/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz महिला पुलिसकर्मी के द्वारा यातायात प्रभारी का कॉलर पकड़ खींचते हुए झगड़ने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया जांच का आदेश Kaimur
महिला पुलिसकर्मी के द्वारा यातायात प्रभारी का कॉलर पकड़ खींचते हुए झगड़ने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया जांच का आदेश

कैमूर – जिले में पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें होमगार्ड के जवान महिला पुलिस यातायात प्रभारी का कॉलर खींचते हुए देखी जा रही है और उनके ऊपर पीटने का आरोप लगा रही है। वायरल वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है, जो यातायात कार्यालय भभुआ का है। 

वीडियो में महिला पुलिसकर्मी यातायात प्रभारी विजयानंद पाठक का कलर पकड़े हुए हैं और पीटने का उनके ऊपर आरोप लगा रही है। महिला पुलिसकर्मी अपने यातायात के प्रभारी को जूता निकालकर पीटने की बात कहते हुए भी सुनी जा रही है और बार-बार चिल्ला कर कह रही है कि तुम वर्दी में हो तुम्हारे पास पावर है तो मैं भी वर्दी में हूं मेरे पास में पावर है, कम मत समझो। 

महिला सफाई यातायात थाना भभुआ में तैनात होमगार्ड के जवान दीपशिखा बताई जा रही है।

बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जहां इस तरह से कैमूर पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है। इसके कुछ दिन पहले ही यातायात के 2 महिला सिपाही द्वारा जेपी चौक पर एक बुजुर्ग शिक्षक की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी गई थी। जिस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इस बार भी वीडियो वायरल होने के बाद कैमूर एसपी ने जांच का आदेश दिया है।

वही कैमूर के यातायात प्रभारी विज्यानंद पाठक ने बताया कि मामला यातायात थाने का है । एक महिला पुलिसकर्मी होमगार्ड की जवान है जिनको जेपी चौक पर ड्यूटी में लगाया गया था उनकी लगातार शिकायत मिलते रहता था कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही है। मेरे द्वारा जांच किया गया देखा गया कि वह इयर फोन कान में लगाकर ड्यूटी के प्रति लापरवाह है। जिससे उनको कहा गया कि आपकी शिकायत मिल रही है जो ठीक नही है। 

इस पर वह बोली कि मुझे छुट्टी चाहिए तो मेरे द्वारा कहा गया कि छुट्टी तो देने के अधिकारी नहीं है ।लेकिन एक दिन के लिए रिलीव दे सकते हैं और ड्यूटी पर तैनात थी ।उसके बाद पता नहीं क्या हुआ डायरेक्ट थाने पर आ गई झगड़ने लगी। इसकी सूचना मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारी को दिया गया है उस महिला होमगार्ड के जवान सिपाही का नाम दीपशिखा है।

सदर अस्पताल भभुआ का हाल, प्रबंधन की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की गई जान

कैमूर : जिले के सदर अस्पताल भभुआ में जच्चा बच्चा की मौत हो गई । गर्भवती महिला अस्पताल परिसर में खुद चलकर आई थी । परिजनों के मुताबिक उसे किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं था। 

दरअसल कलावती देवी को सदर अस्पताल भभुआ में परिजनों ने लाकर भर्ती कराया था। फिर थोड़ी देर बाद जच्चा, बच्चा की मौत हो गई। वही परीजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

महिला की मौत होने के बाद जच्चे बच्चे को अस्पताल प्रबंधन द्वारा रेफर कर दिया गया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

मृत महिला गोबरछ गांव के सुरेंद्र प्रजापति की पत्नी कलावती देवी बताई जा रही है और उसका मायका दरौली गांव में था।

मृत महिला के पिता राज ठाकुर प्रजापति बताते हैं महिला को डिलीवरी होना था जिसको लेकर आज सुबह भर्ती कराया गया था। पैदल ही मेरी बच्ची अस्पताल परिसर में आई है । 

अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया एक घंटे में डिलीवरी हो जाएगा। मैंने कहा था कि अगर कोई भी परेशानी होगा बताइएगा। मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ले जा सकता हूं। 

लेकिन उन्होंने कहा कि कोई परेशानी नहीं है 1 घंटे में डिलीवरी हो जाएगा और जच्चे ,बच्चे की मौत हो गई तो अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से पहले किसी भी प्रकार का दिक्कत की बात चिकित्सकों द्वारा नहीं बताया गया था।

सुरेंद्र प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया आशा के कहने पर हम लोग सदर अस्पताल भभुआ में अपनी पत्नी को डिलीवरी कराने के लिए लाए हुए थे। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई परेशानि चिकित्सक या आशा के द्वारा नहीं बताया गया था। 

उन लोगों के द्वारा बताया गया था कि नॉर्मल डिलीवरी होगा। कुछ देर बाद मौत होने के बाद हमको सूचना दिया गया ।

औरंगाबाद से भाग कर मोहनिया पहुंची नबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कैमूर : औरंगाबाद जिले से भाग कर कैमूर जिले के मोहनिया पहुंची एक नबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। जिस मामलें में लड़की के पहचान करने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी कैमूर जिले के मोहनिया शहर के स्टुवरगंज बाजार निवासी स्वर्गीय विजय राम का 23 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार बताया जाता हैं। 

जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला स्थित अपने घर से लड़की 25 फरवरी को भाग गई थी। जो किसी तरह भटकते हुए मोहनिया स्टेशन मोड़ पर पहुच गई जहा से स्टेशन रोड के रास्ते स्टेशन पर जा रही थी। उसी दौरान आरोपी द्वारा लड़की को देख पूछा की कहा जाना हैं। जिसे स्टेशन पर छोड़ने के बहाने अपने साथ स्टेशन रोड के किनारे ले गया जहा उसी के दुपट्टा बिछा कर दुष्कर्म किया। 

जिसके बाद धमका कर वहा से जाने लगा, लेकिन डर के मारे अपने दो दोस्त को फोन कर बुलाया और कहा की इस लड़की को स्टेशन पर छोड़ दिया जाय। तीनों लड़के लड़की को लेकर सती मंदिर के समीप सड़क से होकर स्टेशन जा रहे थे। 

उसी दौरान बाइक से गस्ती कर रही पुलिस ने तीन लड़के और एक लड़की को देखकर संदेह हुआ तो सभी को मोहनिया थाने लाई जहां पूरे मामले की जांच की गई तो दुष्कर्म का मामला निकल कर सामने आया आरोपी के अन्य 2 साथी जो जांच में निर्दोष पाए गए उन्हें छोड़ दिया गया।

मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

कैमूर: किसान महापंचायत में पहुंचे सुधाकर सिंह और किसान नेता राकेश टिकैत केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर गरजे

कैमूर: जिले के चांद पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह ने जमकर सरकार पर हमला बोला है। 

मामला था भारतमाला एक्सप्रेस वे के तहत किसानों के जा रहे जमीन का मुआवजा उचित मिले , जिसके आंदोलन में कैमूर जिले के सभी प्रखंडों के किसान पहुंचे हुए थे। इस एक्सप्रेस वे निर्माण में कैमूर जिले के 5 प्रखंडों के 50 गांव के किसान प्रभावित हो रहे हैं । उन किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह पहुंचे हुए थे।

सुधाकर सिंह ने कहा किसान नेता राकेश टिकैत ने देश के प्रधानमंत्री को किसानों के मुद्दे को लेकर घुटने पर लाने का काम किया था। हम लोगों ने पहली बार मोदी को किसानों की मांग को लेकर झुकते हुए देखा। 

बिहार की 17 सालों से बेईमानों की सरकार है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो किसी भी ऑफिस में बिना घूस दिए काम कराया हो। पहले कैमूर आना अधिकारियों के लिए काला पानी की सजा की तरह था लेकिन अब जो भ्रष्ट अधिकारी होते हैं वह 80 लाख से एक करोड़ घुस देकर कैमूर आना चाहते हैं। 

