/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz दुमका : NGT ने रेलवे को 10 करोड़ का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति देने का दिया निर्देश, DRM ने कहा - अद्यतन स्थिति व तथ्यों को एनजीटी के समक्ष रखेंगे dumka
दुमका : NGT ने रेलवे को 10 करोड़ का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति देने का दिया निर्देश, DRM ने कहा - अद्यतन स्थिति व तथ्यों को एनजीटी के समक्ष रखेंगे


दुमका : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रेलवे को दुमका के घनी आबादी क्षेत्र में मेजर मिनिरल्स कोयले के स्टाकयार्ड के संचालन में पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) को 10 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया है।

 एनजीटी ने उक्त आदेश दुमका के रवि शंकर मंडल की याचिका पर सुनवाई करने के बाद दी। रविशंकर मंडल ने यूनियन आफ इंडिया व अन्य के खिलाफ एनजीटी पूर्वी क्षेत्र पीठ में वर्ष 2021 में ही न्याय की गुहार लगाई थी। दरअसल रेलवे परिसर में स्टाकयार्ड स्थापित कर माइनर व मेजर मिनिरल्स की लोडिंग-अनलोडिंग की वजह से प्रदूषण के तेजी से बढ़ते खतरे व इस इलाके में बसने वाली घनी आबादी को हो रही परेशानियों को लेकर दुमका के रविशंकर मंडल ने एनजीटी से न्याय की गुहार लगाई थी। 

इस मामले में सुनवाई करते हुए एनजीटी ने 27 फरवरी को अपने दिए गए फैसले में जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली ग्रीन ट्रिब्यूनल बेंच, जस्टिस अमित स्टालेकर न्यायिक सदस्य और ए. सेंथिल वेल विशेषज्ञ सदस्य ने कहा है कि रेलवे साइडिंग मानदंडों की अनदेखी करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है। पर्यावरणीय मानदंडों का पालन नहीं करने और स्टाकयार्ड पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के उपयोगकर्ता से वसूल करने की स्वतंत्रता के साथ दो महीने के भीतर रेलवे द्वारा पहली बार में पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की राशि 10 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है। 

आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि भुगतान नहीं किया जाता है तो स्थापना के लिए सहमति-सीटीई और संचालन-सीटीओ के लिए सहमति को रद्द किया जा सकता है और स्टाकयार्ड को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक एनजीटी के स्तर से दिए गए निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि रेलवे ने साइडिंग क्षेत्र में त्रिस्तरीय सघन पौधारोपण नहीं कराया है जो कि प्रदूषण मानकों के तय मापदंडों से परे है। कायदे से साइडिंग क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट एरिया विकसित करना जरूरी है और ऐसा नहीं किए जाने की वजह से इस इलाके के लोगों को प्रदूषण संकट से गुजरना पड़ रहा है। त्रिस्तरीय सघन पौधारोपण के तहत वैसे पौधों को तीन अलग-अलग लेयर में लगाया जाना है जो कि प्रदूषण के खतरे को रोकने में कारगर होते हैं।

