/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz आलू उत्पादकों के लिए सरकार कर रही है नई नई पहल ,भारत में उत्तर प्रदेश का आलू उत्पादन में पहला स्थान lucknow
आलू उत्पादकों के लिए सरकार कर रही है नई नई पहल ,भारत में उत्तर प्रदेश का आलू उत्पादन में पहला स्थान


लखनऊ। भारत में उत्तर प्रदेश का आलू उत्पादन में प्रथम स्थान है। प्रदेश में उपभोक्ताओं के लिए पोषणीय आवश्यकता, रोजगार सृजन एवं आर्थिक दृष्टि से नकदी फसल के रूप में आलू का महत्वपूर्ण योगदान है। देश के कुल उत्पादन का लगभग 35 प्रतिशत आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश में उत्पादित होता है। वर्ष 2017 से पूर्व आलू का क्षेत्रफल 6.14 लाख हेक्टेयर तथा उत्पादन 155.43 लाख मी0टन था, प्रदेश सरकार के अथक प्रयास से आलू के क्षेत्रफल एवं उत्पादन में वृद्धि हुई। प्रदेश में इस वर्ष लगभग 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू के आच्छादन के सापेक्ष लगभग 242.93 लाख मी0टन उत्पादन सम्भावित है।

इसी प्रकार वर्ष 2017 तक कुल 1708 शीतगृह, जिनकी भण्डारण क्षमता मात्र 130.26 लाख मी0टन थी। सरकार के प्रयास एवं लागू नीतियों के माध्यम से शीतगृहों की संख्या एवं भण्डारण क्षमता में वृद्धि हुई है। इस वर्ष आलू भण्डारण के लिए 1971 शीतगृह संचालित है, जिनकी भण्डारण क्षमता 162.62 लाख मी0टन है। अभी तक मात्र 88.14 लाख मी0टन आलू भण्डारित हुआ है एवं 74.48 लाख मी0टन (45.80 प्रतिशत) की क्षमता भण्डारण हेतु अवेशष है।

वर्ष 2012 से 2017 की अवधि में आलू के औसत बाजार भाव माह जनवरी, फरवरी व मार्च में क्रमशः रु0 603.20 प्रति कुन्तल, रु0 566.20 प्रति कुन्तल व रु0 655.20 प्रति कुन्तल थे, जबकि 2017 से 2022 की अवधि में आलू के औसत बाजार भाव माह जनवरी, फरवरी व मार्च में क्रमशः रु0 810.40 प्रति कुन्तल, रु0 726.80 प्रति कुन्तल व रु0 828.20 प्रति कुन्तल रहे हैं।गत वर्ष में आलू के औसत थोक बाजार भाव रु0 831 प्रति कुन्तल से रु0 1644 प्रति कुन्तल के मध्य रहे हैं। जनवरी, 2023 में आलू के औसत बाजार भाव रु0 845 प्रति कुन्तल थे।

उल्लेखनीय है कि आलू उत्पादक जनपद विशेषकर कन्नौज एवं फर्रूखाबाद में आलू की अगेती फसल (कच्ची खोद का आलू) अधिक क्षेत्रफल में लगाई जाती है, जो माह दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से बाजार में आना प्रारम्भ हो जाता है। सितम्बर, 2022 के अन्तिम सप्ताह एवं अक्टूबर, 2022 के प्रथम सप्ताह में हुई अधिक वर्षा से अगेती फसल की बुवाई देर से हुई, जिसके कारण आलू की अगेती फसल, आलू की मुख्य फसल के साथ तैयार हो गयी एवं बाजार में आवक बढ़ गयी। इस वर्ष आलू फसल के लिए अनुकूल मौसम भी था, जिससे उत्पादन अच्छा हुआ है।

प्रदेश की प्रमुख आलू मण्डियों में आलू के अधिक आवक के कारण फरवरी, 2023 में आलू के औसत बाजार भाव रु0 683 प्रति कुन्तल हो गये। मार्च, 2023 के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न मण्डियों में आलू के थोक बाजार भाव में कमी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में प्रभावी कार्यवाही की गयी।

किसानों का आलू सुगमता से शीतगृह में भण्डारित कराना।प्रदेश से बाहर आलू का विपणन कराना।किसानों को लागत का मूल्य दिलाना।भारत सरकार की योजना का किसानों को भण्डारण एवं विपणन पर लाभ दिलाना।मण्डी में ई-नैम व्यवस्था।