हमारे कुछ भी बोलने से अगर आप नाराज हो रहे हैं तो आप ही वह शब्द बताइए जिसे मैं विधानसभा में बोलूं तो आप नाराज नहीं होंगे। चौथे कृषि रोड मैप में किसान अंग्रेजी में अपनी बात करने लगा तो उस पर भी मुख्यमंत्री भड़क गए की हमने सारे स्कूल कॉलेज तो बर्बाद कर दिया फिर यह इतना पढ़ लिख कैसे गया

किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए बताया कि सरकार किसानों के हक मारने की नीति पर काम कर रही है। वह सभी किसानों को मजदूर बनाना चाहती है। 

इसलिए किसानों की जमीन को औने पौने दाम पर खरीदना चाहती है। लेकिन हम किसानों को अपनी जमीनों को नहीं बेचना है फसलों को बेचकर ही हम लोग अपना काम चलाएंगे और इस सरकार के खिलाफ आंदोलन हम लोगों का तेज होगा। अगर देश को रंडवा चला सकता है तो हमारे गांव के रंडवा इस आंदोलन को क्यों नहीं लड़ सकते।

मैट्रिक की परीक्षा छूटने के डर से जाम में फंसी छात्राओं ने सड़कों पर 2 किलोमीटर से दौड़ते हुए पहुंची सेंटर, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

कैमूर : जिले के मोहनिया में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है । परीक्षा केंद्रों पर समय निर्धारित है कि निर्धारित समय से विलंब होने पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी बीच शहर और एन एच 2 पर भीषण जाम लग गया। 

परिजनों के साथ वाहन से आ रही छात्राएं भी जाम में फंस गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब गाड़ियां आगे नहीं बढ़ी तो छात्राओं ने सड़क पर ही दौड़ना शुरू कर दिया। 

लगभग दो किलोमीटर की दौड़ पूरी कर छात्राएं पहुंची परीक्षा सेंटर पर। जहां परीक्षा छूटने के डर से दौड़ती हुई छात्राओं का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। शहर में पिछले एक हफ्ते से भीषण जाम लग रहा है। जाम छुड़ाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एनएचएआई की टीम भी लगी रहती है लेकिन सब बेअसर दिखा।

मोहनिया के nh2 और चांदनी चौक पर इन दिनों लग रहे भीषण जाम से यात्रियों को तो छोड़िए लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

एनएचएआई की लापरवाही के कारण शुक्रवार की अहले सुबह से ही nh2 पर लगे भीषण जाम के कारण मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए दूरदराज से आ रही छात्राएं जाम में फंस गई । 

ऐसे में जाम छुड़ाने के लिए ना तो एनएचएआई दिखी ना ही मोहनिया पुलिस जिसका नतीजा हुआ परीक्षा छूटने के डर से छात्राएं लगभग 2 किलोमीटर दौड़ते हुए अपने परीक्षा सेंटर तक पहुंची।

हालांकि इस दौरान परीक्षा सेंटर पर किसी तरह छात्राएं पहुंच तो गई लेकिन अगर ऐसी स्थिति जाम की बनी रही तो दूसरी पाली में परीक्षा देने आने वाली छात्राओं की परीक्षा छूट भी सकती है।

वही जाम की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ nh2 पटना मोड़ के समीप पहुंचे जहां बारी-बारी से वाहनों का परिचालन शुरू कराया जा रहा है।

इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि गलत रूटों से लगातार वाहनों का परिचालन हो रहा है और एनएचएआई की लापरवाही के कारण जाम लग रहे हैं। ऐसे में बच्चों की मैट्रिक की परीक्षा देखते हुए जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई व प्रशासन को कोई ठोस पहल करनी चाहिए।

13 लाख रुपए एटीएम में डालने के दौरान हुई लूट का पुलिस ने 40 दिन बाद किया खुलासा,तीन गिरफ्तार


कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित पूरब पोखरा के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान 13 लाख रुपए हुवे लूट मामले का हुआ खुलासा । पुलिस के जांच में 4 आरोपियों की संलिप्तता आई थी सामने।

दो आरोपियों को कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार तो तीसरे को मोतिहारी कांड में मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौथे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 4 पिस्टल, 33 राउंड गोली और लूट में प्रयुक्त बाइक को किया गया जप्त।

इन लोगों के खाते में जमा रहे लूट के 4 लाख रुपए को पुलिस ने कराया फ्रीज। पुलिस की पकड़ से पहले यह लोग दूसरे जगह फिर एटीएम में पैसा डालने वाले कैश बैंक लूटने का बना रहे थे साजिश तभी धर दबोचे गए। दिनदहाड़े चेहरा खुला कर गार्ड को गोली मारकर हत्या कर बीच बाजार में किए थे लूट। गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार, विकास कुमार, और विक्रम कुमार शामिल है। वहीं कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के कुंज के रहने वाले तेजबली सिंह उर्फ राहुल लाइनर का किया था काम। विक्की और विक्रम दोनो सगा भाई है। विक्रम फिलहाल सगा भाई है। दोनों दानापुर में एक अपार्टमेंट में बढ़ई का करते थे काम।

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया गार्ड की हत्या कर 13 लाख रुपए लूट मामले में 4 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। जहां लाइनर का काम करने वाले कैमूर जिले के कुंज गांव के तेजबली उर्फ राहुल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है और विक्की कुमार का दानापुर से गिरफ्तारी हुई है।

वही विकास कुमार जो मोतिहारी में गिरफ्तार हुआ है उसको रिमांड पर लिया जाएगा। बैंक में रहे 4 लाख रुपए को फ्रिज करा दिया गया है। एक आरोपी विक्रम कुमार फिलहाल फरार है

,उसकी गिरफ्तारी की पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी से पहले यह लोग फिर किसी एटीएम के कैश बैंक लूटने का रच रहे थे साजिश, 6 महीने में सभी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सभी का अपराधिक इतिहास रहा है ।

कैमूर के रहने वाले तेजबली उर्फ राहुल, हत्या मामले में शेखपुरा के रिमांड होम में बंद था। वहीं से इन सभी आरोपियों की पहचान हुई और कैश लूट का योजना बनाया था ।

तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर को धक्का मारते हुए दूसरे यात्री बस से टकराई लगभग आधा दर्जन हुए घायल

कैमूर : जिले के दुर्गावती मोहनिया पथ पर कुर्रा गांव के पास nh2 पर दुर्गावती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ट्रैक्टर में धक्का मारते हुए दूसरे बस से जा टकराई। 

इस घटना मे ट्रैक्टर पर सवार बुजुर्ग सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को आई हल्की चोट और बड़ा हादसा टल गया। 

पीड़ित बुजुर्ग का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज चल रहा है। वही आधा दर्जन घायलों का निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी विनोद माली बताते हैं कि बस तेज रफ्तार में थी। वह ट्रैक्टर को पहले धक्का मारा। फिर डायवर्सन पर चढ़ते हुए दूसरे बस से जा टकराया। कुछ लोगों को हल्की चोट आई है वह लोग उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया चले गए हैं।

बस के यात्री बताते हैं ओवरटेक करने के चक्कर में दो बसों में भिड़ंत हो गया है, कुछ लोगों को थोड़ा बहुत चोटें आई हैं, रोड जाम है आधे घंटे में क्लियर हो जाएगा।

पिपरिया के रहने वाले विजय सिंह बताते हैं कि मैं ट्रैक्टर के ट्राली पर बैठा हुआ था तभी बस वाले ने धक्का मार दिया। काफी तेज रफ्तार था उसका । धक्का के बाद मैं सड़क पर गिर गया और मुझे चोट आ गई, ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है इलाज।

