/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से 30 मार्च तक हो रहा है स्वच्छोत्सव 2023 का आयोजन Jamshedpur
अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से 30 मार्च तक हो रहा है स्वच्छोत्सव 2023 का आयोजन

रामगढ़: राज्य शहरी विकास अभिकरण, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से 30 मार्च 2023 तक स्वच्छोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि जिस प्रकार से महिलाएं अपने घर को स्वच्छ रखती हैं उसी तरह उनकी सहभागिता आसपास के अन्य क्षेत्रों को भी स्वच्छ बनाने में सुनिश्चित करना है।

अभियान के सफल आयोजन के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा विभिन्न बैठकों के माध्यम से अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी सुमित कुमार महतो को अभियान के तहत हो रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी ने विशेष रूप से रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके लिए नगर परिषद, रामगढ़ की टीम के द्वारा नियमित रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को स्वच्छोत्सव 2023 को सफल बनाने में उनके योगदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही अभियान के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को मिलने वाले पुरस्कार के प्रति भी जानकारी दी जा रही है।

क्या है महिला आइकन अग्रणी स्वच्छता(WINS) पुरस्कार 2023

स्वच्छोत्सव 2023 के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को महिला आइकन अग्रणी स्वच्छता(WINS) पुरस्कार 2023 से नवाजा जाएगा। महिला आइकन अग्रणी स्वच्छता (WINS) पुरस्कार 2023 का उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले संगठनों और व्यक्तियों को पहचानना और सम्मानित करना है जो विभिन्न पहलुओं के माध्यम से सरकारी स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं

स्वच्छ उत्सव 2023 के तहत कौन कर सकते हैं आवेदन

व्यक्तिगत महिला उद्यमी और परिवर्तन एजेंट

स्वयं सहायता समूह

सूक्ष्म उद्यम

स्टार्टअप

गैर सरकारी संगठन

10 विषयगत क्षेत्र

सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचालयों का प्रबंधन

सेप्टिक टैंक सफाई सेवाएं

ट्रीटमेंट सुविधाएं यूजड वाटर / सेप्टेज़ नगरपालिका अपशिष्ट संग्रह और परिवहन

एम०आर०एफ० ऑपरेशन

वेस्ट टू वेल्थ प्रोडक्ट्स

ट्रीटमेंट सुविधाएं- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन

प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण

प्रौद्योगिकी और नवाचार

अन्य (निर्दिष्ट किया जाना है)

विन्स अवार्ड्स 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया

चरण 1: नागरिक आवेदन

राज्य और निकाय अपनी वेबसाइट, पोर्टल और सोशल मीडिया के माध्यम से WINS पुरस्कार 2023 के विवरण को प्रचारित करेंगे। नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएगी। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आवेदन प्रारूप प्रदान किया गया है।

आचरण 2: शहर मूल्यांकन चरण

निकाय प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेंगे और स्वच्छतम पोर्टल के माध्यम से राज्य में 5 आवेदकों को नामित करेंगे। निकाय अपने नामांकित व्यक्तियों को विजेता के रूप में सम्मानित कर सकते हैं।

चरण 3: राज्य नामांकन

निकायवार नामांकनों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में 3 प्रविष्टियों को राज्य द्वारा आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को नामित किया जाएगा। राज्य नामितों को विजेता के रूप में सम्मानित कर सकते हैं।

चरण 4: आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय मूल्यांकन

राज्य नामांकन का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर उनकी नवीनता, प्रभाव, विशिष्टता, स्थिरता और प्रतिकृति पर किया जाएगा। पुरस्कार समारोह के विवरण जल्द ही घोषित किए जाएंगे ।।

चरण 5: पुरस्कार समारोह

शहर, राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह- 5 जून के आसपास (विश्व पर्यावरण दिवस) किया जायेगा।

जमशेदपुर निवासी माधुरी के फैन पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित की माता जी के निधन पर शोक ब्यक्त किया

जमशेदपुर मे सीने तारीका माधुरी दीक्षित के फैन के नाम से प्रसिद्ध पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के माता जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।सुन्दरनगर स्थित चेसायर होम मे इस बाबत एक शोक सभा का आयोजन किया गया था.