आलू उत्पादकाें की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार के शीर्षस्थ अधिकारी एवं कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 06 मार्च, 2023 को प्रमुख आलू उत्पादक क्षेत्रों के किसानों से सीधे मुलाकात कर भण्डारण एवं विपणन सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिससे स्पष्ट हुआ कि प्रमुख आलू व्यापारी/आढ़ती एवं शीतगृह स्वामी मिलकर आलू की खरीद कम दामों पर कर रहे हैं एवं किसानों के आलू को भण्डारित कराने में अवरोध डालने का प्रयास कर रहे हैं।

फर्रूखाबाद में आलू के विपणन, भण्डारण तथा मण्डी सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन सुझावों से संज्ञानित होते हुए उद्यान विभाग एवं उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों को कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं और प्रतिदिन मध्यान्ह 12ः00 बजे समीक्षा बैठक की जा रही है।

आलू उत्पादकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त शीतगृहों पर उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है, जो आलू भण्डारण में किसानों की सहायता कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप आलू उत्पादक सुगमता से शीतगृहों में अपने आलू का भण्डारण कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की मण्डियों में आलू की आवक के उचित मूल्य उपलब्ध कराये जाने हेतु अन्य प्रदेशों में, जहां आलू मूल्य अधिक है, वहां ई-नैम के माध्यम से ई-ट्रेड व्यवस्था तत्काल आरम्भ करने की त्वरित कार्यवाही की गयी है।

प्रथम चरण में आलू बाहुल्य क्षेत्र विशेषकर फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, बाराबंकी आदि जनपदों में ई-नैम से नीलामी हेतु लाॅट लगवाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। दिनांक 11 मार्च, 2023 को फर्रूखाबाद, औरैया, इटावा में 2856.80 कुन्तल आलू का विपणन किया गया और गुणवत्ता के आधार पर रु0 470 से 600 प्रति कुन्तल की दर से मूल्य प्राप्त हुआ, जबकि दिनांक 06 मार्च, 2023 को मण्डी का भाव रु0 450 प्रति कुन्तल था।प्रदेश से 15000 टन आलू का निर्यात उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाॅफेड) के माध्यम से नेपाल को निर्यात करने का अनुबन्ध हो चुका है, जिसके क्रम में पहली खेप फर्रूखाबाद से दिनांक 11 मार्च, 2023 को रवाना की जा चुकी है।

जनपद आगरा से 600 टन आलू का निर्यात मलेशिया, दुबई एवं कतर के लिए दिनांक 11 मार्च, 2023 को भेजा जा चुका है।प्रदेश सरकार किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए कटिबद्ध है और प्रत्येक आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर यथोचित योजनायें लागू की गयी है। इस निमित्त बाजार हस्तक्षेप योजना इस वर्ष लागू कर दी गयी है और और किसानों के औसत गुणवत्ता के आलू का रु0 650 प्रति कुन्तल की दर से क्रय किया जायेगा। प्रथम चरण में जनपद मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कौशाम्बी, उन्नाव एवं बरेली में हाॅफेड के क्रय केन्द्र खोले जा रहे हैं। हाॅफेड के स्तर से आलू निर्यात की ठोस कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है और निर्यातकों से मांग भी प्राप्त हो रही है।

उप्र राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा भी बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत सभी आलू उत्पादक जनपदों में क्रय केन्द्र खोले जायेंगे। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘आपरेशन ग्रीन योजना’’ के तहत आलू के भण्डारण एवं विपणन हेतु कृषकों, एफ.पी.ओ., खाद्य प्रसंस्करणकर्ता, लाइसेन्सशुदा कमीशन एजेण्ट, फुटकर व्यवसायी, सहकारी समितियां, विपणन संघ एवं निर्यातकों को 50 प्रतिशत तक अनुदान सम्बन्धी निर्देश जारी किये गये हैं, यह सुविधा प्रदेश के आलू क्लस्टर के 17 जनपद यथा- प्रयागराज, बाराबंकी, जौनपुर, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, मथुरा, कन्नौज, अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, इटावा, सम्भल में प्रभावी होगी। अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आलू निर्यातकों के साथ आगरा में आलू के लिए बायर सेलर मीट का आयोजन प्रस्तावित है।प्रदेश सरकार आलू उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे भी सतत प्रयास जारी रखे जायेंगे।

