यूजीसी के नए नियम के खिलाफ सड़कों पर उमड़ा स्वर्णों का हुजूम

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ली राहत की सांस, जुलूस में प्रशासन से हुई धक्का मुक्की, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, कहा वर्तमान में सामान्य वर्ग सबसे ज्यादा शोषण का शिकार है ।आजमगढ़ कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को यूजीसी के विवादित नियम को लेकर दिन में जमकर हंगामा हुआ।
आपसी संवाद के जरिए गुरुवार को पहले तो शहर के चौक स्थित वेस्ली कॉलेज में सवर्णों का जमावड़ा हुआ।

जिसके बाद वहां से जुलूस निकला जो अग्रसेन चौक होते हुए घंटाघर, फिर वहां से पोस्ट ऑफिस से कलेक्ट्रेट पहुंचा था। इस बीच जगह जगह पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिली।

इस दौरान लोगों ने कहा कि अब शिक्षण संस्थानों में भी अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही।
जबकि पहले से जारी नियम में यह था कि अगर कोई गलत आरोप लगाता है तो उस पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
लेकिन इसको बदलकर एक तरफा कर दिया गया।
एससी एसटी एक्ट का जिस तरह से दुरुपयोग हो रहा है ऐसे में सवर्ण का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रहेगा तो भेदभाव होता रहेगा। हम स्वर्ण खुद ही शोषित वंचित हो गए। हालांकि इस यूजीसी 2026 के नए नियम पर जब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई तो स्वर्णों ने राहत की सांस ली है।
आजमगढ़। टैक्स बार ने बुलाई आपात बैठक, चुनाव अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप,
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: मनमाने ढंग से समाचार पत्र में चुनाव प्रक्रिया का कराया प्रकाशन, एल्डर कमेटी ने की चुनाव के नई तारीख की घोषणा।

एल्डर कमेटी चुनाव 2026 के मद्देनजर गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त चुनाव अधिकारी एडवोकेट जय प्रकाश यादव ने बताया कि 4 फरवरी को टैक्स बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चुनाव का निर्णय लिया गया है।
जिसके क्रम में 30 जनवरी को पर्चा दाखिला, 31 को जांच और 2 फरवरी को वापसी फिर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी।

चुनाव अधिकारी जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि यह चुनाव बीते 2 जनवरी को होना था जबकि धांधली की मंशा से इसकी तिथि 28 फरवरी को निर्धारित कर दी गई। और चुनाव के दिन तत्कालीन चुनाव अधिकारी द्वारा नियमों को ताख पर रखकर पर्चे की वैद्यता और अवैधता पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव कराने से इंकार कर दिया गया। इतना ही नहीं चुनाव अधिकारी द्वारा पपत्रों का दुरपयोग करते हुए फर्जी तरीके से चुनाव प्रक्रिया का अखबार में प्रकाशन भी करा दिया गया।बार के 50 से भी अधिक सदस्यो ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए चुनाव कराने की नई तिथि की घोषणा कर दी।
यूजीसी के विरोध में सवर्ण आर्मी भारत ने किया विरोध पर, जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: यूजीसी के विरोध मे स्वर्ण आर्मी भारत एवं रणवीर सेना के संयुक्त तत्वधान में आजमगढ़ की सड़को पर उतरे स्वर्णों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक व प्रदेश सचिव ओंकार पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर UGC के नए काले कानून को वापस लेने की मांग की। उनका कहना हैं कि जातिगत, धार्मिक, रंग-भेद, नस्लीय, लिंग आधारित, दिव्यांगता आधारित भेद-भाव किसी के भी साथ हो सकता है।
इसलिए यह कानून सिर्फ SC, ST, OBC के लिए ही न बनकर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान हो। यदि किसी के द्वारा की गई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो ऐसे मामलों में झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए, ताकि कानून का दुरुपयोग रोका जा सके। भविष्य में किसी भी प्रकार के कानून का निर्माण जाति के आधार पर न किया जाए, बल्कि सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो हम सभी स्वर्ण भाजपाइयों को चूड़ी बांटेंगे और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना तेज करेंगे। इस दौरान दुर्गा चौबे, राहुल सिंह, आलोक सिंह, डीएन सिंह, गुलाब सिंह, संजय सिंह, ऋषभ पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विशाल चौबे, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ
उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें।

शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर आयुक्त-न्यायिक डाक्टर अर्चना द्विवेदी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी राम अवध व राजेश यादव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह, सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नागेन्द्र मौर्य सहित आयुक्त कार्यालय भवन स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।
ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसानों के मसीहा थे-केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंदद इ सरस्वती सेवा न्यास व महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय , यूनिवर्सिटी ऑफ़
एग्डर,नॉर्वे, स्वदेशी शोध संस्थान व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमर कंटक , रूहुना विश्वविद्यालय श्रीलंका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन हरिऔध कला भवन में किया गया। जिसका विषय ‘’पूर्ण रोजगारयुक्त भारत के लिए शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका’’ थी, जिसकी अध्यक्षता अनन्त विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी ने किया |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ सुनील डबास, अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच कश्मीरी लालजी,कुलपति बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रो.राज कुमार मित्तल ,कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ व आयोजक प्रो. सजीव कुमार , टेक्नोक्रेट और नीति निर्माता डॉ ओंकार राय उपस्थित रहे।
   
      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों, स्वदेशी उपयोग और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है और लोगों में राष्ट्रीय गर्व की भावना को बढ़ावा दिया है। पिछले कुछ वर्षों में गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, विश्वविद्यालयों की स्थापना और “एक जनपद — एक उत्पाद” जैसी योजनाओं से प्रदेश और देश की प्रगति में तेजी आई है। उन्होंने युवाओं को 2047 के लक्ष्य में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सहजानंद राय की प्रशंसा करते हुए कहा की स्वामी जी के नाम से न्यास बनाकर इतना बड़ा कार्य कर उनकी सोच को जीवंत करने का सराहनीय कार्य किया है |

ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास के अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी संन्यास को समाज-सेवा से जोड़ा और जीवनभर किसानों, श्रमिकों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक थे।वह कहते थे जब तक किसान शोषण से मुक्त नहीं होगा, देश सच्चे अर्थों में स्वतंत्र नहीं हो सकता।उन्होंने संन्यास को पलायन नहीं, बल्कि समाज-सेवा का माध्यम माना।  स्वामी जी कहते थे कि सच्चा साधु वही है जो दुखी और शोषित के साथ खड़ा हो।ब्रिटिश शासन के विरुद्ध मुखर आवाज़ थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब केंद्र और प्रदेश में आई है तब युवाओं के लिए  रोज़गार मेले और नियुक्तियाँ अधिक आयोजित की जा रही हैं।स्टार्टअप्स और उद्यमिता को आर्थिक सहायता मिल रही है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार जारी है। अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि और किसको की आय कैसे दोगुना हो सके लगता इस पर कम कर रही है। नारीशक्ति और कैसे शसक्त और मजबूत हो सके इस पर भी बल दे रही है।कार्यक्रम में जिले युवा उद्यमियों,अन्नदाता किसान,शिक्षकों,खिलाड़ियों, नारी शासक्तिकरण को मजबूत करने वाली महिलाओं और कलाकारों का सम्मान किया गया।

       इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन न्यास के सचिव अवनीश राय मानस,निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , प्रवीण सिंह, परितोष राय, डॉ प्रशांत राय, आशीष सिंह,मयंक श्रीवास्तव, ऋषभ सिंह, आनंद मिश्रा, अरविंद चित्रांश, आलोक, सौरभ सिंह श्रीनेत , अमन श्रीवास्तव आयोजन समिति सदस्य सहित सैकड़ो प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे॥
आजमगढ़ : पल्थी में धूमधाम से मनाई गई डाक्टर काउंट सीजर मैटी की जयंती
पृथ्वीराज सिंह
दीदारगंज  (आजमगढ़ ) ।दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में डा0काउंट सीजर मैटी की 217वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी व उपस्थित लोगों ने डॉ काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि मैटी का जन्म इटली के बोलोग्ना शहर में एक जमींदार परिवार में  11जनवरी 1809ई0 में हुआ था उन्होंने वनस्पतियों के द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर डा0एस एन राय, डा 0 वीर आभिमन्यु,डा0संदीप राय,डा0पृथ्वी राज सिंह,डा0राम हरख चौहान,डा0विद्या सागर आदि उपस्थित थे।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाई घायल, जिला अस्पताल रेफर
राहुल कुमार पाण्डेय

लालगंज(आजमगढ़)आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अनिल शर्मा 42 वर्ष व सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी सराय मनराज थाना सिधारी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर भेजा गया जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मिश्रा ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक सिधारी थाना क्षेत्र के सरायमनराजपुर गांव निवासी अनिल शर्मा 42 वर्ष, सुनील शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण शर्मा दोनों भाई बृहस्पतिवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो मे अपने रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में आए थे जौनपुर में दाह संस्कार के बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे रात्रि लगभग 8:30 बजे वह जैसे ही मोहम्मदपुर पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मिश्रा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
शारदा सहायक नहर ओवरफ्लो, 70 बीघा फसल जलमग्न, कच्चे मकान में घुसा पानी
राहुल कुमार पाण्डेय

