/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz गुजरात में आयोजित हुए सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला के तीरंदाजों ने मारी बाजी, लौटने पर हुआ भव्य स्वागत। saraikela
गुजरात में आयोजित हुए सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला के तीरंदाजों ने मारी बाजी, लौटने पर हुआ भव्य स्वागत।


सरायकेला : गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने अपने प्रदर्शन के द्वारा पूरे देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

जानकारी देते हुए स्थानीय कोच प्रेमचंद मार्डी ने बताया कि झारखंड की टीम में सरायकेला जिले के रक्षा पंचायत अंतर्गत पेंड्रा बड़ा गांव के रहने वाले अनिल लोहार सुनील कुमार समीर बेहरा ने निर्धारित लक्ष्य को साध कर झारखंड को गोल्ड मेडल ओं की सौगात दी है, जिसका श्रेय दुमका के एकलव्य सेंटर के कोच रोहित कुमार को भी जाता है जहां उनके प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के इन खिलाड़ियों में देश भर में प्रदर्शन करने का जज्बा जागा था। 

वही स्वागत करने आए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हाजरा ने मौके से जीत कर आए खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति की मांग राज्य सरकार से कर डाली जानकारी देते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि जिस लक्ष्य को साध कर यह जीत हासिल की गई है वह कोई आसान नहीं था हारने वाली टीम में पुलिस की भी टीम थी और आर्मी के जवान भी शामिल थे जिन्हें सरायकेला जैसे सुदूर जिले के आदिवासियों ने हराकर एक मुकाम हासिल करके दिखाया है झारखंड के मुख्यमंत्री को इन्हें सीधे सरकारी नौकरी पर नियुक्त करना चाहिए। क्षेत्र की मुखिया सुख मति मारी ने बताया कि उनके पंचायत क्षेत्र में और भी खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से राज्य और जिला स्तर में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं भविष्य में अच्छे खिलाड़ियों की पहचान रापचा पंचायत बनेगा।

विधायक सविता महतो ने सदन में उठाया कुकड़ू कस्तूरबा विद्यालय व झिमड़ी स्टेडियम को चालू करने का मामला


सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर कुकड़ू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पठन पाठन शुरू करने व नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी स्टेडियम को जल्द चालू करने का मामला उठाया। 

विधानसभा के पटल पर तारांकित प्रश्न में जवाब में सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र से झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कुकड़ू में छात्राओं के आवासन एवं अनावश्यक व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराते हुए पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करने की बात कही हैं। वही नीमडीह के झिमड़ी में निर्माणधीन स्टेडियम उपयोगिता संबंधी प्रतिवेदन की मांग उपायुक्त से की गई है। 

प्रतिवेदन उपरांत स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराने एवं उसे चालू कराने की बात कही है।

सराईकेला: सड़क दुर्घटना में मुर्गा व्यापारी की दर्दनाक मौत


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 दिरलोंग के समीप मंगलवार दोपहर को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान चौका गांव निवासी पशुपति गोराई के रूप में हुई है। 

जो चौका पातकुम मार्ग पर मुर्गा दुकान चलाता था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बाइक से मुर्गा लेकर चौका की ओर आ रहा था इसी क्रम में दिरलोंग के समीप ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही भाजयुमो नेता आकाश महतो घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चौका पुलिस के वाहन से अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रांची सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की

सरायकेला : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अमीर कुमार लाहोटी से मुलाकात कर रांची लोकसभा क्षेत्र के दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधीन रेलवे स्टेशन जैसे चांडिल, खलारी, टाटीसिल्वे ,पिस्का नगडी एवं रांची में रेल यात्री के सुविधा विस्तार एवं स्टेशन को आधुनिक करण सहित वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन प्रारंभ करने पर चर्चा की गई ।

सरायकेला : गजराज का झुंड ने पिंदराबेड़ा गेस्ट हाउस पर किया हमला, तीन रूम का खिड़की तोड़े


सरायकेला : जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के गज परियोजना अंतर्गत पिंदराबेड़ा स्थित तीन रूम का खिड़की तोड़ा। रविबार की रात्रि गजराज की झुंड रात्रि 2 बजे के आसपास भोजन की तलाश में आ पहुंचे पर्यटक के विश्राम रूम का खिड़की को तोड़ते हुए अंदर में भोजन की सामग्री की तलाशने लगे ।रविबार की दिन बुक नही होने के कारण कोई दुर्घटना नही घटी। 

प्रतिदिन दलमा भ्रमण करने सैकडो पर्यटक पहुंचते है। उस दिन कोई रात्रि में विश्राम के लिए किसी पर्यटक का बुक नहीं था ।दो पर्यटक का ठहरने के रूम व एक गार्ड रूम को हाथी के झुंड ने निशाना बनाया ।

बताया जाता हाथी का झुंड इस माह के समय पाचन क्रिया के लिए नमक की हाथी को जरूरत होती है। जिसके लिए हाथी की झुंड नमक की खोज के लिए रूम के खिड़की को तोड़े।

वन विभाग द्वारा इस समय हाथी के झुंड लिए विभिन्न जलश्रोत में नमक डाला जाता था । वन विभाग द्वारा अबतक नमक नही डाला गया। बताया जाता है कि हिरण के खाने वाले नमक को तलाब एवं जल श्रोत में दिया गया। 