एक हजार करोड़ से अपग्रेड होंगे परिषदीय विद्यालय


लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने हालिया प्रस्तुत आम बजट 2023-24 में शिक्षा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये की धनराशि देने का प्रावधान किया है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के लिए एक हजार करोड़ रुपये से प्रत्येक विकास खंड में एक-एक (कुल 880) मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को विकसित किया जाएगा।

योगी सरकार की मंशा आगामी 3 वर्षों में लगभग 4000 (प्रत्येक विकास खंड में 4-5) अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को विकसित करने की है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना बना ली है, जिस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के इन विद्यालयों को अपग्रेड कर योगी सरकार न सिर्फ प्रत्येक छात्र तक उत्तम शिक्षा पहुंचाने का प्रयास कर रही है, बल्कि उन्हें विद्यालय में वे सभी सुविधाएं भी मुहैया कराने का उद्देश्य है जिसकी मदद से उनका कौशल विकास हो सके और वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

प्रथम चरण में 704 परिषदीय विद्यालयों को किया जाएगा अपग्रेड

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के अनुसार बजट में किए गए इस प्रावधान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण विकासखंड से जगह की उपलब्धता, व्यवहारिकता एवं महत्तम सामाजिक लाभ के दृष्टिगत प्रत्येक विकासखंड से एक कंपोजिट विद्यालय का पारदर्शितापूर्ण चयन किया जाएगा। इन विद्यालयों को तय मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा और मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक कंपोजिट विद्यालय में लगभग 1.42 करोड़ रुपये से अवस्थापना सुविधाओं को अपग्रेड किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार से प्रथम चरण में बेसिक शिक्षा विभाग के लिए आवंटित बजट 1,000 करोड़ रुपये से लगभग 704 परिषदीय विद्यालयों को मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।

प्रत्येक विद्यालय में होंगे 450 छात्र-छात्राएं

मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के अंतर्गत पहले से संचालित परिषदीय कंपोजिट विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ ग्रेड लर्निंग कांसेप्ट के आधार पर अपग्रेड किया जाएगा। इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप बच्चों का समावेशी एवं कौशल विकास को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। इन विद्यालयों के अपग्रेडेशन के बाद प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 के लिए प्रति वर्ग पृथक-पृथक कक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रत्येक विद्यालय को लगभग 450 छात्र-छात्राओं की क्षमता के साथ विकसित किया जाएगा। इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण बौद्धिक विकास को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक परिवेश के लिए तैयार किया जाएगा, जहां पहले से निर्मित समस्त सुविधाओं एवं कक्षा का सुदृढ़ीकरण करते हुए जल एवं स्वच्छता संबंधी अवस्थापना सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।

इन सुविधाओं से लैस होंगे मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय

1. 5 कक्षों से युक्त अभ्युदय ब्लॉक, जहां होंगे :-

- एक साथ बैठकर पुस्तकें पढ़ने के लिए समर्पित एवं समृद्ध बाल मैत्रिक फर्नीचरयुक्त पुस्तकालय।

-लैंग्वेज लैब की सुविधा के साथ कंप्यूटर लैब।

-रोबोटिक्स लर्निंग, विज्ञान एवं गणित विषयों के लिए मॉड्यूलर कम्पोजिट प्रयोगशाला।

-डिजिटल लर्निंग के लिए इंटरएक्टिव डिस्प्ले बोर्ड एवं वर्चुअल कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट क्लास।

-शौचालय सुविधा के साथ स्टाफ रूम।

2. बाल वाटिका।

3. पोषण वाटिका।

4. वाई-फाई एवं ऑनलाइन सीसीटीवी सर्विलांस।

5. बाल सुलभ फर्नीचर एवं मॉड्यूलर डेस्क-बेंच।

6. सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी की तैनाती।

7. खेल का मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टीपल एक्टिविटी हॉल।

8. सोलर पैनल एवं वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना।

9. आरओ एंड यूवी वॉटर प्लांट, मिड-डे-मील किचन व डायनिंग हॉल, वॉशिंग एरिया, मल्टीपल

हैंडवाशिंग यूनिट की इंटीग्रेटेड व्यवस्था।

10. आधुनिक अग्निशमन यंत्र।

मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये


लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत महिला को ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम जालसाजों ने साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए है।

ठगी का शिकार होने पर पीड़िता ने संबधित थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के मुताबिक, गोल्फ न्यू तुलसियानी आपार्टमेन्ट्स निवासिनी रितिका भाटिया के वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया।

