नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवादा :- नेहरू युवा केन्द्र, नवादा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन अशोका इन रिसॉर्ट, नवादा में किया गया। इस कार्यक्रम का श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा, राष्ट्रीय सेवा संघ के प्रांतीय बौद्धिक संरक्षण केन्द्र श्री उपेन्द्र त्यागी जी, श्री अजीत कुमार, अधीक्षक मंडल कारा एवं जिला युवा अधिकारी श्रीमती ईषा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ।
आज नेहरू युवा कार्यक्रम में श्री उपेन्द्र त्यागी जी ने कहा कि भारत आज जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। यह हमारे देश के लिए अत्यन्त ही गौरव का विषय है। श्री अजीत कुमार जी ने प्रेरक कहानियों के माध्यम से युवाओं को कभी हिम्मत न हारने का संदेश दिया। श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ द्वारा युवाओं को हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अपना भविष्य उज्ज्वल करने के लिए पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए संकल्प लें और अपनी सारी उर्जा उसी को हासिल करने में लगा दें। युवाओं में उर्जा की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन उसे रचनात्मक कार्यों में ही लगाना है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डीआरसीसी के द्वारा चलायी जा रही तीनों योजनाओं यथा-बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और कौशल विकास केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी दिये। उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी फिडबैक दिये।
कार्यक्रम का संचालक श्रीमती ईषा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन आज 04 सत्रों में किया गया। पहले सत्र में जी-20 की अध्यक्षता, दूसरे सत्र में मोटे अनाज की महत्ता, तीसरे सत्र में मिशन लाईफ एवं चोथे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों के द्वारा मनमोहक और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। नृत्य और गायन बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया। युवा केन्द्र के अधिकारी और युवा वर्ग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम का संचालन श्री श्रवण कुमार वर्णवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, श्रीमती ईषा गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। अन्त में नेहरू युवा केन्द्र के सभी युवा और युवतियों की भोजन आदि की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम अत्यन्त ही रोचक और इतिहासिक रहा।
इस कार्यक्रम में अलग-अलग विषेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखी गयी। जी-20 विषय पर षिक्षक राजीव कुमार, मिशन लाइफ पर शिक्षा विकास कुमार द्वारा अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार शर्मा, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, लेखापाल मुरारी लाल, मनीष कुमार, आकाश कुमार लव, पंकज, विवेकानन्द, अवधेश सहित जिले से विभिन्न युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Feb 28 2023, 20:10