/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz व्यापारियों ने गाजीपुर थाने में दी तहरीर lucknow
व्यापारियों ने गाजीपुर थाने में दी तहरीर


लखनऊ। भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत करने पर भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल पर असामाजिक तत्वों ने अधिवक्ताओं के साथ हमला बोल दिया। जिससे व्यापारी कमल अग्रवाल काफी चोटिल हो गए। 

व्यापारी से हुई अभद्रता की सूचना पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता अपने व्यापारी साथियों के साथ गाजीपुर थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी।

 पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है 

पुराना किला गणेश भवन लखनऊ निवासी कमल अग्रवाल ने पुलिस को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण की समस्या पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ प्रतिष्ठान पर बैठा था उसी समय अतुल मिश्रा नामक एक व्यक्ति बार काउंसिल का पूर्व अध्यक्ष बताते हुए उनसे अभद्रता करने लगा और उन्हें मारने लगा बीच बचाव में आए व्यापारियों से भी कहासुनी की जिसके साथ कई अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।

 मारपीट की इस घटना से व्यापारी आक्रोशित हो गए और गाजीपुर थाने पहुंचे यहां व्यापारियों ने  नारेबाजी करते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

पथरी के आपरेशन में चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की हुई मौत,परिजनों ने किया हंगामा


लखनऊ। विवादों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सरदार पटेल(ओपी चौधरी)अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर जम कर बवाल हुआ।मृतक के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर झूठ बोल कर गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।हंगामे के दौरान मौके पर पहुंची पीजीआई थाने की पुलिस ने किसी तरह समझा कर लोगों को शांत कराया।

राजधानी की रायबरेली रोड उतरेठिया के सरदार पटेल(ओपी चौधरी)अस्पताल में गालब्लेडर की पथरी के आप्रेशन के लिये भर्ती कराये गए सैंतीस वर्षीय अरुण कुमार सिंह की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक अरुण के भाई भूपेंद्र सिंह के मुताबिक बीती 21 फरवरी को अस्पताल ने भर्ती कर लिया था अगले दिन 22 फरवरी को डा० बीएन शुक्ला ने आप्रेशन किया,इस आप्रेशन में डाक्टर की लापरवाही से कोई नस कट गई जिसे खुद डाक्टर भी नहीं समझ पाया।चौबीस फरवरी को उन्हें चिकित्सक ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।घर पहुंच कर दो दिन बाद ही मृतक अरुण को झटके आने शुरू हो गए।दिक्कत बढ़ने पर एक मार्च को डा० बीएन शुक्ला ने उन्हें दोबारा भर्ती कर लिया और तीन मार्च को चिकित्सक ने दोबारा आप्रेशन कर दिया।

किसी दूसरे अस्पताल में दिखाने का नहीं दिया मौका,ऐंठ ली मोटी रकम

आरोप है कि किसी दूसरे अस्पताल या डाक्टर को दिखाने के लिये कहने पर परिजनों को मरीज की तबियत में सुधार होने की बात कह कर चिकित्सक उन्हें गुमराह करता रहा।यही नहीं किसी दूसरे डाक्टर से संपर्क करने के लिये मरीज की फाइल भी परिजनों को देने से इंकार कर दिया गया।पथरी के छोटे आप्रेशन में चिकित्सक की लापरवाही की बदौलत उन्हे दोबारा भर्ती कराना पड़ा।परिजनों को झूठ बोल कर अस्पताल प्रसाशन ने सात लाख से अधिक रकम ऐंठ ली।

दो मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया,पत्नी का रोरो कर बुरा हाल

मृतक अरुण जनपद हरदोई के बखरिया पिहांनी का रहने वाला था।वर्तमान समय में न्यू डिफेंस कालोनी में किराये के मकान में रह कर चेकमेट सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत था।घर में पत्नी अंशिका और दो बेटे जिसमें सात वर्ष का उत्कर्ष और ग्यारह वर्ष का आकर्ष हैं।पत्नी रह रह कर बेहोश हो रही थी वहीं मासूम बच्चे भी आंखों में आंसू लिये अपने पापा के शव का अस्पताल के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव

माहौल और बिगड़ता उससे पहले मौके पर पहुंची पीजीआई थाने की पुलिस ने परिजनों और शुभचिंतकों को शान्त कराया।मृतक अरुण के भाई भूपेंद्र ने पीजीआई थाने में चिकित्सक और अस्पताल प्रसाशन के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।पीजीआई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

परिजनों द्वारा आरोपी बनाए गए डाक्टर बीएन शुक्ला का कहना है कि मरीज ने किसी दूसरे अस्पताल में सीबीडी शिफ्टिंग करवाई थी इसके तीन महीने के अंदर ही आप्रेशन करवाना होता है। मरीज आठ महीने बाद मेरे पास आया तबतक अंदर इंफेक्शन काफी फैल चुका था।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अखिल भारतीय प्रधान संगठन उप्र के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर बतायीं समस्यायें