आदेश के मुताबिक केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी के मानदंडों की भी अनदेखी की गई है। सीपीसीबी के मानदंडों में कहा गया है कि ऐसे स्थल शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, पुरातात्विक स्मारकों, बाजार स्थल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से कम से कम एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने चाहिए। वहीं इस मामले में रविशंकर मंडल के पक्ष में मुकदमे की पैरवी करने वाले अधिवक्ता संजय उपाध्याय की दलील यह है कि दुमका कोयला स्टाकयार्ड के आस-पास कोयले की धूलकण से आसपास में बसी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर एनजीटी के उक्त फैसले पर आसनसोल डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि एनजीटी ने बीते वर्ष सितंबर माह में जमा कराए गए तथ्यों के आधार पर निर्देश दिया है। इस मामले में रेलवे अद्यतन स्थिति व तथ्यों को एनजीटी के समक्ष रखेगा और इसके बाद जो भी निर्देश दिया जाएगा उसका अनुपालन किया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि एनजीटी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर निर्देश दिया है। उसके स्तर से काम पर रोक नहीं लगाया गया है। काम चलता रहेगा और भविष्य में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जो भी कमियां हैं उसे अभियान मोड में दूर किया जाएगा। कहा कि जहां तक ग्रीन बेल्ट एरिया तैयार करने की बात है तो उस दिशा में भी आने वाले दिनों में गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर पौधे लगाए भी गए हैं लेकिन पानी की कमी और समुचित देखरेख की वजह से अधिकांश पौधे नष्ट हो गए हैं। भविष्य में सघन पौधारोपण अभियान चलाकर ग्रीन बेल्ट एरिया तैयार किया जाएगा। कहा कि फिलहाल साइडिंग क्षेत्र में प्रदूषण को रोकने के लिए 650 मीटर लंबा स्क्रीन वाल का निर्माण कराया गया है। जल छिड़काव के लिए दो टैंकर की व्यवस्था है। इसके अलावा 30 मीटर दूर तक पानी छिड़काव के लिए स्प्रींकलर, छह मिस्ड कैनन लगाकर उड़ने वाले धूलकणों को बहुत हद तक रोका जा रहा है। वहीं झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी केके पाठक ने कहा कि एनजीटी ने तय प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण रेलवे के आसनसोल डिविजन को 10 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि जमा कराने का निर्देश दो माह के अंदर दिया है।

वहीं एनजीटी के फैसले का दुमका सिविल सोसायटी ने स्वागत किया है। सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने कहा कि स्टाकयार्ड के संचालन की जांच की जानी चाहिए। घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोयला डंपिंग यार्ड की मंजूरी देना ही सवालिया निशान लगाता है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : झारखण्ड राज्य कैरम चैम्पिनशिप का आगाज, डीसी ने किया शुभारंभ


दुमका: राज्य कैरम संघ के तत्वावधान में शनिवार को 

सिदो कान्हू मुर्मू इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय झारखण्ड राज्य कैरम चैम्पियनशिप का उदघाटन उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल कुमार झा आदि उपस्थित थे। 

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि खेल आउटडोर हो या इंडोर, दोनो खेलोें में एफर्ट लगती है। किन्तु कैरम एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ी में परफेक्शन लाता है। उन्होंने कहा कि कैरम पूरी तरह से एकाग्रता का खेल है। राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल कुमार झा ने कहा कि कैरम खेल में आॅल इंडिया स्तर पर झारखण्ड की अलग पहचान है। 

यहां के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कई बार बेहतर स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि दुमका में पूर्व में कैरम का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है। झारखण्ड स्तरीय राज्य कैरम प्रतियोगिता की शुरुआत साल 2001 में गढ़वा से हुई थी। इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय टीम का चयन कर वाराणसी में 26 से 29 मार्च तक आयोजित फेडरेशन कप में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। 

नगर परिषद अध्यक्ष सह प्रतियोगिता की चेयरमैन श्वेता झा ने बताया कि खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए दुमका में इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा है। आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री शुक्ला, प्रतियोगिता की चेयरमैन सह नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, राज्य कैरम सचिव मुकुल कुमार झा, गढ़वा जिला कैरम संघ के सचिव कमलेश सिन्हा, रांची जिला कैरम संघ के सचिव अशोक कुुमार डे, चीफ रेफरी सुरजीत झा आदि को पौधा देकर सम्मानित किया गया। 

वहीं सुकन्या डान्स एकेडमी की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला खेलकूद समिति के सचिव उमा शंकर चैबे ने किया। मौके पर दुमका जिला कैरम संघ के अध्यक्ष विकास चन्द्र झा, आयोजन सचिव चंदन कुमार झा, सहायक चीफ रेफरी मनीष कुमार सिंह एवं सुरज पासवान, गौरव कुमार झा, डा. समीम अंसारी, राशिद इकबाल, मनीष गुप्ता, अभिषेक झा, नितिश झा, उत्तम पाल, मो. कासिम, मो. रियाज, चेतन मिश्रा, सोनक लायक, कामरान नसीम, सुरेन्द्र मरांडी, मनोज साह आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : गोली लगने के बाद भी रोशन ने हिम्मत नहीं हारी, ग्रामीणों की मदद से अपराधी को धर दबोचा, बाकी फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस

दुमका :- जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भोड़ाबाद पंचायत के पालोजोरी गांव में सोमवार के दिन दहाड़े एक सीएसपी संचालक से करीब दो लाख रूपये लूटकर भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। 

इस दौरान अपराधी की ओर से किए गए फायरिंग में एक स्थानीय शख्स घायल हो गया। घायल स्थानीय ग्रामीण एवं अपराधी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँची जरमुंडी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक पालोजोरी गांव के सीएसपी में बाइक पर सवार चार अपराधी पहुँचे। सीएसपी संचालक प्रकाश मंडल ने कहा कि सीएसपी में चार से पांच की संख्या में अंजान शख्स अचानक घुस गए और कहा कि पैसा निकालने आये है। 

इस बीच अपराधियों में पिस्टल निकालकर सटा दिया और पैसे की मांग की। प्रकाश ने कहा कि काउंटर में करीब दो लाख से अधिक रकम थी। अपराधियों ने हथियार के बल पर सारा रकम और लैपटॉप एवं मोबाइल लेकर भाग गए। सीएसपी में मौजूद ग्राहकों ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की। बाद में ग्रामीणों ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया। 

इस दौरान अपराधी द्वारा चलाई गई गोली से एक शख्स घायल हो गया। इधर अपराधी का दिलेरी के साथ सामना कर उसे पकड़ने वाले घायल रोशन राय ने कहा कि हल्ला सुनकर वो अपराधियों को पकड़ने दौड़ा।

अपराधियों ने उसे हटने को कहा और धमकी दी कि गोली मार देंगे लेकिन वो वहाँ से नहीं हटा। उसने अपराधियों की धमकी की परवाह किये बगैर उनलोगों से भिड़ गया लेकिन इसी दौरान अपराधी ने गोली चला दी जिससे वो घायल हो गया। बावजूद उसने दिलेरी से अपराधी को पीछे से पकड़ा और बाइक समेत गिरा दिया। 

फिर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : होली की खुमारी में डूबी उपराजधानी, विभिन्न संगठनों ने होली मिलन समारोह के जरिये दिया एकता व सदभाव का संदेश


दुमका :- उपराजधानी दुमका में विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। खूंटाबाँध स्थित डाक बंगला में कलवार समाज द्वारा धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

समारोह का उदघाटन संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल और सचिव संतोष चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कलवार समाज से जुड़े लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि होली एकता और आपसी भाईचारा का संदेश देती है। होली के बहाने लोग आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखते हैं। 

समारोह के दौरान होली गीत व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। हास्य व्यंग्य के बीच आयोजित कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा।

मौके पर उत्तम चौधरी, राजेश चौधरी, उदित चौधरी, सतीश जायसवाल, राधेश्याम वर्मा सहित कई गण्यमान्य अतिथि व बच्चें और महिलाएं भी मौजूद थी।इधर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कायस्थ महासभा से जुड़े लोगो ने  होली के रंग में सराबोर होकर और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। शुभकामनायें अभिव्यक्त की गईं। 

अरूण कुमार सिन्हा, अमरेन्द्र सुमन, विनय कुमार एवं रिचा यामिनी ने होली के फिल्मी गानों, लोकगीतों एवं कविता गायन से सभी को झूमा दिया। अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि होली मिलन समारोह अपने आप में अद्वितीय होता है जिसके अवसर पर मन तरंगित होने लगता है। 

जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति समारोह की सफलता के लिए आभार जताया। महासचिव विनय कुमार के शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद इनके द्वारा इस समारोह की सफलता के लिए लगातार चिन्तनशील बने रहने एवं कार्यक्रम को अंतिम रूप देने और सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगो ने उनके प्रति आभार जताया। 

