ABVP के द्वारा गया कॉलेज गया में स्टडी सर्कल का किया गया शुभारंभ, शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक ब्रांड बनेगा
गया। शहर के गया कॉलेज गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टडी सर्कल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, विभाग प्रमुख अविनाश कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका तिवारी, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मंच संचालक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह ने किया। वही, कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रोफेशनल प्रियंका कुमारी जी ने किया। विषय परिवेश करते हुए विभाग प्रमुख प्रोफेसर अविनाश कुमार ने कहा कि स्टडी सर्कल के तहत एक विषय का चयन किया जाएगा और सभी छात्र उस विशेष विषय के बारे में तैयार होकर आएंगे और एक निर्दिष्ट समय और स्थान पर उसी पर बोलेंगे- एक पहल जिसका उद्देश्य न केवल वर्तमान पर अपने विचार रखने की छात्रों की क्षमता विकसित करना है और अन्य प्रासंगिक विषयों पर बल्कि उन्हें उन पर अपने स्वयं के विचार विकसित करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।
अभाविप के स्टडी सर्कल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के विषय में शिक्षा नीति पर गया कॉलेज बीएड के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज ने कहां कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से हम आत्मनिर्भर भारत प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति अनुसंधान और नवाचार को भी बढ़ावा देगी। यह वैज्ञानिक सोच पर आधारित है और इसमें भारतीय जीवन मूल्य भी समाहित हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से भारत दुनिया में ज्ञान की एक 'महाशक्ति' के रूप में उभरेगा और शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक ब्रांड बनेगा।
इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशु पतिनाथ उपमन्यु, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुबोध पाठक, सत्यम कुशवाहा, प्रिया सिंह, धीरज केशरी, नंदनी कश्यप, आदित्य सागर, रितिक कुमार, अंकित सागर, आदित्य कुमार, अमन शेखर, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, रोहम कुमार, सौरभ कुमार, आरव कुमार, हर्ष कुमार, राहुल कुमार, शानी कुमार, मनीष कुमार, साकेत कुमार, विपिन साउ, आर्याण कुमार, आशीष पाठक, सागर कुमार, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।


गया। शहर के गया कॉलेज गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टडी सर्कल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, विभाग प्रमुख अविनाश कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका तिवारी, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

गया। बिहार सरकार में सिपाही के पद पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह और गुड़िया रानी का पुत्र अमनदीप कुमार जेईई मेंस में 97.56 परसेंटाइल लाकर अपने घर-परिवार का मान तो बढ़ाया ही है बिहार का भी नाम रौशन किया है। अमनदीप न तो कोई ट्यूशन और न ही कोई कोचिंग में पढ़ा है।
गया। बिहार-झारखंड का कुख्यात वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जबकि बिहार सरकार ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है. पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी.
गया। मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली मुहल्ला में कोबरा 205 में तैनात जवान चंदन कुमार के बंद घर से देर रात चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गया।
गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ थाने की पुलिस ने गत रात्रि छापेमारी कर फरार चल रहे एक प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया।
गया। गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में गया कॉलेज का 80वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने कुलगीत एवं स्वागत गान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।
गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज जिले के सुदूरवर्ती अंचल कार्यालय आमस का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया।
उन्होंने उपस्थित आईटी असिस्टेंट से जानकारी प्राप्त किया कि आज कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा किस-किस मामले से संबंधित आवेदन आए हैं। आईटी असिस्टेंट द्वारा बताया गया कि आज 15 से 20 आवेदन ऑफलाइन में प्राप्त हुए हैं, जो राशन कार्ड तथा आवासीय जाति से संबंधित है। सभी आवेदनों को ऑनलाइन इंट्री की जा रही है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि काफी कम आवेदन आरटीपीएस पर आए हैं, जो खेद जनक है।
गया। कहते हैं प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती ऐसा ही गया के पटवाटोली में बुनकर मजदूर के बेटे ने इसे साबित कर दिखाया है. पावर लूम के बुनकर मजदूर तुलसी पटवा के पुत्र गुलशन कुमार ने जेईई मेंस परीक्षा के जारी किए गए रिजल्ट में देशभर के टॉप 20 छात्रों में अपना स्थान बनाया है.
गया। जिला के अतरी प्रखण्ड के टेऊसा में बुधवार के दिन शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ के लिए भव्य कलस यात्रा निकाला गया। टेऊसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि कलस यात्रा टेऊसा देवी स्थान मंदिर से प्रारंभ कर सूर्य नारायण मनोकामना मन्दिर निर्माण कार्य स्थल होते हुए पूरा गांव भ्रमण कर जलभरी के लिए माफ़ा पैमार नदी से जलभरी कर पुनः गोहचक गांव होते हुए महादेव स्थान मंदिर परिसर में पहुंच कर शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम प्रारंभ हुई।
Feb 09 2023, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.9k