बता दें विगत दिनों माधुरी दीक्षित की माताजी स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित का देहांत हो गया था, और जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार न केवल माधुरी दीक्षित के फैन हैं बल्कि उनके कलाईयों पर माधुरी ने राखी बाँधी थी, जिस लहजे से पप्पू सरदार माधुरी के भाई भी हुए, और इस भाई और बेटे के फ़र्ज को निभाते हुए उन्होंने अपने परिवार के सदस्य के देहांत होने गहन शोक जताया, इस दौरान सुन्दरनगर स्थित चेसायर होम मे स्पेशल बच्चे, ग्रामीण महिलाएं, थर्ड जेंडर, समेत कई लोगों ने मिलकर यहाँ स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सभी ने इस दौरान नम आखों श्रद्धांजलि दी. चेसायर होम की प्रबंध संचालिका सिस्टर डीसी ने कहा की इस चेसायर होम मे पप्पू सरदार द्वारा माधुरी दीक्षित के नाम पर अलग अलग आयोजन करते हैं और इससे बच्चों को खुशी मिलती हैं, आज इस दुख की घड़ी मे यहाँ के सभी बच्चे भी दुखी हैं, वैसे आपको बता दें की इस चेसायर होम मे वर्ष 2002 मे पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित के नाम पर माधुरी बाग की स्थापना की थी और आज स्वर्गीय स्नेहलता दीक्षित के श्रद्धांजलि सभा मे उसी बाग से फूल लाये गए हैं, और उसी का इस्तेमाल श्रद्धांजलि मे किया गया हैं, वहीँ पप्पू सरदार ने भी नम आखों से स्वर्गीय दीक्षित को याद करते हुए उनके आत्मा के शांति की कामना प्रभु से की.

जमशेदपुर: 50 लाख की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

जमशेदपुर: पुलिस ने एक बार फिर अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोपोडेरा निवासी पिंटू प्रसाद, एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी आकाश महतो और बारीडीह निवासी योगेंद्र यादव शामिल है. हालांकि, मुख्य विक्रेता गोविंदा कैवर्ता और गौतम कैवर्ता पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. 

पुलिस दोनो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कुल 5541 लीटर शराब ( 9512 बोतल) बरामद की है जिसका अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

पिंटू के पकड़ाने के बाद हुआ खुलासा

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परसुडीह सोपोडेरा निवासी पिंटू प्रसाद अपने ससुराल में रहकर अवैध शराब बेच रहा है. 21 मार्च को पुलिस ने उसके ससुराल में छापेमारी की. 

पुलिस ने पिंटू के ससुराल में सीढ़ी के नीचे छुपाकर रखे 10 पेटी शराब बरामद किया. पूछताछ में पिंटू ने बताया कि वह सरायकेला खरसावां जिले के गम्हारिया थाना अंतर्गत कमलपुर निवासी गोविंदा और गौतम के पास से शराब खरीदकर लाता है. 

पुलिस ने गोविंदा के गोदाम में छापेमारी की जहां से दो मिनी ट्रक में लदे शराब को बरामद किया गया. मौके से दो ट्रक चालक आकाश और योगेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा दो कार भी जब्त की गई है।

 मौके से कुल 621 पेटी जिसमे कुल 9512 बोतल शराब, 6,500 पीस ढक्कन, 1350 खाली बोतल और विभिन्न कंपनी के स्टीकर बरामद किए गए।

जमशेदपुर:गोलमुरी स्थित एक्सचेंज ऑफिस परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का किया गया आयोजन।

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एक्सचेंज ऑफिस परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है ।वैसे इस रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर के उपायुक्त विजया जाधव ने की।

वही इस मौके पर उपायुक्त ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ अब सब कुछ बदल गया है, जरूरत है बदले हुए समय के साथ हमें आगे रहने की तब हमें रोजगार मिल सकती है स्किल डेवलपमेंट पर भी उपायुक्त ने युवाओं को सुझाव दिया।

वैसे इस रोजगार मेला में टाटा मोटर सहित आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज के दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां और दूसरे राज्य की भी कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है कंप्यूटर की कंपनी भी इस रोजगार मेला में शामिल है।

जमशेदपुर में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया


 जमशेदपुर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है इसी के उपलक्ष पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा जमशेदपुर में भव्य नववर्ष शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में सनातनी लोग भगवा झंडा लिए जय श्री राम के नारों के साथ शामिल हुए.

मानगो से निकली यह शोभायात्रा साकची आम बागान में आकर भारत मां की आरती के बाद समाप्त हुई.

 इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग प्रकृति की हर उस चीज की पूजा करते हैं जो मनुष्य के जीवन में प्रतिफल आता है जैसे पेड़ पौधे गौमाता धरती मां आदि .

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर तैयारी जोरों से

जमशेदपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर आ रहे हैं। जमशेदपुर में वह साकची के बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एक कार्यक्रम करेंगे। यहां जनसभा होगी। साथ ही यहां से एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। 

10.02 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक बनाया जाएगा। इसके अलावा, शहरबेड़ा से महुलिया तक बने 44 किलोमीटर फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को दोपहर बाद 2:15 बजे सोनारी हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से वह कार से गोपाल मैदान पहुंचेंगे। 

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोपाल मैदान में 5000 वर्ग फीट का पंडाल और स्टेज बनाया जाएगा जा रहा है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 4:15 बजे सोनारी हवाई अड्डे से वह रांची लौट जाएंगे। डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को गोपाल मैदान जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और पंडाल व स्टेज जल्द तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

जमशेदपुर में अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा 23 मार्च को होगा आयोजित


जमशेदपुर में नमन शहीदों के सपनों की संस्था द्वारा आयोजित अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा 23 मार्च को आयोजित है . जिसमें शहर के असंख्य युवा एवं राष्ट्रभक्त जमशेदपुर वासी शामिल होंगे. 