मौके पर सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, आनंद प्रकाश अखौरी, अमरेन्द्र सुमन, शैलेन्द्र नारायण प्रसाद, डा. सुमन विश्वास, पुष्कर नन्दन प्रसाद, रमण कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार सिन्हा, आलोक कुमार, राजीव नंदन प्रसाद, सरिता सिन्हा, वन्दना सिन्हा, प्रतिमा अम्बष्ट, अनुपमा वर्मा, काजल कुमारी, शिप्रा श्रीवास्तव, नंदिनी प्रसाद, किरण प्रसाद, अक्षिता सिन्हा, प्रशंसा सागर, अनुभा सिन्हा, अग्रिता सिन्हा, गीता सिन्हा, तृप्ति रूपम, अनिल कुमार सिन्हा, जय प्रकाश सिन्हा, सागर शरण, अजय कुमार सिन्हा, गजेन्द्र कुमार, सुमित कुमार, गूंजन सिन्हा, शौर्या सिन्हा, शुभ सिन्हा, बाॅबी सिन्हा एवं विनय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हो रहे कथित हमले को केंद्रीय मंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

दुमका : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तमिलनाडु में उत्तर भारत के प्रवासी मजदूरों पर हो रहे कथित हमले की खबर को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर किसी भी कोने में हमारे लोग काम करने जाते है और अगर उनके साथ ऐसी घटनाएं हो रही है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत के परिकल्पना के पीछे यह सोच है कि लोग भारत को जाने। पूरा देश एक है और हर किसी को कही भी जाकर काम करने की स्वतंत्रता है।

झारखण्ड के दुमका के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव के उदघाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सूझबूझ से देश काफी आगे बढ़ रहा है और विश्व मे भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवे पायदान पर है। देश का सर्वांगीण और चहुमुंखी विकास, गरीब, नौजवान, किसान और बेरोजगारों को आगे लेकर बढ़ने का काम पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पा रहा है।

 कहा कि तिरंगा की शान आज पीएम मोदी ने पूरे विश्व मे स्थापित किया है। विश्व के अन्य देशों का विश्वास भारत पर बढ़ा है जबकि 2014 से पहले भारत को विश्व मे याचक देश के रूप में देखा जाता था। कहा कि आज देश के पीएम का विदेशों में रेड कारपेट पर स्वागत किया जाता है। जी-20 की भारत को अध्यक्षता करने का मिला मौका ऐतिहासिक और गौरव का क्षण है। 

केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत का जिक्र करते हुए राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार में काम करने की इच्छाशक्ति नही है। केंद्र की राशि वापस लौट जाती है। मौजूदा सरकार में सिर्फ लूट ही लूट मची हुई है। पत्थर, कोयला, बालू आदि खनिज संपदा की अवैध उत्खनन एवं परिवहन के जरिए सरकार लूटने में लगी हुई है। 

अधिकारी से लेकर इंजीनियर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। कहा कि अपराधी बेलगाम है। महिलाएं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नही रही है। हेमंत सरकार में राज्य में 3000 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी है। सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है। सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है। 

मौके पर दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन, बीजेपी के विनोद शर्मा, अमरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कई यादगार पलों को समेटने के साथ हिजला मेला सम्पन्न, पद्म श्री मुकुंद नायक व इंडियन आइडल फेम रजत आनंद की प्रस्तुति ने बांधा समां

दुमका :- दुमका में आठ दिनों तक चली ऐतिहासिक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव कई यादगार पलों को समेटने के साथ ही शुक्रवार को समाप्त हो गयी। आठ दिनों तक चलनेवाला और संताल परगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका से करीब चार किलोमीटर दूर हिजला पहाड़ी के नीचे और मयूराक्षी नदी के तट पर विगत एक शताब्दी से अधिक समय से लगनेवाला यह जनजातीय मेला इस क्षेत्र के मनोहारी दृश्यों का अद्भुत संगम हैं। मनोरंजन और हाटबाज़ार के साथ साथ यह मेला एकता, सदभाव और भाईचारे का भी प्रतीक हैं। 


