शिक्षक समस्या को लेकर डीआईएस को सौंपा ज्ञापन
अमेठी । जिले के शिक्षक की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।
त्वरित निस्तारण की मांग की उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2023 तक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तो प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गौरीगंज के सामने धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन में उन्होंने राजेंद्र कुमार सहायक अध्यापक जनता इंटर कॉलेज मवई, अमेठी के चिकित्सा अवकाश 11नवम्बर 2022 से 26 नवम्बर 2022 की अवधि का वेतन चिकित्सा ,स्वस्थता प्रमाण पत्र देने के बावजूद काट लिया गया । राजेंद्र कुमार को शुल्क गवन सहित अन्य तथ्यहीन ,निराधार आरोपों में प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे शिक्षक अवसाद ग्रस्त है ।अपनी सेवा एवं सुरक्षा को लेकर अत्यधिक चिंतित है।
अवधेश कुमार सहायक अध्यापक गंगाबक्स द्विवेदी इंटर कॉलेज हरदो, अमेठी का जुलाई 2022 का चिकित्सा अवकाश की अवधि (8 दिन) का वेतन नियम विरुद्ध रोका गया पीड़ित शिक्षक ने 22 अगस्त 2022 19सितम्बर 2022, 17 नवम्बर 2022 ,27जनवरी 2023 , 22फरवरी 2023 को व्यक्तिगत , लिखित रूप से अवगत कराया गया ।अवधेश कुमार की वार्षिक वेतन वृद्धि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम, 1982 यथा संशोधित इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1998 की धाराओं के विरुद्ध अन्याय पूर्ण तरीके से रोकी गई है।श्री बीएन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज अमेठी के शिक्षक कर्मचारियों को 25 जनवरी 2023 से उपस्थिति रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया जाता है ।
जनवरी माह से वेतन नहीं मिल रहा जिससे अध्यापक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।श्री पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज तिलोई अमेठी की एरियर से संबंधित 8 फाइले अगस्त माह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है 6 महीने बीत चुके है किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही, जिससे शिक्षक कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
भीमसेन इंटर कॉलेज बड़गांव के प्रवक्ता शिव मिलन सरोज के बकाया अवशेष वेतन का भुगतान लंबित है।शिक्षक कर्मचारियों के एनपीएस की कटौती के करके खाते में माह मार्च 2019,नवंबर 2022
दिसंबर 2022,जनवरी 2023 की धनराशि करमचारियो के खातों मे जमानहीहुई।
शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को 10 मार्च 2023 तक का समय दिया। पूर्ण कार्यवाही को रोकने,शिक्षकों का स्थगित वेतन , वार्षिक वेतन वृद्धि मूल्यांकन पारिश्रमिक प्रदान किया जाए।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रदेश महामंत्री राजीव यादव के नेतृत्व में 11.फरवरी.2023 को कार्यालय पर शिक्षक कर्मचारी धरना आयोजित करेगे।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64006f9b9ae66.png)
Mar 03 2023, 19:50