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मंगलवार को उनके कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन, उप्र के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर कुछ समस्यायें बतायी और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिये।उप मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, नियमानुसार हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन फेस-2 तहत जनपद कानपुर देहात के प्रधानों के डोंगल के कथित दुरूपयोग सम्बन्धी प्रकरण को रखा और भी कुछ मांगे रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जायेगा और हर सम्भव समाधान किया जायेगा।

लक्ष्य बुन्देलखण्ड जन सेवा समिति ने भी हमीरपुर के विकासखंड मौदहा की ग्राम पंचायत गढ़ा में मनरेगा योजना के सम्बन्ध में शिकायत किया,इस प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने प्रधानो से अपील की कि वह गांवों के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

कहा कि प्रधानगण गांवों के चहुंमुखी और बहुमुखी विकास के लिए संचालित योजनाओं पर नजर भी रखें और स्थानीय आवश्यकताओ व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गांवों के समग्र विकास की ठोस व प्रभावी कार्ययोजना बनाएं । और उसका क्रियान्वयन भी आपसी समन्वय व तारतम्य बनाकर करें। कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास होगा।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के आयोजन में भी सक्रिय रूप से सहभागिता करें और जनप्रतिनिधि होने के नाते भी अपना सामाजिक योगदान दें।

दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी भेजा गया जेल


लखनऊ। क्षेत्र के एक गांव में घर से पचास मीटर दूर शौच गई तेरह वर्षीय किशोरी के साथ बीते शनिवार की रात घात लगाकर छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी अकबरपुर निवासी शेरबहादुर को पुलिस ने मुखबिर की सहायता से माल जेहटा मार्ग स्थित पुलिया के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर शमीम खान ने बताया कि पीड़िता किशोरी की मां की तहरीर पर धारा 354 ख भादवि तथा पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से न्यायिक आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

आंधी पानी की आहट से बागवानों में बौखलाहट


लखनऊ। फलपट्टी क्षेत्र की अमराइयों में लदे बौर को देखकर खुशी से बौराये बागवानों को मौसम की बदमिजाजी का आभास होते ही डर सताने लगा है।मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी विक्षोभ की प्रतिक्रया स्वरूप आगामी दिनों तेज हवा के साथ बेमौसम बरसात होने तथा ओलावृष्टि की आशंका जताए जाने के कारण बागवानों तथा किसानों का कलेजा मुंह में आ रहा है। बेटी की विदाई तथा बेटे की पढ़ाई का सपना सँजोये फलपट्टी क्षेत्र के बागवानों ने माल, मलिहाबाद तथा काकोरी की आम की बागों में लदे बौर को देखकर खुशी जताई थी।

आम की आन ईयर फसल में बहुल उत्पादन से अच्छी आमदनी की आस लगाए बैठे बागवानों की चिंता है कि यदि मौसम ने पलटी मारी तो बौर में आम का भ्रूण स्थापित होने के पीक आवर में फफूंदी,दहिया,खर्रा, गालमिज आदि रोगों का प्रकोप बढ़ेगा ।जिससे फसल का बचाव करना कठिन हो जाएगा।यदि ओलावृष्टि हुई तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं सरसों, चना,गेहूं की तैयार खड़ी फसलें भी किसानों के घर तक पहुंचने से पहले ही खराब हो जाएंगी।इसी फिक्र में किसान

अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

फसल बीमा प्रक्रिया का हो सरलीकरण

किसान नेता भास्कर सिंह का कहना है कि बागवानों की फसल के बीमा की प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिए।जिससे बागवानों को नुकसान होने पर राहत अहसास हो।बागवान कपिल द्विवेदी का कहना है कि पिछले साल कमजोर फसल होने के बावजूद अच्छे दाम मिल गए थे।इस बारअच्छी फसल होने की उम्मीद के बाद मौसम की मार से नुकसान का अंदेशा है।

धैर्य पूर्वक रखें फसल तथा मौसम पर नजर

क्षेत्र में बागवानी के विशेषज्ञ अजय प्रताप सिंह का कहना है बागवान मौसम तथा अपनी फसल पर धैर्य के साथ नजर रखें तथा बूंदाबांदी होने के बाद आम के पेड़ों की धुलाई दहिया खर्रा अवरोधी अच्छी दवाओं से धुलाई करा कर फसल को कीटनाशक के प्रयोग से बचकर फसल की बेहतर सुरक्षा करें।

यूपी में एक युवती ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ की शादी, मूर्ति लेकर लिए सात फेरे, गाजे-बाजे के साथ आई बारात