डॉक्टर के लापरवाही के कारण युवक अब नही बन पायेगा पिता, हाइड्रोसिल की जगह कर दिया नसबंदी ऑपरेशन

कैमूर : जिले के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ऑपरेशन करना था हाइड्रोसील का और हुआ नसबंदी का। 

मामला जांच के घेरे में

चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,परिजन लगा रहे है न्याय की गुहार ताजा मामला चैनपुर स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी लापरवाही देखी गई है।   

जहां कि एक मरीज ने पहुंचा था। हाइड्रोसील का आपरेशन कराने के लिए लेकिन चिकित्सकों ने उसका नसबंदी कर दी। जिससे बाद में मालूम चला तो परिवार वाले हैरत में पड़ गएऔर लोगों में उबाल आ गया। 

जबकि यह घटना पहली बार देखने को मिला है। वह भी नया चिकित्सा प्रभारी डा सुनील कुमार का प्रभार संभालने के बाद पहली घटना एक चुनौती बन चुका है। जो कि यह मामला पूरी तरह जांच का विषय है। 

इसमें पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी का डॉ. राज नारायण प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों  की मुश्किलें बढ़ सकती है।  

उधर इस मामले में परिवार वाले ने चैनपुर थाना को सूचित कर दिया है।‌ और न्याय के साथ करवाई का मांग किया है। है। 

जिसमें बताया गया है कि चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के पुत्र मनका यादव का हाइड्रोसील काफी बढ़ गया था। जिसका ईलाज कराने आशा कार्यकर्ता को बोला था। ताकि उसकी सहयोग से निशुल्क और सुलभ ढंग से ईलाज हों सकें। 

जहां कि उस युवक ने आशा कार्यकर्ता के माध्यम से वह चैनपुर अस्पताल पहुंचा। जहां कि चिकित्सकों के द्वारा बड़ी लापरवाही कर उसका हाइड्रोसील का आपरेशन करना था। लेकिन उसका नसबंदी कर दी गई। जिससे उसका जीवन पूरी तरह चौपट हो गई। जबकि उधर बाद में नसबंदी होने के जानकारी दिया तो उसका होश उड़ गए। 

 उधर चिकित्सक डॉ राज नारायण प्रसाद ने बताया कि यह आरोप गलत है। उसको जानकारी देकर नसबंदी किया गया है। अगर इस मामले में जांच पड़ताल  सही समय से की गई निश्चित तौर वैसे चिकित्सक और कर्मचारी पर गाज गिरना तय है। और विभाग के द्वारा एक बड़ी करवाई हो सकती है।

युवक बोला कैसे बनुगा दूल्हा कैसे होगी शादी

युवक मनका यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसिल बढ़ गया था जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने आया था ऑपरेशन भी हुआ पर हाइड्रोसिल के बदले नसबंदी का अब कैसे शादी हो और कैसे दूल्हा बनूंगा मेटे दूल्हा बनने का सपना को डॉक्टर साहब चकनाचूर कर दिया उनपर कार्रवाई की मांग करते है।

डॉक्टर के लापरवाही के कारण युवक अब नही बन पायेगा पिता, हाइड्रोसिल की जगह कर दिया नसबंदी ऑपरेशन


कैमूर : जिले के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ऑपरेशन करना था हाइड्रोसील का और हुआ नसबंदी का। 

मामला जांच के घेरे में

चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,परिजन लगा रहे है न्याय की गुहार ताजा मामला चैनपुर स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी लापरवाही देखी गई है।   

जहां कि एक मरीज ने पहुंचा था। हाइड्रोसील का आपरेशन कराने के लिए लेकिन चिकित्सकों ने उसका नसबंदी कर दी। जिससे बाद में मालूम चला तो परिवार वाले हैरत में पड़ गएऔर लोगों में उबाल आ गया। 

