अम्बेडकरनगर में पकड़ा गया तेंदुआ, 19 घंटे बाद ग्रामीणों ने घेरकर पीटा और पकड़कर किया वन विभाग के हवाले, चार जिलों की वन विभाग टीम रही फेल*
सुल्तानपुर के अखंडनगर स्थित कुंदा भैरोपुर किंदीपुर में बुधवार देर शाम तेंदुआ जंगली सूअर के लिए लगाए गए जाल में फंस गया था। 19 घंटे बाद उसे अम्बेडकर नगर से पकड़ा गया है। तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है। वैसे तीन जिलों की वन विभाग की टीम पूरी तरह फेल दिखी है, यहां ग्रामीणों ने इसे घेर कर इस पर लाठिया बरसाईं। जिससे वो घर के अंदर घुस गया इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़र वन विभाग टीम के हवाले किया है। बता दें कि तेंदुआ को अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना अंतर्गत महेशपुर गांव से पकड़ा गया है। जहां पर प्रधान अनिल यादव, सीओ अम्बेडकर नगर, एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम के साथ मालीपुर पुलिस और अखंडनगर पुलिस मौजूद रही। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास मझुई नदी के किनारे सबसे पहले सरपत के झुरमुट में नौशाद नाम के व्यक्ति ने तेंदुआ को जाल में फंसा हुआ देखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार ये जाल नौशाद ने ही लगा रखा था। उसने शोर मचाया गांव और घटनास्थल में 800 मीटर की दूरी थी ऐसे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठिया लेकर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर अखंडनगर के बेलवाई चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विधायक राजेश गौतम समेत अन्य लोग पहुंचे। रेस्कक्यू शुरू हुआ लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई। सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर और अयोध्या जनपद की वन विभाग की टीमों ने रात 11:30 बजे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब गोरखपुर से आने वाली टीम का इंतजार किया जाने लगा। सुबह समीर कुमार अयोध्या वन संरक्षक, एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार अनूप यादव, दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, अखंड नगर थाना प्रभारी संत कुमार, चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे राहुल नगर, जिला मंत्री राजेश, विधायक राजेश गौतम और ढेर सारे गांव के लोग और डीएफओ अमित सिंह, वनरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, प्रवीण कुमार आनंद वन रक्षक, राकेश चौहान वन दरोगा आदि की मौजूदगी में ऑपरेशन शुरू हुआ। ड्रोन कैमरा और जेसीबी मंगाया गया। ऑपरेशन के दौरान महेशपुर के अजय निषाद पर तेंदुआ ने झपट्टा मारा जिसमें वो बाल बाल बच गए। उधर 10:40 पर तेंदुआ नदी पार कर अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। इसके बाद 11:05 पर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। लगभग 11:55 पर महेशपुर में तेंदुआ देखा गया लेकिन वन विभाग का प्रयास फेल हो गया। गोरखपुर टीम में आए डॉ. योगेश ने बताया यहां और भी सावक हो सकते हैं क्योंकि रहने के लिए जगह बहुत मुफीद है। इसके बाद करीब 1:50 पर सैकड़ों की संख्या में लाठी लिए ग्रामीणों ने उसे घेर कर जमकर पीटा फिर घायल अवस्था में उसे पिंजरे में रख कर ले जाया गया। बता दें कि तीन पिकअप से एक छोटा और दो बड़ा पिंजड़ा लाया गया था।
सुअर के लिए बिछाया जाल,फंस गया तेंदुआ,जानें फिर क्या हुआ*
सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब फसलों को जंगली सुअरों से बचाने के लिए लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया। इस बात की जानकारी लगते ही तेंदुआ देखने के लिए इलाके के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिर आनन फानन में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। दरअसल ये मामला है अखंड नगर थानाक्षेत्र के कुंदा भैरवपुर चंदीपुर गांव का। यहां पर आए दिन जंगली सूअर किसानों की फसलें खराब कर रहे थे।लिहाजा किसानों ने जंगली सुअरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया, लेकिन आज उस समय हड़कंप मच गया जब सूअरों को पकड़ने वाले जाल में अचानक तेंदुआ फंस गया,तो लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस बात की जानकारी लगते ही इलाके के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और तेंदुआ देखने की होड़ मच गयी। स्थानीय विधायक राजेश गौतम भी मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी सहित प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी गई।
धर्म गुरुओं के अपमान पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस,जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन,भाजपा सरकार में न धर्म और न ही धर्म गुरु सुरक्षित : अभिषेक
सुल्तानपुर,प्रयागराज के माघ मेले में ज्योतिपीठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ प्रशासन द्वारा की गई कथित मारपीट व गाली-गलौज की घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। सरकार की खुली संरक्षण में प्रशासन की बर्बरता के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन को चेतावनी दी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर व नारेबाज़ी करके विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सडक पर बैठकर घण्टों नारेबाजी की व दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन औरपूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी भगवान शंकर के आंशिक अवतार माने जाते हैं उनसे बड़ा कोई हिंदू धर्म में नहीं है ऐसे हमारे सम्मानित धर्मगुरु के साथ मारपीट और अपमान करना यह साबित करता है कि यह सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है।

