डोभी में इस्कॉन मंदिर के सौजन्य से निकली भव्य शोभायात्रा, 56 भोग को किया गया अर्पित
गया/डोभी। डोभी ठाकुरवाड़ी से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक भव्य रथ के ऊपर विराजमान होकर श्रीचैतन्य महाप्रभु और श्री नित्यानंद प्रभु पुरे डोभी शहर में भ्रमण किये। इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद जी को भी रथ के ऊपर स्थापित किया गया था।
डोभी के वरिष्ठ व्यक्ति यथा इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष तथा ठाकुरवाड़ी से सरयू बाबा और जगदीश श्याम दास जी ने रथ के ऊपर विराजमान ठाकुर जी की आरती किया। जगदीश श्याम दास ने कहा की कलयुग में सभी को परम आनंद देने के लिए भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु के रूप में और बलराम श्रीमान नित्यानंद प्रभु के रूप में आये और पूरे विश्व में संकीर्तन का प्रचार किया।
कलयुग में लोग मंदिर नहीं जाते हैं तो भगवान दया करके रथ में विराजमान होकर दर्शन देने रास्ते में निकल जाते हैं। 35 फ़ीट उच्चा रथ फूलों से सजाया गया। रास्ते में जगह जगह रथ को स्वागत करने के लिए रंगोली बनाया गया। पुरे रास्ते श्रद्धालु हरे कृष्ण हरे रामा गाते देखे गए और उछल उछल कर नृत्य किया। 56 भोग को अर्पित किया गया। पुनः रथ ठाकुरबाड़ी पहुँचने पर आरती की गई और सबको ठाकुरवाड़ी में भंडारा कराया गया।
इस शोभा यात्रा के दौरान ऑनलाइन भगवतगीता सीखने के लिए सभी जगह पर्ची भी दिया गया। शोभा यात्रा ठाकुरबाड़ी से निकलकर बायपास, केशापी, चतरा मोड, डोभी मोड, वकीलगंज होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंचा। इस कार्य में जितेंद्र यादव, सोमनाथ केशरी, नीरज कुमार मिश्र, उत्तम सिन्हा, आनंद कुमार उपाध्याय, बासुदेव, नीरज ओझा, शंकर स्वर्णकार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शोभा यात्रा में महिलाओ को संख्या बहुत ज्यादा रही।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।


गया/डोभी। डोभी ठाकुरवाड़ी से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक भव्य रथ के ऊपर विराजमान होकर श्रीचैतन्य महाप्रभु और श्री नित्यानंद प्रभु पुरे डोभी शहर में भ्रमण किये। इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद जी को भी रथ के ऊपर स्थापित किया गया था।

गया। गया पुलिस ने अवैध शराब के विशेष छापामारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर 78 बोतल दो ब्रांड की कैन बियर के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
गया/गुरुआ। गुरुआ बाजार के भुरहा गल्ली का एक 23 वर्षीय युवक की मौत गुरुवार को ट्रेन से कट कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर एवं मुहल्ला में हाहाकार मच गई।
गया। प्रत्येक शुक्रवार को डीएम आफिस में लगने वाला डीएम का जनता दरबार मैट्रिक परीक्षा आयोजित रहने के कारण कल स्थगित रहेगा। इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
गया। गया शहर के डीपीएस स्कूल स्थित विहार कॉलोनी दुबहल में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि बाजार में एसीसी सीमेंट के नाम से नकली ब्रांड बेचा जा रहा है जिससे कस्टमर को जागरूक करने के उद्देश्य कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।
गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश की बरामदगी की गई है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग की मदद से भी जांच को बढाया जा रहा है.
गया। बिहार के गया में आरपीएफ पुलिस ने हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की आभूषण को जब्त किया है। इस दौरान एक यात्री को पकड़ा गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
गया। बिहार के गया में विभिन्न घटना में संलिप्त पुलिसिया कार्रवाई में 7 अपराधी को दबोचा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। इसमें मगध विश्वविद्यालय से एक बाराचट्टी से एक और इमामगंज थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
गया। शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की एक बैठक कोयरी टोला स्थित पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष नीतू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आरंभ की गई।
Feb 16 2023, 21:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
49.3k