गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में 60 वर्षीय वृद्ध की गला दबाकर हत्या
गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में शनिवार की रात देवर ने अपनी विधवा भाभी के करीब साठ वर्षीय वृद्ध पिता की हत्या गला दबा कर कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार हो गया।
इस मामले में विधवा भाभी ने अपने देवर के खिलाफ गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। विधवा कांति देवी ने गुरुआ पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी है। पति की मौत के बाद वह एक ईंट भट्ठा पर काम करती है। उसका देवर मनोज मांझी ने शनिवार को उसके मायके गुरुआ थाना के आजाद बिगहा गांव से उसके साठ वर्षीय वृद्ध पिता मुंगेश्वर मांझी को आंख बनबाने के लिए बुलाया था।
विधवा ने बताया कि रविवार की सुबह में ग्रामीणों ने फोन कर उसे बताया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। वह जब घर आई तो देखा कि उसके पिता के गला में खरोच लगी है और पिता मृत पड़े है। देवर घर से फरार है। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुआ थाना की पुलिस गुनेरी गांव के भुई टोली में पहुँच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्री ने अपने देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हत्या का आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जारहा है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जारहा है। गुनेरी पंचायत के मुखिया धर्मशीला देवी ने मृतक के पुत्री को दाह संस्कार करने के लिए कबीर यन्तेष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये दी।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय


गया/गुरुआ। गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव के भुई टोली में शनिवार की रात देवर ने अपनी विधवा भाभी के करीब साठ वर्षीय वृद्ध पिता की हत्या गला दबा कर कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार हो गया।

गया। शहर के धर्म सभा भवन में श्री रामनवमी पूजा केन्द्रीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी झंडा समितियों शामिल हुए। रामनवमी केन्द्रीय कमेटि के सभी मंत्रियों और प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया गया कि जहां-जहां से झंडा निकलती है उन सभी समितियों से सम्पर्क कर सभी यात्रा को भव्य बनाने के लिए तैयारी जोर शोर से करें। अगर किसी झंडा समिति के सदस्यों को कोई समस्या हो रही है तो उसे दुर करने के लिए केन्द्रीय कमेटी हर सम्भव प्रयास करेगी।
गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने अपने छात्र जदयू कार्यालय में बिहार के राज्यपाल को बिहार से हटने के बाद खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर खुशी मनाया है। ज्ञात हो की पिछले कई महीनो से मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने राज्यपाल को हटाने के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, इस मौके पर छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय को बर्बाद करने में अहम योगदान देने वाले राज्यपाल फागू चौहान की बिहार से छुट्टी कर दी गई इसके लिए समस्त मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को धन्यवाद कहूंगा।
गया। गया में शुक्रवार की देर रात जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की हत्याकांड का गया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस घटना में मिले सुराग के आधार पर गया पुलिस की टीम ने मृतक जदयू नेता सुनील सिंह के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह, साले रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
गया/डोभी। पीपरघट्टी यज्ञ स्थल से बाइक की चोरी हो गई। इस घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। लिखित आवेदन के अनुसार पीड़ित ने बताया मैं संजय कुमार, पिता - योगेन्द्र मिस्त्री ग्राम- अच्छवाँ, थाना- डोभी, जिला-गया का निवासी हूँ।
गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के सेवईचक ग्राम स्थित अमारूत बजार पर पुराना शिव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक दिवसीय वैदिक मंत्रो के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गया। गया में 5 फरवरी की रात्रि में ओझा गुनी के आरोप में एक व्यक्ति की गला रेतकर वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई थी. गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई थी. अब इस कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. सामने आया है, कि इस घटना को अंजाम देने वाला मृतक का बहनोई ही है, जिसका जुड़ाव नक्सली संगठन से भी रहा है. घटना को कुल 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था.
गया। जिले के डोभी थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के संचालित सीएसपी केंद्र से चार अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और पांच कारतूस एवं अन्य सामान की बरामदगी की है.
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
Feb 12 2023, 20:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.1k