प्रशासन सत्ता के नशे में चूर होकर संतों पर भी लाठियां चला रहा है। कांग्रेस इस अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। वही उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार में न तो धर्म सुरक्षित है, न ही धर्मगुरु है।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि धर्मगुरुओं का अपमान पूरे हिन्दू समाज का अपमान है, दोषी अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी। कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जुलूस निकालकर लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट बड़ा डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सलाउद्दीन हाशमी, राजेश तिवारी, वरुण मिश्रा, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, आवेश अहमद,जफर खान, रणजीत सिंह सलूजा, सियाराम तिवारी, राहुल त्रिपाठी, शरद श्रीवास्तव, श्रीमती राम कुमारी,हमीद राइनी,अतहर नवाब,मो. कमर खान, अशोक सिंह, मनीष तिवारी, नंदलाल मोर्य, मोहित तिवारी, देवेंद्र तिवारी, संतोष वर्मा, मनीष तिवारी, मो. अतीक,मोहसिन सलीम, तेरसराम पाल, अरशद पवार, इश्तियाक अहमद, देवेंद्र पांडेय, सर्वेंद्र बहादुर सिंह, इमरान अहमद,अवधेश गौतम, इकराम, ओमप्रकाश दुबे,आमिर पठान, रामचंद्र कोरी, दिनेश मिश्रा, सुरेश चंद्र मिश्र,चंद्रभान सिंह, सियाराम वर्मा,दिनेश तिवारी, इन्द्रकेश शर्मा, सर्वेश सिंह सोनू, राहुल मिश्र, एजाजुद्दीन, राम लौट यादव आदि कांग्रेस नेता व पदाधिकारी शामिल रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*पल्सर सवार युवक की मौत,सुल्तानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में हुई। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में शिव पल्टन का पुरवा सेउर चमुरखा निवासी सुमित यादव (25 वर्ष) पुत्र जोखू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो युवक, सेउर चमुरखा निवासी जिगर (22 वर्ष) पुत्र जुबेर और कैफ (25 वर्ष) पुत्र आफात, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रयेश दीक्षित ने सुमित यादव को मृत घोषित कर दिया। जिगर और कैफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, सीसीटीवी, GRP-RPF स्टाफ ने तत्परता से बचाई जान*
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ से महिला की जान बचाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। प्रयागराज-अयोध्या धाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04111 माघ मेला मेमो स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष, आरक्षी भूपेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी नीतू वर्मा, क्यूआरटी टीम के आरक्षी कलीम खान और आरपीएफ की महिला आरक्षी प्रीति ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तत्काल ट्रेन रुकवाई और महिला को ट्रेन व ट्रैक के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह बचाव अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेशों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का हिस्सा था। इस अभियान के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम की जाती है, साथ ही माघ मेला के दौरान यात्रियों की मदद भी की जा रही थी। सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक और माघ मेला के यात्रियों ने जीआरपी सुल्तानपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।
*संजय सिंह को देशद्रोही कहने और FIR के विरोध में भारतीय चमार महासभा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सुल्तानपुर,भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े मामलों को लेकर भारतीय चमार महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह को “देशद्रोही” कहे जाने के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। महासभा का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल संसदीय मर्यादा के खिलाफ हैं, बल्कि लोकतांत्रिक असहमति को दबाने और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी ने कहा कि लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति की आजादी का हनन हो रहा है। सत्ता पक्ष के लोग अभिव्यक्ति को दबाने का प्रयास कर रही है। संजय सिंह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है वह जनता की आवाज को उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, और ऐसे व्यक्ति को भाजपा नेता ने देशद्रोही कहा है यह घृणित कार्य है। उन्होंने आगे बताया कि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट प्रकरण में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सांसद पप्पू यादव समेत अन्य लोगों पर दर्ज FIR तथा लखनऊ में 14 वर्षीय सामाजिक विषयों पर वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर अस्वामित गौतम के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द किए जाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दर्ज FIR को रद्द करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के नारे लगाए। महासभा का आरोप है कि सामाजिक मुद्दों, भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव पर आवाज उठाने वालों को डराने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। इस मौके पर भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुव नारायण विश्वकर्मा, अजय वर्मा, रामसुख कोरी, तारकेश कोरी, राकेश वर्मा, निसार अंसारी, सैय्यद सलीम, संजय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। महासभा ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति महोदय इन मामलों का संज्ञान लेकर संविधान, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे।
आध्यात्मिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक : सुनील आंबेकर*
उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के तिकोनिया में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सुनील आम्बेकर ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत जब आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रगति कर रहा है, तब आध्यात्मिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारा देश जब आर्थिक स्थिति में आगे बढ़ रहा है और जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, तब उसे आध्यात्मिकता की भी उतनी ही जरूरत है। हर व्यक्ति को देश के बारे में सोचने की उतनी ही जरूरत है। विवेकानंद जी के जीवन का यह संदेश प्रसारित करने की दृष्टि से आज इस प्रतिमा का अनावरण हुआ है।" कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उनके आदर्श आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' के संदेश को आत्मसात करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा नेता आलोक कुमार आर्या और डॉ. एके सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महाराज के साथ प्रयागराज में हुई पुलिसिया उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन के माध्यम से प्रधानमंत्री सौंपा ज्ञापन*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के साथ प्रयागराज में हुई पुलिसिया उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की अगुवाई करते हुए संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जिस सनातन धर्म ने पूरी दुनिया को 'मर्यादा' और 'सम्मान' सिखाया, आज उसी धर्म के सर्वोच्च पद 'शंकराचार्य' के साथ अभद्र व्यवहार होते देखना हृदयविदारक है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि आदि गुरु शंकराचार्य की उस महान परंपरा के ध्वजवाहक हैं, जिसने भारत को एक सूत्र में पिरोया है। कटका क्लब के मीडिया प्रभारी मोनू यादव ने बताया कि पूज्य गुरु जी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा। सार्वजनिक रूप से पूज्य महाराज से माफी मांगी जाए।कटका क्लब के आईटी सेल प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि जो जुल्म आज संतों और शंकराचार्य पर हो रहा है इससे पूर्व अंग्रेजों के दौर में भी नहीं हुआ करते थे। जिस संस्था बर्दाश्त नहीं करेगी जल्द उग्र आंदोलन करेगी। इससे पूर्व शंकराचार्य ने संस्था को समर्थन दे चुके हैं।ज्ञापन के दौरान आदर्श जायसवाल, रामराज पांडेय, प्रज्वल मिश्र, सुशांत पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
*चमार महासभा ने किया प्रदर्शन,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,लोकतंत्र पर 'आघात' के मामलों पर संज्ञान की मांग*
सुल्तानपुर में मंगलवार को चमार महासभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कथित 'आघात' पहुँचाने वाले विभिन्न प्रकरणों पर संज्ञान लेने की मांग की गई। मांगपत्र में भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा सांसद संजय सिंह को सार्वजनिक रूप से 'देशद्रोही' कहे जाने का उल्लेख किया गया। महासभा ने इस बयान को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन और संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया। इसके अतिरिक्त, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पुनर्विकास मामले में दर्ज आठ FIR का भी जिक्र किया गया। इन FIR में आप सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव सहित अन्य व्यक्तियों पर सोशल मीडिया पर AI जनित तस्वीरें, वीडियो और भ्रामक जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। लखनऊ में 14 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वमित गौतम के खिलाफ दर्ज FIR और उन्हें हिरासत में लिए जाने का मामला भी उठाया गया। अश्वमित सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जातिगत असमानता पर इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं। महासभा ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और युवा विचारकों के संवैधानिक अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया। महासभा ने अपनी मांगों में सांसदों की गरिमा सुनिश्चित करने, मनोज तिवारी के बयान की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, भड़काऊ बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई करने, मणिकर्णिका घाट प्रकरण में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और अश्वमित गौतम जैसे युवा नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की संवैधानिक दृष्टि से समीक्षा कर नाबालिगों के अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करने की अपील की। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार, राष्ट्रीय महा सचिव ध्रुव नरायन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी गौतम आदि मौजूद रहे।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण*
सुल्तानपुर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर रहे मुख्य अतिथि सुलतानपुर के तिकोनिया में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक बताया। शहर के प्रबुद्ध जन और युवा शक्ति इस गौरवशाली पल की साक्षी बनने के लिए एकत्रित हुए थे। मुख्य अतिथि सुनील अंबेडकर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत जब आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रगति कर रहा है, तब आध्यात्मिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारा देश जब आर्थिक स्थिति में आगे बढ़ रहा है और जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, तब उसे आध्यात्मिकता की भी उतनी ही जरूरत है। हर व्यक्ति को देश के बारे में सोचने की उतनी ही जरूरत है। विवेकानंद जी के जीवन का यह संदेश प्रसारित करने की दृष्टि से आज इस प्रतिमा का अनावरण हुआ है।" कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उनके आदर्श आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' के संदेश को आत्मसात करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा नेता आलोक आर्या और डॉ. एके सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाइट -सुनील अम्बेडकर मुख्य अतिथि