*मेघालय और नागालैंड में वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों राज्यों की 118 सीटों पर हो रहा मतदान*
#voting_for_assembly_elections_in_meghalaya_nagaland
पूर्वोत्तर के दो राज्यों में मेघालय और नगालैंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं लेकिन दोनों प्रदेशों में वोटिंग 59-59 सीटों पर हो रही है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम सात बजे तक चलेगा।
मेघालय में इस बार कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 36 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 44 निर्दलीय हैं। मेघालय में करीब 11 लाख महिलाएं सहित 21 लाख से ज्यादा 369 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मेघालय में करीब 81 हजार वोटर पहली बार मतदान करेंगे। 59 सीटों पर मतदान के लिए राज्य में 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मेघालय में विधानसभा की 60 सीटों में से 36 सीटें खासी एवं जैंतिया हिल्स में और 24 सीटें गारो हिल्स में आती हैं।
मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव मैदान में है। 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया है। मेघालय के पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण शिलांग सीट में मतदान टल गया। इसलिए 60 में से 59 सीटों पर मतदान होगा। मेघालय में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
वहीं, नागालौंड में 60 सीटों में से 59 पर वोटिंग होनी है। 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य की अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काजेतो किमिनी निर्विरोध जीत गए हैं। नागालैंड में सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला नगा पीपल्स फ्रंट के साथ है। नागालैंड में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में है। कांग्रेस 23 सीट और एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
Feb 27 2023, 11:00