मेला के समापन समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मुकुंद नायक और इंडियन आइडल सीजन 6 में अपनी जगह बनाने वाले रजत आनंद की टीम के साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों के गीत-संगीत का हिजला मैदान में मौजूद हजारो लोगो की भीड़ ने भी खूब आनंद लिया। 

इस दौरान पूरा माहौल उत्सवी नज़ारे में दिखा। वही मनोरंजन का खजाना घड़ा उतार प्रतियोगिता ने लोगो को काफी गुदगुदाए रखा। खम्भे के ऊपर टंगी घड़े को उतारने के प्रयास में लगे गिरते-फिसलते प्रतियोगियों को देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे थे। 

इससे पूर्व 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, डॉ धूनी सोरेन, हिजला ग्राम के प्रधान, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं हिजला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत रूप से समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया तथा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसलिया एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

इसके बाद सरायकेला से आए कलाकारों ने पायका नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मुकुंद नायक के दल ने अपनी कला प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को अपनी कला से आकर्षित किया। इसी क्रम में इंडियन आइडल सीजन 6 में अपनी जगह बनाने वाले रजत आनंद की टीम द्वारा गीत प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संताल समाज के प्रसिद्ध भाषाविदों एवं कलाविदों को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका है। 

इस दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिजला मेला की स्मारिका का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में घड़ा उतार प्रतियोगिता में चांदो पानी मुरू टोला के टीम ने घड़ा उतारकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इस दौरान घड़ा उतार प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों का जिला प्रशासन द्वारा हौसला बढ़ाया गया। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मोटर सड़क दुर्घटना मुआवजा राशि को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

 पीड़ित परिवार को ससमय मुआवजा राशि उपलब्ध कराना जरूरी - प्रधान जज

दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन भवन में मोटर सड़क दुर्घटना मुआवजा पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्ता और इंशोरेंस कर्मी शामिल हुए। 

कार्यशाला की अध्यक्षता प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज अनिल कुमार मिश्रा ने की। कार्यशाला में मोटर दुर्घटना में पीड़ित परिवार को ससमय व उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया के प्रावधान और सरलीकरण पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रधान जज अनिल कुमार मिश्रा ने झारखंड मोटर दुर्घटना कानून में वर्ष 2019 में हुए बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में 30 दिनों के अंदर पुलिस को दुर्घटना से संबंधित कागजात न्यायालय में प्रस्तुत करना है। ऐसा नहीं होने पर कोर्ट को सूचित करना आवश्यक है।

 सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जामा और मसलिया थाना पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इनसे अन्य थाना अध्यक्षों को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने युवा थाना प्रभारियों से बेहतर करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि पुराने लोगों से बेहतर आप कर सकते है। प्रधान जज ने कहा कि हर थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी का कर्त्तव्य और कानूनी बाध्यता है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी प्रतिबंध्यता और कानूनी घेरे में आ सकते है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कागजातों की डीटीओ से जांच कराना अनिवार्य है। 

पुलिस पदाधिकारियों के कर्त्तव्यों को बताते हुए प्रधान जज ने कहा कि दुर्घटना के बाद इंशोंरेंस कंपनी को जानकारी देना है और इंशोरेंस कंपनी को ससमय रिपोर्ट सौंपना और वैद्य स्वीकृति देना कार्य है। मुआवजा राशि पीड़ित को दिलाने में विलंब होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 5 से 10 साल पूरा केस अब भी लंबित है। कई ऐसे भी मामले सामने आये है, जो वर्षो से लंबित है। जिसमें केस की वर्तमान स्थिति से गांव के ग्रामीण अवगत नहीं हैं। प्रधान जज ने मुआवजा राशि देने के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि मुआवजा राशि भुगतान का मुख्य उद्देश्य पीड़ित परिवार को रोजगार व जीवनयापन के लिए सहायता राशि मुहैया कराना है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि संकल्प लेकर यहां से जाने की जरूरत है कि पीड़ित परिवार को सही मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें। जो बिना इंशोरेंस कंपनी और पुलिस पदाधिकारी के सहयोग का संभव नहीं हैं।

