गया में मंदिर और विद्यालय के सड़क किनारे असामाजिक तत्वों ने रखे 7 बम, दो तेज आवाज के साथ ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
गया। गया में एक विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में सात बम मिलने की खबर है. बम मिलने की बात फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत व्याप्त हो गया है. असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की नीयत से ऐसा किया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत एक विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में सड़क किनारे से कई बम मिला है. इमामगंज थाना के परसेवा गांव से ये बम मिलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की नीयत से विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द सड़क किनारे जिंदा बम को रखा गया था. सुतली से लिपटा बम आधा-आधा किलोग्राम का बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बम मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद इमामगंज थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची है और छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि दो बम विस्फोट भी हुए हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने में जुट गई है.
ग्रामीण रोहित कुमार ने बताया कि बीती देर रात को करीब 2 से 3 बजे दो तेेज धमाके हुए थे, जिससे दहशत फैल गई थी. सुबह में देखा गया तो कई स्थान पर बम मिले. विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में बम देखे गए. वहीं एक घर पर भी बम फेंका गया. कुल 7 बम मिलने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं दो बम का विस्फोट भी हुआ है.
रामनवमी पर्व को लेकर जहां पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है. वहीं, इस तरह की घटना ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल इस तरह की घटना के पीछे कौन-कौन लोग हैं उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अपनी ओर से पूरी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार सुतली लपेटा बम देखा गया है, जो करीब आधा आधा किलोग्राम का बताया जाता है. दो बम का विस्फोट होना बताया जा रहा है. हालांकि किसी व्यक्ति को इससे क्षति नहीं पहुंची है. माना जा रहा है कि रात्रि में बम को रख दिया गया था. असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की मंशा से इस तरह की घटना किए जाने की बात सामने आ रही है.
इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द सड़क किनारे से बम मिले हैं. सुतली लपेटा बम मिला है, जिसमें अंदर से विस्फोटक भरा हुआ है. ऐसे कुुछ बम बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस घटना के पीछे रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.


गया। गया में एक विद्यालय और मंदिर के इर्द-गिर्द में सात बम मिलने की खबर है. बम मिलने की बात फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत व्याप्त हो गया है. असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने की नीयत से ऐसा किया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई।
गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही से मुलाकात कर कर छात्र हित में 15 सूत्री मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा।
गया। गया शहर के नगर प्रखंड के घुठिया पंचायत के साधुचक छठ घाट का बीडीओं बलवंत कुमार पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। घुठिया पंचायत के मुखिया रीना कुमारी के पहल से 15वें वित्त योजना के तहत साधुचक गांव में 11 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया है जिसका बीडीओं ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

गया। शहर के वार्ड नंबर 19 के आदर्श कॉलनी मोहल्ले के बारी रोड स्थित सरकारी कारपोरेशन के नाली को तोड़कर मकान का अवैध निर्माण किया जा रह है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत के बाद निगम के उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद जांच करने पहुंचे थे।

Mar 28 2023, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k