शेरघाटी में एक रोगी के दाहिने हाथ के बजाय उसके बाएं हाथ में प्लास्टर कर दिया चिकित्सक, दो बार ऐठा पैसा
![]()
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में झोलाछाप चिकित्सक द्वारा एक रोगी के दाहिने हाथ के बजाय उसके बाएं हाथ में प्लास्टर कर देने का मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला गया जिले की शेरघाटी क्षेत्र के पलकिया से जुड़ा है जहां एक रोगी के दाहिने हाथ के बजाय उसके बाएं हाथ में प्लास्टर झोला छाप चिकित्सक के द्वारा कर दिया गया।
इसकी जानकारी परिजन को तब हुए जब पीड़ित अपने बच्चे को इलाज करा कर घर पहुंचा। सबसे दिलचस्प बात यह कि जिसको लेकर चिकित्सक अपनी गलती की एहसास की अनदेखी करते हुए दूसरी प्लास्टर के पैसा भी रोगी के परिजन से ऐठ ली। उक्त बात की जानकारी पीड़ित ने मीडिया कर्मी से साझा की हैं।
दरअसल बताया जाता है कि कूकू मियां नामक शख्स ने अपने तीन वर्षीय जख्मी पुत्र फरहाज को लेकर स्थानीय शहर के गांजा मोड पर स्थित इमरान नामक चिकित्सक के किल्नीक में इलाज कराने पहुंचा था, जिसके दाये हाथ के कलाई के पास की हड्ढी टूट गई थी। जहां चिकित्सक ने जख्मी दाहिने हाथ में प्लास्टर के बजाए बाएं हाथ में प्लास्टर कर दी। घरवालों के कहने पर जख्मी बच्चे को लेकर कूकू मियां पुनः किल्निक पंहुचा और चिकित्सक से दाहिने हाथ के बजाय बाएं हाथ में प्लास्टर की बात साझा की।
तदोपरान्त चिकित्सक ने बाएं हाथ में लगाई गई प्लास्टर को हटाते हुए दाहिने हाथ में प्लास्टर करते हुए जिसके एवज में रोगी के परिजन से पुनः 1100/रू0 ऐठ लिया। विदित हो कि कूकू मिया अनपढ होने के साथ-साथ एक दिहाडी मजदूर है, जो महज आय का श्रोत है। जिससे वह अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम करता है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।




गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.
गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।

गया। बिहार का 111वां स्थापना दिवस समारोह आज उत्सवी माहौल में मनाया गया। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाहन 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन अपर समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया, जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ।


Mar 22 2023, 22:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.5k