इस बर्ष पानी नहीं गिरने से कोई तलाव एब जलश्रोत सूखने लगा । दलमा सेंचुरी के नाईट गार्ड हाथी की आतंक डर से गेस्ट हाउस के छत में रात्रि में सोते है।ताकि कोई अनहोनी न हो कब हाथी का झुंड नमक की तलास में गेस्ट हाउस पहुंच जाए और आक्रमण न कर दे सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम पूर्व ही कर लिया गया ।पतझड़ की महीना में हाथी की झुंड झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल आदि राज्य से हाथी की झुंड दलमा सेंचुरी पहुंचने लगा ।अबतक ३० की झुंड गज परियोजना में पहुंच गए ।अब विभिन्न जल स्रोत में हाथी की झुंड देखने को मिलेगा ।ओर पर्यटक की आवाजाही लगा रहेगा ।

सरोज कुमार कैवर्त ने सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के नए प्रचार्य के रूप में दिया योगदान

सरायकेला : सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के पुर्व प्रचार्य बीएन प्रसाद का तबादला काशी साहू महाविद्यालय में तबदला होने के बाद सोमवार को केएस महाविद्यालय के प्रचार्य एसके कैवर्त को सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के नये प्रचार्य के रूप पदभार ग्रहण किया।

 इस अवसर पर प्रोफेसर एके गोराई, अशोक महतो, सुबोध सिंह मुंडा, बिभिसन मछुआ, छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

ईचागढ़ के चोगा में छऊ नृत्य रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के चोगा गांव में प्रत्येक बर्ष की तरह इस बर्ष भी रविवार रात छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। छऊ नृत्य देखने के लिए दूर दराज से हजारों ग्रामीण दर्शक पहुंचे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि चोगा छऊ नृत्य के संस्कृति के लिए भारत के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। यहां के कलाकारों ने संघर्ष और परिश्रम से झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को बचाने के साथ विश्वभर में ख्याति प्राप्त किया है।उन्होंने विपरीत परिस्थितियों से लड़कर झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखा है। 

इस दौरान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जामवाइद के महिला छऊ नृत्य दल नें ओर चोगा के कृष्ण चन्द्र महतो की पार्टी ने लोगों को अपने नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने सोमवार सुबह तक छऊ नाच का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर उमाकांत महतो, मुखिया नयन सिंह मुंडा, कमलाकांत महतो, भोलानाथ महतो, मनोरंजन महतो, गोपेश कुमार महतो, चंदन महतो, मनोज महतो, पराण महतो आदि उपस्थित थे।

ईचागढ़ के पिलीद में जंगली हांथी ने पटककर ली एक व्यक्ति की जान


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद जंगल के समीप सोमवार दोपहर जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत तेतुलिया निवासी अशरफुल हक 37 वर्षीय के रूप में किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अशरफुल हक आस पास के गांव में घूम-घूम कर फेरी का काम करता था। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जंगल में हाथी पहुंचने की खबर मिलने के बाद अशरफुल हक हाथी देखने जंगल की ओर गया था इसी क्रम में जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वही जंगली हाथी द्वारा दिन के उजाले में एक व्यक्ति को कुचलकर मारने की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

ग्रामीणों ने बताया जंगली हाथी क्षेत्र में आने से लोगो में भई व्याप्त है। मालूम हो की इसके पूर्व भी जंगली हाथी ने कुईडीह और बोड़ा में भी लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतारा है। घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

सरायकेला: जमीन विवाद में मारपीट, दो व्यक्ति जख्मी


सरायकेला : - सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित आज दोपहर रूचाप मौजा के विवादित जमीन का खाता संख्या 253 प्लाट संख्या 1359,1360, 1361 में अनुमंडल कार्यलय द्वारा मापी का आदेश दिया गया था। जिसके आलोक में अंचल कर्मी मापी करने पहुंचे। 

इस दौरान अंशधारकों के बीच मारपीट हुआ और इस घटना में दीपक कुमार नाग व प्रदीप नाग घायल हो गया। दीपक कुमार नाग ने चांडिल थाना में आवेदन देकर इस संबंध में दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया।

पत्र में लिखा गया है कि अंचल निरिक्षक को न्यायालय में दर्ज मामला का कागजात प्रस्तुत करने के बाद मापी बंद किया जा रहा था। जिससे नाराज होकर उज्ज्वल नाग, गौतम नाग, भीम नाग, अभिषेक नाग, तरुण नाग व रौनित दत्त ने आकर हमला किया। 

इस दौरान रौनीत दत्त ने कांच के बोतल से सिर में मारकर जानलेवा हमला किया।

संस्कृति हमारी पहचान, युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत : सविता महतो

सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड के बुरुडीह में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सविता महतो शामिल हुए और विधिवत रूप से फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा संस्कृति हमारी पहचान इसे बचाए रखने की जरूरत है। 

उन्होंने युवाओं से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, सिरुम मुखिया महजीत सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता गुप्तेश्वर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, शमशेर आलम, सपन महतो, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, परेश महतो, आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।