त्रिपाठी, ब्रह्मानन्द शुक्ल, सबल सिंह पालीवाल, डॉ आरडी सिंह, राम उजागिर शुक्ल, संजय सिंह, कमलेश पटेल, स्वतन्त्र सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, के एम मझवार, इंद्रकुमार निगम, शिवचरन प्रसाद रहे। 

 इसके अलावा रवि सिंह सोलंकी,चन्दन त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, कृष्णपाल सिंह, चंचला शुक्ला, मंजू सिंह, बीना उपाध्याय, राजाराम कन्नौजिया,विनय कुमार सिंह, विकास सिंह, अवनीश दत्त पाण्डेय, प्रफुल्ल पाण्डेय, संजय शुक्ला, के बी सिंह, हरिनारायण सिंह, अनिल कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, रत्नेश पाण्डेय, नरेंद्र शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह पालीवाल, उमाशंकर निषाद,धर्मराज निषाद, नवनीत राय,रविन्द्र तिवारी, प्रभाकर दुबे,आदि लोग रहे।