दिल्ली शराब घोटालाःदेश के कई राज्यों के नेता और व्यवसायी से जुड़े तार, सिसोदिया समेत अब तक 10 से ज्यादा लोग गिफ्तार, अब किस पर लटक रही तलवार?
#delhiliquorscam
दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने रविवार 27 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई ने पिछले साल 17 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया था और अपनी जांच शुरू की थी। दिल्ली के शराब कांड में कई राज्यों और नेताओं का कनेक्शन सामने आ चुके हैं। इसके तार तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, समेत कई दक्षिणी राज्यों के साथ पंजाब तक पाए जुड़ते देखे गए। इस मामले में 6 महीने में मनीष सिसोदिया समेत 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पहली गिरफ्तारी विजय नायर की
इस मामले में पहली गिरफ्तारी विजय नायर की थी। सीबीआई ने 27 सितंबर 2022 को आप मीडिया प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अगले ही दिन 28 सितंबर 2022 को शराब करोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया। इन दो गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने अपनी जांच और कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 9 अक्टूबर 2022 को अभिषेक बोइनपल्ली के तौर पर तीसरी गिरफ्तारी की। इससे पहले 16 सितंबर को ईडी ने भी इस मामले में दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, नेल्लोर और चेन्नई समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब सिर्फ हैदराबाद में ही 25 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इसके बाद 7 अक्टूबर को दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा गया था।
एक के बाद एक गई गिरफ्तारियां
ईडी ने दिसंबर में गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अगली कार्रवाई इसी महीने की शुरूआत में हुई थी। ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे और पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में सीबीआइ ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में चैरियट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में 9 फरवरी को राजेश जोशी नाम के शख्स को ईडी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जोशी चैरियट एडवरटाइजिंग नाम की एक एड कंपनी चलाते हैं। उन्हें गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जोशी पर आरोप है उन्होंने एड कंपनी रथ एडवरटाइजिंग के माध्यम से आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए 30 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी का बेटा गिरफ्तार
राजेश जोशी की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई। ईडी ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंटा राघव को गिरफ्तार किया। सांसद के बेटे ने ईडी को जांच में सहयोग नहीं किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने भी पिछले साल राघव से पूछताछ की थी। कहा जा रहा है कि शराब घोटाले की योजना बनाने और बड़ा मुनाफा कमाने में वाएसआर सांसद के बेटे का बड़ा किरदार रहा।
ये हो सकता है अगला नाम
दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटी कविता का नाम भी आया था, जब उनके पूर्व सीए बुच्ची बाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था। पिछले साल दिसंबर में केसीआर की बेटी कविता से सीबीआई ने पूछताछ की थी। कविता पर ईडी का आरोप था कि वो उस 'साउथ कोर्टल' का हिस्सा थीं, जिसे इस घोटाले में रिश्वत से फायदा हुआ था। जांच के अनुसार विजय नायर ने आप के नेताओं की ओर से साउथ ग्रुप (सरत रेड्डी, के.कविता द्वारा नियंत्रित) कहे जाने वाले एक समूह से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
Feb 27 2023, 11:40