उप विकास आयुक्त ने जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की, दिए कई जरुरी निर्देश
नवादा :- आज उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने समाहरणालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किये। पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गए कार्यों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि सभी टीवी के मरीजों की जाॅच करना सुनिश्चित करें। टीवी जांच का स्तर 48 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गया है जिस पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले की में सभी टीवी मरीजों की पता लगाना सुनिश्चित करें। सरकार के द्वारा उन्हें निशुल्क दवा और ईलाज उपलब्ध कराई जा रही है। अकबरपुर, रजौली और सिरदला में टीवी रोगियों की संख्या अन्य प्रखंडों की अपेक्षा अधिक है।
टीवी रोग के प्रभारी डॉ. ने बताया कि एमडीआर नामक टीवी रोग का कार्यकाल 03 वर्षों तक देखा गया है। इसमें माइग्रेट करने वाले लोगों में टीवी की बीमारी अधिक पायी जाती है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 70प्लश बलगम की जांच करना सुनिश्चित करें।
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी लाभुकों को सरकार के द्वारा निर्धारित राशि प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए इसके तहत काशीचक के और नवादा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जबकि नरहट व्हाट्स अलीगंज में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है वह विकास आयुक्त ने कहा कि अपने अपने प्रखंडों में तिथि निर्धारित करें जिससे कि सभी वंचित बच्चों को आधार कार्ड बना कर दिया जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि किसी भी लाभ से ओटीपी के बारे में चर्चा नहीं करें यदि कोई ओटीपी मांगता भी है तो ओटीपी कदापि नहीं दें इसे साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसको व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सभी एमओआईसी और डीपीएम को दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में संस्थागत प्रसव नहीं होने पर एमओआइसी को लगी फटकार।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ओपीडी में सभी रोगियों को आवश्यक सुविधा देते हुए ,इलाज करें और निःशुल्क दवा का वितरण करना सुनिश्चित करें। रोगियों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,संबंधित डॉक्टरों पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
परिवार नियोजन को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 21 तारिख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन दिवस मनाया जाता है जिसको आम लोगों में व्यापक जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जो एएनएम, आशा या कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपेक्षित कार्य नहीं करते हैं तो विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। किसी को भी बैठे-बैठे वेतन प्राप्त करने का अधिकार नहीं है। इसके अलावे टीकाकरण, एएनसी, प्रसव आदि की भी समीक्षा हुई और बेहतर ढ़ंग से सुसंचालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में नव पदस्थापित सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, डॉ. चक्रवर्ती, डीआईओ डॉ अशोक कुमार डीपीएम श्री अमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी एमओआईसी, हेल्थ मैनेजर, लेखापाल के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 11 2023, 19:54