 डीजे वन रमेश चंद्रा ने मोटर वाईकिल एक्ट के प्रावधानों को विस्तार से बताया। डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने मुआवजा दिलाने में पुलिस पदाधिकारियों को महत्ती भूमिका और कर्त्तव्यों को बता थानाध्यक्षों को अपनी भूमिका कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाने का अपील किया।

अधिवक्ता नरेंद्र कुमार शर्मा ने दुर्घटना के शिकार परिवार को ससमय और उचित मुआवजा दिलाने में आने वाली कानूनी प्रावधानों के अड़चने और दूर करने का उपाय बताया। अधिवक्ता शंकर बसईवाला ने मुआवजा राशि के भुगतान के प्रावधानों को बताया। कार्यशाला का नेतृत्व प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत एवं संचालन पीएलए काजल कुमारी ने की। कार्यशाला में अन्य रिसोर्स पर्सन ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सिदो कान्हू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर जागरूक किया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : चुनाव नतीजों के बाद जश्न में डूबा एनडीए, जमकर आतिशबाजी, खूब उड़े अबीर-गुलाल

दुमका : त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत पर भाजपा और आजसू ने गुरुवार को टीन बाजार चौक पर विजयोत्सव मनाया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं आतिशबाजी की और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। आजसू के जिला अध्यक्ष सुजीत मुर्मू ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार के गलत नीति और भ्रष्टाचार के कारण एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को रामगढ़ की जनता ने साथ दिया और एक बड़े अंतर से जीत हासिल की। 2024 में मौजूदा सरकार को झारखंड की जनता धूल चटाने की काम करेगी और इसका रामगढ़ उपचुनाव से शंखनाद हो चुका है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का पीएम मोदी पर भरोसा हर दिन और मजबूत हो रहा है और रामगढ़ में मिली बड़ी जीत पर अगले विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार की विदाई का पूरी मजबूती से शंखनाद भाजपा एवं आजसू ने कर दिया है।

मौके पर आजसू के संथाल परगना प्रभारी एवं केंद्रीय महासचिव अजय कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह मेलर, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र सिंह मुन्ना,

दीपक स्वर्णकार, पंकज वर्मा, नीतू झा, जूही गुप्ता, प्रिया रक्षित, अमन राज, मनीष कुमार वासुदेव झा, राजेश वर्मा, दीप्तांशु कोचगवे, रमेश मंडल, रितेश कुमार, गायत्री जयसवाल, मार्शल ऋषिराज टुडू, ओम केशरी, लक्ष्मण पंडित, संतोष सोरेन, श्रीधर दास, आजसू जिला महासचिव राजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष लल्लन मिश्रा, विजेंद्र सिंह, जयदेव मंडल, राकेश महतो बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष उमेश पांडा, सुनील टुडू, आनंद सागर, प्रमोद राय, अनिल टूडू, मिथलेश बर्मा, नंदू शाह सुदेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : चुनावी नतीजों से भाजपा उत्साहित, 2024 में झामुमो-कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को उखाड़ फेंकेगी जनता - सुनील सोरेन

दुमका : देश के दो राज्य त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा के आम चुनाव के साथ झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने खुशी जाहिर की। 

सांसद सुनील सोरेन ने गुरुवार को कहा कि दो राज्यों के चुनाव नतीजों से साफ है कि आज देश की जनता भाजपा के साथ है। इधर झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत ने यह संकेत दे दिया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पराजय निश्चित है। 

कहा कि राज्य की जनता महागठबंधन की सरकार से त्राहिमाम कर रही है। इस राज्य की जनता 2024 के आम चुनाव का इन्तज़ार कर रही है ताकि हेमंत सोरेन की सरकार को धूल चटा सके। सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से विकास कर रहा है। यही वजह है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा रहा है। 

