मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी अव्वल अंक लाकर मारी बाजी
![]()
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र के करमौनी बाजार के ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर बाजी मारी है। इसको लेकर करमौनी बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर बाजार वासियों में कई तरह के सवाल भी उत्पन्न हो रहे हैं।
करमौनी बाजार में किराए के मकान में रहकर मुंशीचक गांव के राकेश प्रसाद सिन्हा के पुत्री साक्षी सिन्हा मैट्रिक के परीक्षा में 444 अंक लाकर घोंघवा स्थित रामसहाय उच्च विद्यालय का नाम रौशन की है। साक्षी काफी मेहनती छात्रा बचपन से ही रही है। साक्षी के माता पिता बच्चों के प्रति काफी कर्तव्यनिष्ठ हैं। वही साक्षी कहती है कि करमौनी स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर का अहम योगदान रहा है।
इसमें कोचिंग सेंटर का कोचिंग के शिक्षक विवेक सर, महेंद्र सर, सुनील अग्रवाल, सुनील सोनी सहित अन्य शिक्षकों का अहम योगदान बताई है। वही इस कोचिंग में बच्चों को कुछ इस प्रकार रहा मैट्रिक का रिजल्ट मुनेश कुमार 418 अंक, दीपक कुमार 413, प्रिया कुमारी 405, अंजली कुमारी 388, रूपा कुमारी 348, खुशनुद खान 342, मनखुश एवं जुन्नी प्रवीण 324, मुस्कान 321, बादशाह खान 307, रौनक परवीन 305 अंक लाकर अपने माता-पिता एवं कोचिंग संचालकों का भी नाम रौशन किया है। वहीं, प्रिया गणित के विषय में 96 अंक लाकर ग्रामीण एवम प्रखंड क्षेत्र के छात्रों को उत्साहित भी किया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।



गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
गया। गया जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां आंती थाना क्षेत्र में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के पश्चात अपराधियों ने शव को खेत में फेंका और फरार हो गए. धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद किया है, लेकिन शिनाख्त करने में पुलिस अब तक विफल है. शनिवार की सुबह को आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा. एक महिला और एक बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ था.
गया/डोभी। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान शुक्रवार की शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसको लेकर डोभी प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी।
गया/डोभी। रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को डोभी नगर के स्थानीय बाजार डोभी में जुलूस निकाला गया। डोभी ठाकुरबाड़ी से जुलूस का शुरुआत किया गया। भगवान राम, भैया लक्ष्मण और हनुमान जी के मनोरम छवि की प्रस्तुति की गई। रामलीला मंडली के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रणवीर सेना के सक्रिय सदस्य रहे और 22 वर्षो से फरार इनामी वारंटी नीलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टा मार गिरोह के चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है.
Apr 01 2023, 23:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.1k