गया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से action plan के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी icds के द्वारा पोषण अभियान के तहत सभी कॉम्पोनेन्ट के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया पोषण ट्रैकर में आधार सीडिंग, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, CBE, VHSND जैसे सभी कार्यों में क्या उपलब्धि रही। यह ppt के माध्यम से दिखाया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड समन्वयक NNM को icds के तहत किये जा रहे सभी कार्यों के अनुश्रवण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपेक्षित सहयोग करने और योजनाओं का बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभुकों की आधार सीडिंग 99%, वृद्धि निगरानी 80%, गृह भ्रमण 92% सुनिश्चित की गई है। यह पूर्व से बेहतर है पर इसमे और सुधार लाने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों से संबंधित विशेष समस्या पाए जाने पर जिला स्तर पर सूचित करने का निर्देश भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त VHSND हेतु प्राप्त फंड के व्यय की समीक्षा कर शेष राशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक/सहायक NNM, स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति, PIRAMAL फाउंडेशन के प्रतिनिधि, विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर के अतिरिक्त प्रखण्ड समन्वयक NNM सहित महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।


गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से action plan के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

गया। बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्षो से चल रहे फरार हार्डकोर नक्सली को एसटीएफ के सहयोग से पकड़ लिया गया है।
गया। शहर के गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रसलपुर गांव के समीप महाराजा रिसोर्ट का उद्घाटन एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने फीता काटकर किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार, परशुराम सिंह, दयाशंकर सिंह, बगड़ सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना (गुरपा टीओपी) क्षेत्र के गोवरदाहा गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हुआ। घटना में एक पक्ष से चार लोग को गंभीर चोट लगी है। घायल को फतेहपुर सीएचसी में चिकित्सा के लिए लाया।
गया। गया में 12 साल के बाद होमगार्ड की बहाली प्रकिया शुरू हुई है। गांधी मैदान के स्टेडियम में दौड़ के लिए शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में कैंडिडेट्स पहुंचे। कई ऐसे कैंडिडेट थे, जिनकी उम्र 40 से 50 के बीच थी। 12 साल की लंबी प्रक्रिया के बाद कई युवा अब दो से तीन बच्चों के पिता बन गए हैं। उस दौरान बहाली लेने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा उम्र नहीं, हौसला लेकर आए हैं। उनका कहना था कि सारी प्रक्रिया आवेदन के एक साल बाद हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गया/आमस। आमस पुलिस ने शराब माफियों के खिलाफ लगातार करवाई करते नजर आ रही है।जिसके तहत शुक्रवार को शराब माफियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 100 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के इमामगंज मोड़ स्थित कुकू टोटो एजेंसी का कलवन पंचायत के मुखिया जानकी चौहान के द्वारा फीता कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुखिया जानकी चौहान ने कहा इस तरह के कार्य करने से हमारे आस पास के युवाओं को रोजगार मिलता है
गया। जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव निवासी सह हम पार्टी के प्रदेश महासचिव रहे मनोज चंद्रवंशी के शव यात्रा मे हजारों लोग शामिल हुए। हम नेता का शव शुक्रवार की अल सुबह औरंगाबाद से गुरारू के बगडीहा गांव पहुंचा। इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ उनके आवास पर लग गयी।
गया। गया कोडरमा रेल खंड पर मेन अप लाइन से जा रही मालगाड़ी टनकुप्पा स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह दो भाग में बट गई। माल गाड़ी दो भाग में बटने से दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। अप मेन लाइन पर 39 मिनट तक ट्रेन सेवा बाधित रही। सुबह 10:48 बजे अप मेन लाइन पर माल गाड़ी जा रही थी।
Feb 25 2023, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
81.3k