आमस पुलिस ने गहन छापेमारी कर शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री की बरामद
गया/आमस। आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी व शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने की काम कर रहे हैं।जिसके लेकर शराब माफियों के हर अड्डे पर छापेमारी की जा रही है। जिसके तहत पुलिस ने शनिवार की सुबह लालाडीह गांव गहन छापेमारी की जहां के बधार से एक क्विंटल महुआ, डेढ़ क्विंटल लमीठ्ठा व 70 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की लालाडिह गांव के पास भारी मात्रा में शराब मनाने का कार्य किया जाता है। जिसे सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर शराब बनाने के भारी मात्रा में सामाग्री बरामद किया है जिसमे एक क्विंटल महुआ डेढ़ क्विंटल मीठा और 70 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। पुलिस के भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा।जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी व शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने की काम कर रहे हैं।जिसके लेकर शराब माफियों के हर अड्डे पर छापेमारी की जा रही है। जिसके तहत पुलिस ने शनिवार की सुबह लालाडीह गांव गहन छापेमारी की जहां के बधार से एक क्विंटल महुआ, डेढ़ क्विंटल लमीठ्ठा व 70 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने डोभी गया सड़क मार्ग के शीतल छाया होटल के पास से शनिवार की सुबह को अवैध बालू लदा एक ट्रक जब्त किया है। साथ ही गाड़ी के चालक एवं उप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चालक ब्रह्मानंद तिवारी उम्र 20 वर्ष एवं उप चालक विवेकानंद तिवारी 22 वर्ष दोनों पीता श्याम नरेश तिवारी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के डमंडगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव के रहने वाले हैं।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया गया। बताया जाता है की हिंदू मान्यता के अनुसार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की तेरस तिथि को प्रभु भोले नाथ के पार्वती माता का वरण किया था तब से इस दिन महाशिवरात्रि पर्व त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के रानी चक गांव के पास शनिवार की अहले सुबह को झारखंड के हंटरगंज की पुलिस एवं डोभी थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। अवैध कोयला को ईट भट्ठे में ले जाने की आशंका जताई जा रही है।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के अरगा गांव के पास से मारुति पर लोड कर तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा शराब को पुलिस बरामद किया। चालक पुलिस आने की सूचना पाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
गया/टनकुप्पा। आरपीएफ कोडरमा पोस्ट द्वारा टनकुप्पा स्टेशन सहित आस पास के गांव में शुक्रवार को गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान सहायक उपनिरीक्षक बी एन यादव, आरक्षी आनंद कुमार, आरक्षी मंजेश दास के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत उपस्थित यात्री एवं गांव वालों को बताया गया जो लोग लकड़ी की ढूलाई जलावन के लिए
गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में आज महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भगवान शिव की उपासना में इस दिन व्रत करने की मान्यता होती है। मोहनपुर प्रखंड स्थित गंभीरा में झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया।
गया। रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पीरामल फाउंडेशन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रीड अलोंग एप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य के भावी शिक्षक के तौर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.एड. एवं डी.एल.एड. के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच रीड अलोंग एप को उपयोग कर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भाषा शिक्षण संबंधी अधिगम सामग्री जो कि गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है की सहायता से भाषा शिक्षण पर विशेष बल देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

Feb 19 2023, 16:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
96.5k