मृतक के परिजनों से मिल प्रणव ने दिया मदद करने का आश्वासन, कहा- बच्चों को शिक्षित करना मेरा फ़र्ज़
जहानाबाद --अरवल जिले के कुर्था प्रखंड नगर पंचायत के बाजार निवासी शिपु कुमार चंद्रवंशी के अचानक निधन हो गया था। मृतक के परिजनों से प्रणव कुमार चंद्रवंशी तथा अन्य उनके टीम के सदस्य परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की ,एवं दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने स्तर से खाद्य पदार्थ एवं भोजसामग्री तथा आर्थिक सहायता से भी मदद किया।
उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि स्व शिपु के 3तीनो असहाय बच्चों को आजीवन अपने स्तर से पढ़ाई लिखाई का खर्च का बंदोबस्त एवं व्यवस्था करेंगे । उन्होंने अपने कर्तव्य निर्माण का पालन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं संयम से काम लेने की अपील की।
इस अवसर पर कौशल चंद्रवंशी , गिरजेश चंद्रवंशी ,सौरभ चंद्रवंशी ,मुकेश चंद्रवंशी ,रोशन चंद्रवंशी, लल्लू चंद्रवंशी ,सुमन चंद्रवंशी सतीश चंद्रवंशी अरुण चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी ,अजय चंद्रवंशी, मिथिलेश चंद्रवंशी एवं पूर्व सरपंच लक्ष्मी राम सरपंच ,अरुण प्रसाद एवं पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, कोचिंग स॑चालक लक्षुमण सर उपस्थित रहे।
यहां यह बता दें कि प्रणव कुमार सुपर थर्टी के व्यवस्थापक एवं आनंद सुपर थर्टी के ऑर्गेनाइजर है,जो हर सुख दुख की घड़ी में गरीबों की मदद करते रहते हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 26 2023, 21:03