लक्ष्मी सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल रेढ़हा में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
आजमगढ़ के लक्ष्मी सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रेढ़हा परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अक्षयबर मौर्य (पूर्व प्रधानाध्यापक) ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण राजभर, राष्ट्रीय प्रवक्ता – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों को संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, राकेश गौड़, प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर उपाध्याय, मुन्ना प्रधान, शिव भोले सिंह, हनुमत सिंह, निखिल सिंह, संतोष सिंह, राजेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राकेश सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण शामिल रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश पांडे द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित एवं रोचक बनाए रखा। अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने छात्रों में देशप्रेम, एकता और अनुशासन की भावना को और अधिक मजबूत किया।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k