जबकि यह घटना पहली बार देखने को मिला है। वह भी नया चिकित्सा प्रभारी डा सुनील कुमार का प्रभार संभालने के बाद पहली घटना एक चुनौती बन चुका है। जो कि यह मामला पूरी तरह जांच का विषय है। 

इसमें पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी का डॉ. राज नारायण प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों  की मुश्किलें बढ़ सकती है।  

उधर इस मामले में परिवार वाले ने चैनपुर थाना को सूचित कर दिया है।‌ और न्याय के साथ करवाई का मांग किया है। है। 

जिसमें बताया गया है कि चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के पुत्र मनका यादव का हाइड्रोसील काफी बढ़ गया था। जिसका ईलाज कराने आशा कार्यकर्ता को बोला था। ताकि उसकी सहयोग से निशुल्क और सुलभ ढंग से ईलाज हों सकें। 

जहां कि उस युवक ने आशा कार्यकर्ता के माध्यम से वह चैनपुर अस्पताल पहुंचा। जहां कि चिकित्सकों के द्वारा बड़ी लापरवाही कर उसका हाइड्रोसील का आपरेशन करना था। लेकिन उसका नसबंदी कर दी गई। जिससे उसका जीवन पूरी तरह चौपट हो गई। जबकि उधर बाद में नसबंदी होने के जानकारी दिया तो उसका होश उड़ गए। 

 उधर चिकित्सक डॉ राज नारायण प्रसाद ने बताया कि यह आरोप गलत है। उसको जानकारी देकर नसबंदी किया गया है। अगर इस मामले में जांच पड़ताल  सही समय से की गई निश्चित तौर वैसे चिकित्सक और कर्मचारी पर गाज गिरना तय है। और विभाग के द्वारा एक बड़ी करवाई हो सकती है।

युवक बोला कैसे बनुगा दूल्हा कैसे होगी शादी

युवक मनका यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसिल बढ़ गया था जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने आया था ऑपरेशन भी हुआ पर हाइड्रोसिल के बदले नसबंदी का अब कैसे शादी हो और कैसे दूल्हा बनूंगा मेटे दूल्हा बनने का सपना को डॉक्टर साहब चकनाचूर कर दिया उनपर कार्रवाई की मांग करते है।

कैमूर में पर्यटन विभाग के होटल में हरे पेड़ों की कटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम।

कैमूर : बिहार सरकार पेड़ों को बचाने के लिए कई मुहिम चला रही है। लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लोगों को पेड़ नहीं काटने के लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कैमूर जिले के मोहनिया शहर में nh2 के किनारे स्थित पर्यटन विभाग के होटल में ही हरे पेड़ों के टहनियों की धड़ल्ले से कटाई किया जा रहा था। 

जैसे यह सूचना वन विभाग और पुलिस को मिला दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे और फिलहाल पेड़ों की कटाई रुकवा दी गई है। 

पेड़ काटने से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज परमिशन का कटाई कराने वाले जिम्मेदार नहीं दिखा पाए।

मौके पर पहुंचे वन विभाग मोहनिया के रेंजर अजीत सिंह ने बताया पर्यटन विभाग के होटल कैंपस के अंदर एक पेड़ की टहनी की कटाई की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद हम पहुंचे हैं। 

पूछने पर इनके द्वारा बताया गया पर्यटन विभाग से पेड़ काटने का परमिशन लिए थे लेकिन यहां लोकल स्तर पर न तो अंचलाधिकारी और ना ही वन विभाग से इनके द्वारा और ना हीं थाना को ईससे संबंधित किसी प्रकार का आवेदन दिया गया है जो गलत है। 

कहा कि हरे पेड़ों की कटाई नहीं करनी चाहिए नहर किनारे सड़क किनारे अगर रहता तो वह वन विभाग का मामला होता यह पर्यटन विभाग के कैंपस के अंदर का मामला है तो पर्यटन विभाग इस पर आगे का कार्रवाई करेगा। 

हरे पेड़ों की कटाई हो रही है पर्यटन विभाग को संबंधित थाना में प्राथमिकी कराना चाहिए।