सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम
गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.
जिनकी विधवा मां किसी तरह मेहनत कर के अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया जो आज प्रखंड भर में टॉप रहा. विवेक कुमार ने चढ़ते उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. उनकी मां पेट पालने के लिए खेतों में काम करती हैं.
मजदूरी से मिलने वाले पैसों से किसी तरह वह विवेक को पढ़ाया. विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार और माता जी को दिया। वही, विवेक कुमार ने बताया कि पढ़ाई अपने घर पर रखकर सेल्फ स्टडी के साथ यूट्यूब का सहारा लेकर इंटरमीडिएट मे मुकाम हासिल किया है। इधर, पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह को जानकारी मिलते ही विवेक के घर पहुंच कर पाठ सामग्री देखकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।


गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.

गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।

गया। बिहार का 111वां स्थापना दिवस समारोह आज उत्सवी माहौल में मनाया गया। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाहन 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन अपर समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया, जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ।


गया/आमस। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी मोड़ के पास मंगलवार को स्कूली बच्चे से भरी ऑटो में तेज रफ्तार टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे सवार कुल 12 बच्चे में एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया जबकि 11 बच्चे घायल हो गए है। जिसमे तीन बच्चों को स्थिती नाजुक बताई जा रही है।
गया। गया में आटा चक्की मिल चलाने वाली की बेटी ने कॉमर्स में सेकंड टॉप राज्य भर ने हासिल किया है. उसकी इस सफलता से परिवार में काफी खुशी है. 
Mar 22 2023, 20:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.8k