जिसमें उसे ज्यादा मुनाफा कमाने का वादा किया गया था। जालसाज के बहकावे में आकर पीड़ित ने उनकी मांग के अनुसार रुपय निवेश करना शुरु कर दिया। परन्तु बदले मे कोई भी भुगतान वापस प्राप्त नही हुआ। इसके बाद पीड़ित ने जालसाजों से अपना रुपया वापस मांगा। तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इसके अलावा आरोपी स्क्रीम के तहत पीड़िता से अतिरिक्त रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे।

पीड़िता ने बताया कि उसने कुल चार लाख छप्पन हजार एक सौ तीस रुपये उनके पास जमा किये थे। ठगी का संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल को जांच सौंपी है।

तेलंगाना और तमिलनाडु के बाद गुजरात पहुंचे अखिलेश, राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ीसक्रियता


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। उनकी तेलंगाना और तमिलनाडु के बाद गुजरात यात्रा को इसी रणनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है। वह चुनाव से पहले किसी दल से गठबंधन करने से इन्कार कर रहे हैं। पर चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा रहा है। राजनीतिज्ञों की माने तो अखिलेश यादव एक तरफ अपनी पार्टी को राष्ट्रीय बनाने की योजना में हैं तो दूसरी तरफ पुरानी व नई पीढ़ी के नेताओं में अपनी स्वीकारता बढ़ा रहे हैं।

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके अच्छे संबंध हैं। वह विधानसभा चुनाव के दौरान सपा कार्यालय आ चुकी हैं। इसी तरह अखिलेश को जब भी मौका मिलता है, वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से भी मिलने पहुंच जाते हैं।

अखिलेश ने दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में गतिविधियां बढ़ा दिए हैं। जनवरी में तेलंगाना में आयोजित रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और सीपीआई के डी राजा के साथ मंच साझा कर एकजुटता का संदेश दिया। इसके बाद वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के जन्मदिन समारोह पहुंचे।

यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दक्षिण के तमाम नेताओं को लोकतंत्र व संविधान की दुहाई देकर भाजपा के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया। अखिलेश का मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी दौरा करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां गैर भाजपा और गैर कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी बैठक हो सकती है।

बिजली कर्मियों ने 16 मार्च की रात से 72 घंटे के लिए हड़ताल का किया एलान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजलीकर्मियों ने 16 मार्च की रात से 72 घंटे के लिए हड़ताल का एलान कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए ऊर्जा निगमों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की शनिवार को हुई बैठक में बिजली कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में हुए समझौते का पालन नहीं होने पर विरोध जताया।

इस दौरान तय किया गया कि यदि 16 मार्च तक मांगे पूरी नहीं हुई तो उसी रात 10 बजे से सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, संविदा कर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में किसी भी परिस्थिति का पूर्ण उत्तरदायित्व ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन का होगा। इससे पहले 14 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

15 मार्च को सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार रहेगा। बैठक के बाद पूरे मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में राजीव कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह गुर्जर, जय प्रकाश, जीवी पटेल, मनीष कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

राजधानी में कैब लूटकर चालक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में लॉ स्टूडेंट ने साथी के साथ मिलकर कैब लूटकर चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को किसान पथ की झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने लापता चालक की तलाश में मिले सबूतों के आधार पर दोनों को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार को कैब चालक शिवशंकर के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश में थाना पुलिस के साथ सर्विलांस समेत कई टीमें गठित की। जिसके बाद पुलिस ने लॉ स्टूडेंट सूरज राजपूर और उसके पूड़ी विक्रेता साथी मोनू को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर शिवशंकर का शव भी बरामद कर लिया गया। इन लोगों ने संजयगांधी पुरम निवासी कैब चालक शिवशंकर से मंगलवार को गाड़ी बुक की थी। शिवशंकर अपने घरवालों से बुकिंग पर जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक न लौटने पर उनके भाई शुभम ने इसकी सूचना थाने पर दी।

शुभम ने बताया कि भाई का फोन नहीं रिसीव हो रहा है। देर रात स्विच ऑफ हो गया। शुभम की तहरीर पर आठ मार्च को शिवशंकर की गुमशदगी दर्ज की गई। शिवशंकर के मोबाइल की काल डिटेल्स में एक संदिग्ध नंबर मिला। उसके आधार पर पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस ने सूरज राजपूत और मोनू चौहान को उठाया गया था। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