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में एमए की छात्रा ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी की। इस दौरान शादी की सारी रस्में भी अदा की गईं। गाजे-बाजे के साथ बारात आई। छात्रा ने हाथ में मूर्ति लेकर 7 फेरे लिए। उसने भगवान कृष्ण के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरा। माता-पिता ने कन्यादान किया। युवती का कहना है, अब वह कान्हा की हो गई है और कान्हा उसके हो गए हैं। मामला बिधूना का है। छात्रा ने 11 मार्च को शादी की। अब इसका वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बन गया है।

भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी करने वाली युवती का नाम रक्षा सोलंकी है। रक्षा ने कहा, "मेरा श्रीकृष्ण के प्रति यह प्यार सालों पुराना है। कोई चाहे इसे कुछ भी कहे, लेकिन मेरा प्यार सच्चा है। किसी और के लिए मेरे मन में वो भाव कभी आए ही नहीं, जो श्रीकृष्ण के लिए आए। बचपन से मैं उनमें लीन रहती थी।रक्षा ने कहा, भगवान कृष्ण को हमेशा अपने साथ रखती थी। लोग इसको लेकर मेरा मजाक भी बनाते थे, लेकिन वो मुझे और मजबूत बनाता था। बचपन तक तो ठीक था। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई घर में सब लोग शादी के लिए बोलने लगे।

रक्षा सोलंकी औरैया के बिधूना कस्बे की रहने वाली हैं। पिता रणजीत सोलंकी ने बताया कि जुलाई 2022 बेटी उनके साथ वृंदावन आईं थी और अपना सब कुछ कन्हैया को मान बैठीं। तभी से वह ठाकुर जी के साथ शादी की रट लगाए हुई थी। बेटी को श्रीकृष्ण भक्ति में लीन देख माता-पिता उसकी बात नहीं टाल सके। रक्षा सोलंकी ने 11 मार्च को औरैया में अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी कर ली। रक्षा एमए के बाद एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं हैं। पिता पूर्व प्रधानाचार्य हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटियां और एक बेटा है। रक्षा सोलंकी ने कहा कि उसे पिछले काफी समय से सपने आ रहे हैं कि भगवान कृष्ण उनके पास आए हैं और उसके गले में वरमाला डालीं।

व्यापार मंडल होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह 18 को, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि


लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह एक साथ करेगा। 18 मार्च को इसका आयोजन किया जाएगा। होली मिलन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधायक पंकज सिंह और एमएलसी मुकेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि ऐशबाग राम लीला मैदान में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान चुने गए सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी होगा।

हालांकि उससे पहले होली मिलन के लिए रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कोविड के बाद पहली बार लखनऊ व्यापार मंडल ने इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने जा रहा है। उम्मीद है कि इसमें करीब 3 से 4 हजार कारोबारी मौजूद रहेंगे। शहर के छोटे-बड़े 200 से ज्यादा बाजार के कारोबारी मौजूद रहेंगे।

ट्रेन में टीटीई ने महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, यात्रियों ने पकड़कर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा


लखनऊ। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए वन में रविवार रात ट्रेन में टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो पति और यात्रियों ने टीटीई को पकड़ कर पीटा। जिसके बाद जीआरपी को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि टीटीई ने जब यह हरकत की तब वह नशे में धुत था।

इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया अमृतसर के राजेश पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब लखनऊ से गुजर रही थी। रात करीब 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थी। उसी दौरान बिहार के टीटीई मुन्ना कुमार ने यह हरकत की। उसके पत्नी ने शोर मचाया। पूरी बोगी के यात्री जुट गए। यात्रियों ने बताया कि टीईटी नशे में धुत था।

मिली जानकारी के अनुसार,अकाल तख्त एक्सप्रेस हर दिन 8 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है। तकरीबन 1900 किलोमीटर की दूरी तय करके ट्रेन कलकत्ता पहुंचती है। इस दौरान रास्ते में कुल 2100 जगह ट्रेन रुकती है।

जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला और उसके पति पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। वह लोग कोलकाता जा रहे थे। जबकि टीईटी बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। उसने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है कि वह नशे में था और इस वजह से उससे यह गलती हुई है।

हालांकि महिला के पति राजेश के तहरीर पर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जीआरपी के पास ट्विटर के माध्यम से शिकायत आई थी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही टीईटी मुन्ना को पकड़ लिया गया।

तीन आईपीएस अफसरों का तबादला


लखनऊ। यूपी में मंगलवार को तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। एडीजी जीआरपी सतीश गणेश को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है।

एडीजी पीएचक्यू एसके भगत को जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रवि जोसेफ लोक्कु एडीजी पीटीएस मुरादाबाद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किये गए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, पांच की मौत


लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया।

इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई बाबू और कैलाश, भांजा रमेश, चेचेरा भाई नेमीचंद और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोरखपुर शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौता हो गई। यह सभी राजस्थान के रहने वाले थे। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टॉयलेट करने के लिए उतरे थे।

सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी पीछे से आ रही क्रेटा ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।