फुटपाथ दुकानदार संघ की कृषि फॉर्म सब्जी मंडी में किया गया बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जहानाबाद - एन यू एल की मनमानी के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक अध्यक्ष अरबि॑द कुमार चोपड़ा के निर्देशन कृषि फॉर्म के सब्जी मंडी में सम्पन्न हुआ। जिसे गोविंद साव के अध्यक्षता में अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
स॑घ के अध्यक्ष अरबि॑द कुमार ने बताया कि एन यू एल की मनमानी के कारण फुट पाथ दुकानदारों को रोजगार से व॑चित करने का प्रयास किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि सर्वे के नाम पर धांधली जो किया जा रहा है। इस बात की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की करनी और कथनी में काफी अंतर नजर आ रहा है। तथा बताया कि वे॑डिग प्रमाण पत्र तथा वे॑डर प्रमाण पत्र वैसे लोगों को दिया गया है। जिसे रोजगार से अभी तक कोई नाता है ही नहीं।
बैठक में राजीव कुमार, विष्णु कुमार, योगेन्द्र कुमार,किरण देवी,आशा देवी,वालेशवर साव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 23 2023, 18:37