इन्फ्लूएंजा के नए वायरस को लेकर अस्पतालों में बढ़ी दी सतर्कता, मरीजों और तीमारदारों को मास्क लगाने की सलाह


लखनऊ। यूपी में इन्फ्लूएंजा के नए वायरस H3N2 के खतरें को देखते हुए अस्पतालों ने सतर्कता बढ़ा दी है। ओपीडी और वार्ड में डॉक्टर-स्टॉफ के अलावा मरीजों और तीमारदारों को मास्क लगाने के लिए कहा गया है।

कोमोर्बीडी यानी पहले से ही गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों,बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ऐहतियात बरतने को कहा गया हैं। हालांकि अभी इसे सामान्य फ्लू की तरह या मौसमी इन्फ्लूएंजा की ही तरफ ट्रीट किया जा रहा हैं। लेकिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पतालों में दवाएं और बेड तैयार रखने को कहा गया हैं।

सरकारी अफसर प्रदेश में H3N2 के मरीजों की सटीक संख्या न होने की बात कहते हैं। विभाग की ओर से सिर्फ H1N1 के मरीजों का आंकड़ा रखा जाता हैं। साल दिसंबर 2022 में इसके 350 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि एक साल पहले दिसंबर 2021 में इसकी संख्या 40 के करीब थी मरीज मिले हैं। हालांकि KGMU में इसके जांच की सुविधा होने के साथ ही सैंपल कलेक्शन के साथ जांच भी शुरु हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पतालों में पहले ही दवाओं का इंतजाम कर लिया गया है। फिर भी जहां कोई कमी है, उसके बारे में जानकारी मांगी गई है। जहां से मांग आई है वहां उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से भी दवाएं भिजवाई जा रही हैं। इसे लेकर किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग मास्क लगाएं ताकि कोविड और इन्फ्लूएंजा से बचा जा सके।

बाइक सवार दो बदमाशों ने अस्पताल कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर


लखनऊ । राजधानी में विकासनगर थाना क्षेत्र में मामा चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने हास्पिटल कर्मी सूरज सिंह (28) को शनिवार रात गोली मार दी। पुलिस ने घायल सूरज को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फायरिंग होने से चौराहे पर भगदड़ मच गई। पुलिस सीसी फुटेज में दिखी संदिग्ध बाइक के नंबर के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि खुर्रमनगर निवासी सूरज सिंह कपूरथला स्थित आइमैक्स हास्पिटल में नौकरी करते हैं। शनिवार रात वह बाइक से मामा चौराहे के पास स्थित पान की दुकान पर आए थे। इस बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी।

गोली चलने की आवाज और सूरज की चीखपुकार सुनकर लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूरज का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। सिटी स्कैन से साफ होगा कि गोली लगी है या आरपार हो गई है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए हैं। जिसमें कुछ संदिग्ध बाइक सवार दिखे हैं।

जिसके आधार पर बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं, सूरज के पिता वीरेंद्र सिंह ने किसी आरोप से इंकार किया है। घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला


लखनऊ। शासन ने शनिवार देर रात 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किए हैं। लंबे समय से आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या में तैनात किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन लखनऊ में तैनात किया गया है। आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा में तैनात किया गया है।

आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है। आइजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आइजी मेरठ रेंज बनाया गया है। डीआईजी एसएसआइटी, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

*छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने दी अगवा करने की धमकी, पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी*


लखनऊ- गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने सरेराह एक युवती से छेड़खानी की। जब युवती ने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो परिजन दबंगों को हिदायत देने उनके घर पर पहुंचे। जहां दबंगों ने युवती को अगवा करने की धमकी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने संबधित थाने में तहरीर देते हुए दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समुद्दीपुर निवासी पीड़िता ने तहरीर देते हुए टिंकू यादव और नितिश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। गत 09 मार्च की रात करीब 08:00बजे युवती सेक्टर-18 से पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। एक एजुकेश्नल सेंटर के समीप आरोपियों ने युवती का रास्ता रोकते हुए उन पर अश्लील फब्तियां कसी। युवती के विरोध करने पर आरोपी अपशब्द का इस्तेमाल करने लगे। किसी तरह युवती वहां से निकल अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई।

छेड़खानी का बात सुनकर युवती परिजनों को साथ लेकर आरोपियों के घर पहुंची। जहां आरोपियों ने युवती को अगवा करने की धमकी दी। युवती का कहना है कि आरोपी आए-दिन उससे छेड़खानी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।