/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz श्री राम स्तुति के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय रामकथा Amethi
श्री राम स्तुति के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय रामकथा


भेंटुआ /अमेठी।क्षेत्र के पूरे राम मिश्र सरूवांवा में शुरू हुई नव दिवसीय श्रीराम कथा में कथा व्यास ने राम स्तुति सहित मानव जीवन के कर्तव्यों की चर्चा की। कथा व्यास बाल संत मयंक जी महाराज वेदांती ने कहा कि जिस कार्य के लिए भगवान ने मानव को बनाया है आज मानव उस रास्ते से विचलित हो चुका है।

श्री राम कथा हमें यही सिखाती है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन जीवन के संबंधों का कैसे पालन करें आगामी 2 मार्च तक चलने वाली कथा में भगवान राम के विविध प्रसंगों को सुनाया जाएगा। कथा यजमान हरिशंकर मिश्र व चंद्र कली मिश्रा ने बताया कि आगामी 3 मार्च को हवन व 4 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।इस मौके पर अखिलेश मिश्रा रामकृपाल आदित्य आनंद,डी पी मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रबी की फसलों में कीट व रोग से बचाव के लिए कृषकों के लिए एडवाइजरी जारी


अमेठी। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में दलहनी एवं तिलहनी फसलों राई, सरसों, मटर एवं चना में सामयिक कीट/रोग के प्रकोप होने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में राई/सरसों में आरा मक्खी, बालदार सूड़ी, माहू, पत्ती धब्बा, सफेद गिरोई एवं तुलासिता रोग एवं चना व मटर की फसल में फली बेधक, सेमीलूपर कीट, पत्ती धब्बा, तुलासिता एवं बुकनी रोग/कीट के प्रकोप होने की संभावना रहती है ।

रबी मौसम की प्रमुख फसल में कीट/रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर किसान बंधु अपनी फसल के बचाव हेतु राई एवं सरसों की फसल में ऊपरी पत्तियों एवं पुष्पक्रम पर सफेद पाउडर जैसी फफूंद उग जाती है तथा फूल एवं फलियां मोटी होकर लटक जाती हैं यह बीमारी दो-तीन दिनों के अंदर पूरे खेत में फैल जाती है यह बीमारी माहू के साथ भी दिखाई पड़ती है इसके नियंत्रण के लिए मेटालेक्सिल 8%, मैनकोज़ेब 64%, डब्ल्यूपी की 2 ग्राम मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।

आरा मक्खी एवं बालदार सूड़ी के नियंत्रण हेतु मैलाथियान 50% ईसी, 1.5 लीटर अथवा इमिडाक्लोप्रिड 70% डब्ल्यूएस की 700 ग्राम मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से 600-750 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। माहू कीट एवं फाइलोडी बीमारी के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.5% एसएल 1 मिलीलीटर मात्रा प्रति 2.5 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इसके अतिरिक्त मटर व चना की फसलों में फली बेधक, सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु 50-60 बर्ड पर्चर लगाना चाहिए तथा बीटी 1.0 किलोग्राम अथवा एनवीपी 2% की 3.0 किलोग्राम मात्रा को 250-300 लीटर अथवा एजाडिरेक्टिन 0.03% डब्ल्यूएसपी 2.5-3.0 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

मटर में तुलासिता एवं बुकनी रोग में पत्तियां फलियों एवं तने पर पीले तथा हल्के भूरे रंग के फफोला बन जाता है जिसके कारण पत्तियां पीली होकर सूख जाती हैं इसके नियंत्रण हेतु घुलनशील कार्बेंडाजिम 12%, मैनकोज़ेब 64%, डब्ल्यूपी 2.5 किग्रा अथवा ट्राइडेमेफान 25% डब्लूपी 250 ग्राम 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

यूपी पुलिस डायल 112 ने छात्रा की सहायता,परीक्षा केंद्र पर दिलाया प्रवेश


अमेठी। पुलिस डायल 112 की टीम 1674 को दूरभाष पर सूचना दी। कि छात्रा ने बताया कि मेरी बाईक की टायर फट गया। जिस कारण मेरी परीक्षा का पेपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बी वी डी इन्टर कालेज अलीगंज रानीगंज थाना जगदीशपुर मे देना है। जिस पर पुलिस डायल 112मोबाइल पर तैनात आरक्षी शैलेन्द्र कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया।