कहा कि इधर झारखंड में जिस तरह हेमंत सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। चुनावी वायदों से भागने का काम किया है। लोग अब उनके बातों में आने वाले नहीं। सभी इस महा गठबंधन की सरकार की असलियत जान चुके हैं कि उनके पास बोलने के लिए बहुत कुछ और करने के लिए कुछ भी नहीं है। कहा कि रामगढ़ की जनता ने एनडीए प्रत्याशी का साथ देकर यह साबित कर दिया है कि उन्हें भ्रष्ट शासन व्यवस्था नहीं चाहिए। ऐसे में इस राज्य में 2024 में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से फिर से सत्ता प्राप्त करेगी और झामुमो - कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को उखाड़ फेंकेगी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बर्न वार्ड में सुसाइड मामला, मेडिकल बोर्ड का गठन, मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम, एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा

दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में स्थित बर्न वार्ड में एक महिला ने गुरुवार की सुबह खुदकुशी कर ली। मृतक महिला का नाम बालिका मुर्मू (20 साल) बताया जा रहा है। बालिका मुर्मू की चार साल की बेटी अनिमा हेम्ब्रम बीते 13 फरवरी से बर्न वार्ड में इलाजरत है।

बालिका मुर्मू ने बर्न वार्ड के एक कमरे में अपनी साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। जिस कमरे में बालिका मुर्मू ने खुदकुशी की वो पुराने सदर अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर हुआ करता था जिसका मरम्मती का कार्य चल रहा है। हाल ही में बर्न वार्ड को पुराने सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

इस घटना के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बालिका मुर्मू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर पुलिस भी मामले की अनुसंधान में जुट गई है तो वही अस्पतालf प्रबंधन भी इस बात की जांच में जुट गई है कि बर्न वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों और गार्ड की मौजूदगी के बावजूद बालिका मुर्मू ने आखिर खुदकुशी कैसे कर ली और यह चूक किस स्तर से हुई है।

जानकारी के मुताबिक फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड के एक कमरे में जामा प्रखंड के माठाचक गांव की रहने वाली बालिका मुर्मू ने अपनी साड़ी के सहारे पंखे पर लटक कर जान दे दी । मृतका के पति रूबीलाल हेंब्रम ने बताया कि हमलोग 13 फरवरी से अपनी बेटी अनीमा हेंब्रम जो आग तापने के दौरान झुलस गई थी उसका यहां इलाज करवा रहे हैं। आज सुबह पत्नी बेटी के पास ही बैठी थी और कंघी कर रही थी।

कहा कि इस बीच मैं बाहर मुंह धोने निकला। जब वापस आया तो पत्नी को बेड के समीप नहीं पाया। चारों तरफ उसे खोजने लगा । खोजते - खोजते जब बर्न वार्ड के एक कमरे के पास गया तो देखा की पत्नी फंदे से लटकी हुई है। पति ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी कि उसकी पत्नी अपनी जान दे दे।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। बाद में सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी में घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि आज सुबह घटना की जानकारी मिली। बर्न वार्ड में एक बच्ची एडमिट है और उसकी देखरेख में उसके माता पिता जुटे हुए थे। कहा कि बच्ची की माँ बालिका मुर्मू ने किसी कारणवश पुराने ऑपरेशन थियेटर में सुसाइड कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सुसाइड की वजहों का अभी खुलासा नही हो पाया है। मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

चूंकि घटना फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है, इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। साथ ही मजिस्ट्रेट की देख रेख में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। PJMCH के अधीक्षक डॉ0 अनुकरण पूर्ति ने कहा कि बर्न वार्ड में एडमिट बच्ची करीब 6.5 प्रतिशत जली हुई थी और इलाज के बाद काफी सुधार भी हुआ। अगले दो से तीन दिनों के अंदर बच्ची को डिसचार्ज किया जाना है लेकिन अचानक यह मामला सामने आ गया। चूंकि घटना अस्पताल परिसर में हुई है और मामला सुसाइड का दिखता है तो इसे लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)