यह यात्रा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से सुबह 09.55 बजे आरंभ होगी. इसके पहले उस मैदान में 9:00 बजे से यात्रा में शामिल होने वाले लोग जुटने लगेंगे. यात्रा की तैयारियों के लिए जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठक की गई है और लोगों ने भरोसा दिया है कि यह यात्रा अभूतपूर्व होगी.

 विदित हो कि 23 मार्च शहादत दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. इसी दिन भारत माता की आजादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपना बलिदान दिया जब अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दे दी थी .यह यात्रा जमशेदपुर में तब शुरू हुई जब सन 2016 में जेएनयू में "भारत माता तेरे टुकड़े होंगे हजार" जैसे राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे.

 उसी के प्रतिवाद में नमन का गठन किया गया. यह गठन शहर के जाने-माने समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में किया गया और तभी से अमरप्रीत सिंह काले  के नेतृत्व में इस दिन यह यात्रा निकाली जाती है. बीच के 3 वर्षों में कोरोना प्रतिबंधों के चलते सार्वजनिक रूप से यात्रा नहीं निकाली जा पाई थी. इस वर्ष लोगों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. 

जमशेदपुर डीसी की बड़ी कार्रवाई,जमीन लेकर उधोग नही लगाने वाले की होगी जमीन रद्द


जमशेदपुर डीसी की बड़ी  कार्रवाई, टाटा स्टील, भूषण स्टील और एक और कंपनी ने सरकार से जमीन ली, नहीं लगाया उद्योग, अब रद्द करने का अंतिम नोटिस भेजा.

बरातियों से भरी एक पिकअप पलटी,16 लोग घायल, गुड़ाबांधा फारेस्ट ब्लॉक के बारामाटी गांव से बराती उड़ीसा जा रहा था


पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में बरातियों से भरी एक पिकअप पलट गई। जिसके कारण इस सड़क हादसा में 16 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सभी घायलों को गुड़ाबांदा से इलाज के लिए धालभूमगढ़ सीएससी भेजा गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार गुड़ाबांधा फारेस्ट ब्लॉक के बारामाटी गांव से बराती को लेकर पिकअप ओडिशा जा रही थी। इसी क्रम में वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

पिकअप वैन में कुल 35 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को धालभूमगढ सीएचसी लेकर पहुंची।

घायलों में एक आठवीं की छात्रा के आंख में गंभीर चोट लगी है। धालभूमगढ सीएचसी में सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जमशेदपुर भेजा जाएगा।

जमशेदपुर यक्ष्मा केंद्र में पूर्व पदस्थापित चिकित्सक ने फर्जी उपस्थिति दिखाकर लेती रही पांच साल तक वेतन,सरकार कर रही कार्रवाई

जमशेदपुर : जमशेदपुर के यक्ष्मा उपचार केंद्र, में पदस्थापित चिकित्सक नें पदस्थापित रहते हुए पांच साल तक फर्जी उपस्थिति बनाकर सरकार से वेतन लेती रहीं। जब इसकी जांच राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की माध्यम से किया तो संबंधित अवधि की चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी, ओपीडी रजिस्टर आदि संबंधित कार्यालय से गायब पाई गई।

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी विधायक सीपी सिंह द्वारा उठाये गए एक सवाल के जवाब में दी है। 

हालांकि, विभाग ने जवाब में कहा है कि संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यक्ष्मा उपचार केंद्र, जमशेदपुर की तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी (वर्तमान सेवानिवृत्त) डा. रेणुका चौधरी के कार्यकलापों की जांच के लिए गठित त्रिस्तरीय समिति की रिपोर्ट तथा 18 जनवरी 2006 से 30 अप्रैल 2011 तक फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कर वेतन निकासी करने एवं एक सितंबर 1995 से 7 मई 2001 तक की अवधि में अनधिकृत अनुपस्थिति रहने एवं अन्य आरोपों के लिए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई।

इसके आधार पर उनकी पेंशन में शत-प्रतिशत राशि कटौती करने का निर्णय लिया गया। द्वितीय कारण पृच्छा करने पर डा. चौधरी ने कोई नया तथ्य प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद उनके विरुद्ध शत-प्रतिशत पेंशन कटौती करने तथा उक्त अवधि तक सेवा में टूट का दंड लगाया गया।

इधर, विभाग ने गायब दस्तावेज के संबंध में यह भी कहा है कि जिस लिपिक संजय कुमार तिवारी के संरक्षण में यह दस्तावेज था, उनका 28 मार्च, 2022 को आकस्मिक निधन हो चुका है। बताया जाता है कि लिपिक संजय कुमार तिवारी का निधन भी विवादास्पद रहा है।