पुलिस डायल 112 मोबाइल बैन 1674 एचजी चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने स्थलीय जानकारी ली। और पुलिस आरक्षी शैलेन्द्र कुमार चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रा को वाहन पर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया। तथा कालेज मे संचालित परीक्षा कक्ष प्रबेश दिलाया ।छात्रा ने कालेज मे प्रबेश पाने पर पुलिस डायल 112एच जी 1674 के पुलिस आरक्षी शैलेन्द्र कुमार चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद छात्रा परीक्षा केंद्र पर पेपर देने चली गई। केन्द्र व्यवस्थापक ने पुलिस को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। तथा धन्यवाद दिए। जिले भर मे यूपी पुलिस डायल 112 की सराहना खूब हो रही है।

सीडीओ ने किया अमृत सरोवर और गौशाला का निरीक्षण


भेटुआ /अमेठी। सोमवार को जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा विकास खंड भेटुआ के दौरे पर रहीदौरे के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नौगिरवा ग्राम पंचायत में बन रहे अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।जहां मास्टर रोल से मजदूरों की संख्या कम देख अधिकारी ने स्वयं मजदूरों की हाजिरी ली।हाजिरी लेते समय मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि बनाये गए मास्टर रोल के सापेक्ष मजदूरों की संख्या न सिर्फ कम है बल्कि कई मजदूरों के नाम पर कोई दूसरा परिजन काम कर रहा है।

बाद इसके अधिकारी द्वारा टिकरी ग्राम पंचायत में मौजूद गौशाला का भी निरीक्षण किया गया, यहाँ भूसे की कमी को देखते हुए अविलंब भूसे की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओं के पोषाहार तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली।अधिकारी ने निरीक्षण में मिली तमाम कमियों को फौरी तौर पर दुरुस्त करने की संबंधितों को सख्त हिदायत दी है।

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


अमेठी। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता मे राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को विद्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए निरस्त कर दिया गया। शासन के दबाव मे एयरपोर्ट के निदेशक की फ़र्जी तहरीर पर हमारे प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) पर फर्जी मुकदमे मे रिपोर्ट लिखवाई गई। जो कि घोर निंदनीय है। इससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार दबाव की राजनीति पर कार्य कर रहीं हैं, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधे हनन है।

राज्यपाल से संवैधानिक कार्यवाही करने का निवेदन किया गया। जिससे नागरिक अधिकारों की रक्षा हो सके। जिलाध्यक्ष श्री सिंघल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का विमान विद्वेषपूर्ण ढ़ंग से निरस्त किया गया और विरोध करने पर अजय राय जी पर की गई फर्जी मुकदमे की कार्यवाही घोर निंदनीय व अन्यायपूर्ण है। ज्ञापन एस.डी.एम. गौरीगंज राकेश कुमार ने लिया। उपस्थित प्रमुख लोगों मे उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, परमानंद मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी, रजवाडी पासी, लखन लाल वर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, शकील इदरीसी, सबीना, किरन देवी, नरसिंह बहादुर सिंह, शुभम सिंह, मोहम्मद ताहिर फारुकी, राजू ओझा, रामकेवल शुक्ला एडवोकेट, संजय यादव, शोभनाथ कोरी, राम प्रसाद गुप्ता, अशोक शुक्ला, दीपक आर्य, धर्मेंद्र सिंह, विष्णुकांत मिश्रा, संजीव पुष्पा कर, राजीव त्रिपाठी,शिवदर्शन पासी, अकबर अंसारी त्रिभुवन भारती अभय शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे|

जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 10 अभियुक्तों को किया जिला बदर



