एमयू के कुलपति का जदयू छात्र अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया स्वागत
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
बता दें कि हम सभी छात्र जदयू कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों का मेहनत एवं संघर्ष का नतीजा है। विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हुई है इसके लिए छात्रों को धन्यवाद कहूंगा। साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति डॉक्टर शशि प्रताप शाही से हम ने अनुरोध किया की मगध विश्वविद्यालय में जो समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द समाधान करें मुख्य समस्याओं को ध्यान केंद्रित करते हुए कहा की लाखो॔ डिग्रियां बनकर रखी हुई है।
साइन के वजह से लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है जल्द से जल्द डिग्री की समस्या को दूर करें। साथ ही जितने भी पेंडिंग परीक्षाएं हैं उनका शेड्यूल जारी करके उन्हें सर समय लिया जाए एवं लंबित परिणाम जो अभी तक जारी नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द जारी करें एवं विभिन्न मांगों को रखते हुए अपने बातों को रखा।
साथ ही नए कुलपति के आने से मगध विश्वविद्यालय की स्थिति सुधारने का अनुमान है और डॉ0 साहिब प्रताप शाही जो पटना एंड कॉलेज के प्रिंसिपल भी रहे हैं और कई माइनों में पटना एंड कॉलेज को सिगरेट से 1 ग्रेड पर लाए हैं। हम सभी इनसे अपेक्षा करते हैं कि मगध विश्वविद्यालय को भी उसी तरह आगे ले जाएंगे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रोशन कुमार, महासचिव गोरेलाल, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, कोषाध्यक्ष रोशन पटेल, कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार रवि, रोशन, चंद्रगुप्त, शिवम अमित कुमार, सत्यम, सूरज, सौरभ समेत अन्य छात्र जदयू के लोग उपस्थित रहे।


गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।

गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गया/गुरुआ। होली को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से शराब की खेप मांग कर उसे स्टॉक किया जा रहा है, ताकि पर्व के मौके पर मुंहमांगे कीमत पर शराब को बेचा जा सके. यह बात पुलिस और उत्पाद विभाग भी समझता है.
गया। शहर में इन दिनों विभिन्न घाटों पर किए जा रहे अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में गया शहर के केंदुई घाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव को लेकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर ही रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
गया/डोभी। डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिष्ठान की बंद दुकान में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। जिसके बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद लोगों ने गैस फटने की तेज आवाज के साथ दुकान में आग लगने की बात बताया।

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापति का छोटा पुत्र 24 वर्षीय नेवी कोस्ट में कार्यरत की मौत अंडमान निकोबार समुद्र में डूबने से रविवार की शाम में हो गई। घटना की जानकारी पाकर घर मे कोहराम मच गया है। घर के परिजनों का रोने से बुरा हाल हो रहा है।
गया/डोभी। समेकित जांच चौकी डोभी से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इसको लेकर उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी। उन्होंने बताया ईऑन कंपनी की कार जप्त की गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 बी एफ - 5667 है। जप्त की गई वाहन को जांच की गई।
गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में शनिवार की रात्रि एक वृद्ध व्यक्ति के हत्या का आरोपी को गुरुआ थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गुरुआ थाने की पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धी मानी जारही है।
Feb 14 2023, 21:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
100.6k