लालगंज (आजमगढ़) ब्लॉक मोहम्मदपुर के इनावभार और अरारा गांव में शारदा सहायक खंड 23 नहर का पानी ओवरफ्लो होने से दर्जनों किसानों की लगभग 70 बीघा फसल जलमग्न हो गई। वहीं अरारा गांव में एक कच्चे मकान में भी नहर का पानी घुस जाने से परिवार को घर छोड़कर बगल के मकान में शरण लेनी पड़ी। इस घटना को लेकर किसानों और ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार शारदा सहायक खंड 23 नहर इनावभार और अरारा गांव से होकर गुजरती है। नहर का पानी अचानक ओवरफ्लो होने से खेतों में खड़ी फसल डूब गई। अरारा गांव निवासी शीला पत्नी प्रवेश के कच्चे मकान में नहर का पानी भर गया, जिससे वह बीते दो दिनों से परिवार के साथ पड़ोसी के घर रहने को मजबूर हैं।
नहर विभाग की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। गांव की सड़क पर पानी बहने के कारण आवागमन भी बाधित हो गया है और राहगीरों को पानी भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।
अरारा गांव के श्याम राज, जोगई सिंह, साकेत सिंह, मधुसूदन सिंह, उदय सिंह, रामाश्रय यादव, नंदलाल, कांत राज, महेश सिंह सहित दर्जनों किसानों की फसल जलमग्न हो गई है। स्थिति को संभालने के लिए मधुसूदन सिंह द्वारा जेसीबी लगवाकर नहर के किनारे ऊंचाई कराई जा रही है। इस संबंध में नहर विभाग के जेई राजकुमार ने बताया कि नहर का बांध पहले से बंधवाया गया था, लेकिन रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा बांध खोल दिए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। मामले की जांच कर दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ तहरीर दी जाएगी।
मां अगवानी मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा गंगादास जी महाराज की प्रतिमा की हुई स्थापना

राहुल कुमार पाण्डेय

लालगंज।(आजमगढ़ )ब्लॉक मोहम्मदपुर के रानीपुर रजमो स्थिति मां अगवानी मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा गंगादास जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना शुक्रवार को मंदिर परिसर में ही मंदिर समिति द्वारा किया गया और साधु संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल के अनेक साधुओं ने आकर भोजन ग्रहण किया इस मौक़े पर क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के रानीपुर रजमो स्थित मां अगवानी मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा गंगादास जी महाराज का 10 दिसंबर को निधन हो गया था जिनके पार्थिव शरीर को भ्रमण के उपरांत मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई थी उसके बाद बृहस्पतिवार सोरहवी के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा जन सहयोग के माध्यम से भव्य भंडारा का आयोजन किया था जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया था।

शुक्रवार को मंदिर समिति द्वारा साधु संतों का भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के अनेक साधु भंडारा में शामिल हुए।मंदिर समिति द्वारा समाधि के स्थान पर मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा गंगादास जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से सुखराम सिंह, ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल, रूपनारायण उपाध्याय, भाने, पिंटू गौड़, आशीष सिंह, जसवंत सिंह समेत अनेक लोगों उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर व्यक्तित्व और कृतित्य का हुआ  प्रदर्शनी  आयोजन

उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय rपर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व  विधायक नरेंद्र सिंह ने किया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि अटल जी विराट व्यक्तित्व की धनी थे। भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष और तीन बार प्रधानमंत्री रहकर उन्होंने भारत माता की सेवा किया।मुझे उनके साथ कई अवसरों पर काम करने का अवसर मिला उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनके कद का मुझे कोई और व्यक्तित्व नहीं दिखाई देता। भाजपा उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूम में मनाती हैं । उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया।वह हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक सिंह अखिलेश मिश्रा गुड्डू श्री कृष्ण पाल देवेंद्र सिंह प्रेम प्रकाश राय माला द्विवेदी डॉक्टर श्याम नारायण सिंह सच्चिदानंद सिंह पवन सिंह मुन्ना राजीव शुक्ला नन्हकूराम  सरोज पूनम सिंह विभा बरनवाल अवनीश मिश्रा मृगांक शेखर सिन्हा विवेक निषाद अवनीश चतुर्वेदी शोभित श्रीवास्तव नीरज सिंह मुंशी निषाद रमेश सैनी योगेंद्र यादव अजय मौर्या पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद है।