अमेठी । जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 10 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें रवीश कुमार मिश्रा पुत्र कौस्तुभमणि मिश्रा निवासी ग्राम खानापुर थाना पीपरपुर, सूरज सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी ग्राम त्रिशुंडी थाना रामगंज, राजकरन मौर्य उर्फ विक्की पुत्र स्वरामसुख निवासी ग्राम टोला मजरे गुंगवाछ थाना अमेठी, अरविंद पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी ग्राम पुरे हनुमान तिवारी मजरे बीरीपुर थाना जामो, अयूब खां उर्फ राजा पुत्र सोहेल खां निवासी ग्राम सिंधियांवा थाना जगदीशपुर, नसीब खां पुत्र अच्छन निवासी ग्राम सिंधियांवा थाना जगदीशपुर, उदय प्रताप सिंह पुत्र शीतलाबक्श सिंह निवासी ग्राम सूरतगढ़ थाना जामों, सलमान पुत्र रईस अहमद निवासी छोटा कजियाना थाना जायस, जगनरायण यादव पुत्र राघवराम यादव निवासी ग्राम गोठवा मजरे संभावां थाना गौरीगंज, रहमत अली पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम पूरे जोरई मजरे औरंगाबाद थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं।


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं अापराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित अधिकारी पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण : डीएम



अमेठी । जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज तहसील गौरीगंज में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील अमेठी में 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 का निस्तारण किया गया, तहसील मुसाफिरखाना में 33 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 03 का निस्तारण किया गया तथा तहसील तिलोई में 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान  उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंद्रु शेखर,  जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, तहसीलदार गौरीगंज दिग्विजय सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खेल में प्रशिक्षण देने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका
अमेठी । क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों/मंडलों में स्थापित 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रुपए 1.50 लाख प्रतिमाह पर हाकी, तैराकी, वालीबाल, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, जूड़ो एवं तीरंदाजी खेल में रखा जाना है। उक्त के क्रम में प्रदेश/जनपद के उन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक हैं तथा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक गेम, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप (प्रत्येक 4 साल में आयोजित होने वाले) में प्रतिभाग किया हो, को योग्य मानते हुए उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी अथवा पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी/प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिन्होंने ओलंपिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीमों को प्रशिक्षण दिया हो, को योग्य मानते हुए प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किए जाने की कार्यवाही की जानी है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय अमेठी से निर्धारित प्रोफार्मा प्राप्त कर 03 प्रतियों में दिनांक 23 फरवरी 2023 तक अवश्य जमा करा दें।
*जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे मुकुट नाथ धाम, लिया भोले का आशीर्वाद*


अमेठी- देश वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना पूजा अर्चना की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था और स्वर्ग और पृथ्वी ने उनके मिलन का उत्सव मनाया था।

आज लोग धूम धाम से महा शिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं सुबह से ही मंदिरो में पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है राजेश मसाला भी अमेठी क्षेत्र के मुकुट नाथ धाम मे दर्शन किया और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

राजेश ने कहा कि महाशिवरात्रि का अर्थ है शिव की रात। मान्यता है कि इस दिन शिव पार्वती से विवाह करने के लिए अपनी बरात लेकर गए थे। पूरे देश में भक्त दिन के शुरुआती घंटों में मंदिरों में जाते हैं, अपने भगवान से प्रार्थना करते हैं और भगवान शिव को 'बेल', 'भांग के पत्ते' और 'धतूरा' चढ़ाते हैं।

राजेश ने कहा कि इस दिन 'शिवलिंग' पर दूध चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये सभी भगवान शिव के प्रिय हैं और इसलिए उन्हें चढ़ाया जाता है।कई लोग इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। वे बिना भोजन के उपवास करते हैं और कभी-कभी बिना पानी के भी।

राजेश ने बताया कि उन्होंने मुकुट नाथ धाम में पूजा अर्चना की और भगवान से यही प्रार्थना की,की उनकी कृपा हमेशा हमारी अमेठी पर बनी रहे।

*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 500 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 सत्य प्रकाश थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र स्व0 सीताराम सिंह नि0 सब्जीमण्डी कटरालालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को सैंठा पुल के पास गौरीगंज में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

• विक्रम सिंह पुत्र स्व0 सीताराम सिंह नि0 सब्जीमण्डी कटरालालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

• 500 ग्राम गांजा ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

• मु0अ0सं0 66/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 सत्यप्रकाश थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 राधेश्याम कन्नौजिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

3. का0 हर्षित सिंह तोमर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

4. का0 आशीष कुमार शुक्ला थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।