हुसेपुर रामजीयावन में पुराने शिवालय पर रामकथा का भव्य आयोजन









जमगढ़ जिले के हुसेपुर रामजीयावन गांव स्थित प्राचीन शिवालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह ‘रिंकू’ एवं ग्रामवासियों के नेतृत्व में रामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस शिवालय में प्रतिदिन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में रामकथा का आयोजन हो रहा है।रामकथा के दौरान आज कथा वाचक ने भरत के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। भरत के त्याग, भ्रातृ प्रेम और आदर्श जीवन मूल्यों की कथा सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। उपस्थित लोगों ने पूरे मनोयोग से श्रीराम कथा का रसास्वादन किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कौड़िया मनीष सिंह, समाजसेवी चंदन पटेल, कुंवर बहादुर शुक्ला, गजाधर मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
बूढ़नपुर में 26 जनवरी को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत स्थित वी.एस.एस. अस्पताल में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनी तिवारी करेंगी।इस निःशुल्क शिविर में क्षेत्र के लोगों को विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, जाँच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सलाह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में महिला रोग, शिशु रोग, दंत रोग एवं सामान्य चिकित्सा से संबंधित सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। शिविर में शामिल होने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. मनीष त्रिपाठी (MBBS), डॉ. गौरव (CMD, मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. पवन पांडे (BDS, दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. अक्षी सिंह (पीडियाट्रिक/शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. रजनी तिवारी डाक्टर सुशील तिवारी सौरव पाठक (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) शामिल रहेंगे इस अवसर पर वी.एस.एस. अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. रजनी तिवारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि आर्थिक कारणों से कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएँ।स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में मरीज शिविर का लाभ लेंगे।
सहकारी समिति का प्रत्याशी का भाजपा ने किया तय








बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र विकास खण्ड कोयलसा सभागार मे आज 10बजे से3बजे तक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा बूढ़नपुर के लिए अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समर्थित प्रत्याशी जयप्रकाश पाण्डेय को पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया था। जयप्रकाश पाण्डेय ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। चुनाव अधिकारी व तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार यादव ने बताया कि भूमि विकास बैंक द्वारा अध्यक्ष पद के लिए आज प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे शाम तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी जयप्रकाश पाण्डेय ने अपना नामांकन किया अन्य किसी दल से सपा बसपा कांग्रेस अन्य दल के किसी भी प्रत्याशी में नामांकन में हिस्सा नहीं दिया ।जिसके चलते जयप्रकाश पाण्डेय को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कल मत पत्रों की जांच व वापसी होनी है लेकिन अब एक उम्मीदवार जब नामांकन किया है तो कल मत पत्रों जांच होगी 27 जनवरी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा लालगंज जिला के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया कहा कि पार्टी द्वारा बिना भेदभाव के एक छोटे से कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है यह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमला सिंह ने कहां कि आज बड़ा हर्ष का विषय है हमारी पार्टी के एक छोटे से सिपाही को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसकी हम सभी कार्यकर्ता प्रशंसा करते हैं। इस मौके पर विनोद राजभर रमाशंकर सिंह सुनील पाण्डेय नरेंद्र सिंह रणजीत सिंह मनोज सिंह चन्द्र जीत तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
सरकारी भूमि की पैमाइश कराना पड़ा भारी, प्रधान प्रतिनिधि को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा










आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के मखनहा गांव में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां पर दबंगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यहां पर सरकारी भूमि पर कुछ लोगों का अवैध अतिक्रमण है। प्रधान प्रतिनिधि गरुड़ जायसवाल का कहना है कि मामले का विवाद मा० न्यायालय में चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा ग्राम सभा के पक्ष में फैसला सुनाया गया। इसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा इस सरकारी भूमि पर आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत सरकारी अस्पताल बनवाने का प्रस्ताव दिया गया। प्रस्ताव पास होने के बाद मामले में जिलाधिकारी आजमगढ़ को एक पत्र सौंपकर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम भूमि की पैमाइश करने मौके पर पहुंची। मौके पर शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और विपक्षियों को बुलाया गया लेकिन आरोप है कि विपक्षियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में पीड़ित गरुड़ जायसवाल ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित जरूर जायसवाल ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।
अतरौलिया मे खिचड़ी भोज के साथ पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अतरौलिया में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी दयानंद शुक्ल के आवास पर मकरसंक्रांति के शुभ खिचड़ी भोज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक दर्जन से अधिक पत्रकारो को एवं न्यूज़ एजेंसी धारक समाचारपत्र वितरक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार संजय पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के चुनौती भरा कार्य है बिना संसाधन के है ए पत्रकार आदर्श पत्रकारिता का निर्वहन कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा ने सर्व प्रथम मैं कार्य क्रम के आयोजक का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने लोक तंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान किया।यह जैसे पत्रकारो के लिए गौरव की बात है। आशीष पाण्डेय ने कहा कि ऐसे सम्मान से पत्रकार को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के आयोजन दयानंद शुक्ल ने सभी पत्रकारो का एवं सम्भ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर आशुतोष प्रकाश शुक्ला राजीव नित्या नन्द शुक्ल डॉ सत्य प्रकाश संतोष मिश्रा संतोष सिंह अरविन्द सिंह देवानंद गिरी देवेन्द्र सिंह सुमित उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अतरौलिया मे खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन







बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अतरौलिया में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी दयानंद शुक्ल के आवास पर मकरसंक्रांति के शुभ खिचड़ी भोज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक दर्जन से अधिक पत्रकारो को एवं न्यूज़ एजेंसी धारक समाचारपत्र वितरक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार संजय पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के चुनौती भरा कार्य है बिना संसाधन के है ए पत्रकार आदर्श पत्रकारिता का निर्वहन कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा ने सर्व प्रथम मैं कार्य क्रम के आयोजक का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने लोक तंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान किया।यह जैसे पत्रकारो के लिए गौरव की बात है। आशीष पाण्डेय ने कहा कि ऐसे सम्मान से पत्रकार को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के आयोजन दयानंद शुक्ल ने सभी पत्रकारो का एवं सम्भ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर आशुतोष प्रकाश शुक्ला राजीव नित्या नन्द शुक्ल डॉ सत्य प्रकाश संतोष मिश्रा संतोष सिंह अरविन्द सिंह देवानंद गिरी देवेन्द्र सिंह सुमित उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अतरौलिया मे संदिग्ध जानवर दिखने से लोगों मे दहशत








अतरौलिया बाजार और आसपास के इलाकों में एक संदिग्ध जंगली जानवर दिखने से इन दिनों स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की मौजूदगी की आशंका जताए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि, प्राथमिक जांच के बाद वन विभाग ने तेंदुए की मौजूदगी से साफ इनकार किया है। तेंदुए की खबर फैलते ही वन विभाग के रेंजर वीर बहादुर सिंह और वन दरोगा दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। टीम ने उन खेतों और रास्तों का बारीकी से निरीक्षण किया जहाँ जानवर के देखे जाने की चर्चा थी। रेंजर ने मेड़ों और गीली मिट्टी के किनारे 'पैरों के निशान खोजने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी तेंदुए के पंजों के कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। सच्चाई जानने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज का विश्लेषण करने के बाद रेंजर वीर बहादुर सिंह ने बताया कि दिखाई दे रहा जानवर कद में छोटा है। इसकी पूंछ सामान्य से अधिक लंबी है।शारीरिक संरचना तेंदुए से मेल नहीं खाती। रेंजर के अनुसार, यह जानवर 'बिग कैट' ( बड़ी बिल्ली) प्रजाति का एक मांसाहारी जीव है, लेकिन यह निश्चित रूप से तेंदुआ नहीं है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि सतर्क रहें, डरे नहीं। जहाँ एक ओर बाजार के लोग अब भी तेंदुए की आशंका से डरे हुए हैं, वहीं वन विभाग ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। विभाग ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।उन्होंने कहा घबराने की जरूरत नहीं है। सीसीटीवी में दिखा जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि बिग कैट प्रजाति का अन्य जीव है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोग सतर्क रहें और यदि दोबारा ऐसा कोई जानवर दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।" हमारे विभाग के कर्मचारी लगातार क्षेत्र में रात्रि में भ्रमण करेंगे
अतरौलिया के जोगीपुर में सत्तर लाख की चोरी









अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर आई जो पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दरसअल बुधवार को शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्व. हरिनाथ तिवारी के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और परिवार के कई सदस्यों के जेवरात, कैश और सामान साफ कर दिया। अनुमान है की 70 से 75 लाख रुपये की चोरी हुई है। इसमें 40 हजार रुपये नकदी भी शामिल है। सुबह चार बजे जब परिवार को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मीडिया से बातचीत करते हुए शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि परिवार के सभी लोग भोजन करने के बाद सभी सदस्य अपने-अपने करने में सोने चले गए। रात ग्यारह बजे के बाद अज्ञात चोरों ने जिस कमरे में घर के सारे जेवरात और कैश रखा हुआ था उसी कमरे की खिड़की को तोड़कर घर में घुसे और लगभग 70 लख रुपए के जेवरात और लगभग चालीस हजार रुपये कैश और सारा सामान चोरी कर लिए। सुबह लगभग 4 बजे जब हमारी नींद खुली तो मैं ब्रश लेने के लिए कमरे में गया तो पता चला कि कमरे की खिड़की टूटी हुई है और सारा सामान गायब है। हमने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे अपने दल बल के साथ पहुंच मकर जांच पड़ताल में जुट गए। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
गांव के मनबढ़ो ने किया राजस्व टीम पर हमला फाड़ा सरकारी कागज पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज








आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और प्रभावशाली मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए राजस्व टीम के साथ बदसलुकी, मारपीट और धमकी दी गई। मामला कौड़िया गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम के आदेशानुसार राजस्व टीम और पुलिस बल चकमार्ग गाटा संख्या 366 व 345 की पैमाइश करने मौके पर पहुँची थी। लेकिन पैमाइश के दौरान कुछ दबंगों ने सरकारी टीम पर जानबूझकर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजाराम पुत्र स्व. रामपलट, शनि राजभर पुत्र चन्द्रभान राजभर, जय सिंह पुत्र राजाराम, राम सिंह पुत्र राजाराम सिंह और शेर सिंह राणा पुत्र राजाराम ने मिलकर राजस्व टीम के कार्य में बाधा डाली। आरोप है कि इन लोगों ने न केवल पैमाइश की जंजीर फेंक दी, बल्कि नक्शा भी फाड़ दिया और टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों को देख लेने की खुली धमकी दी और कहा कि “कौड़िया चौराहे पर देख लेंगे”, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर कप्तानगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले पर एसडीएम अभय राज पाण्डेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा कि “राजस्व टीम के साथ बदसलुकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।” इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता में भी रोष देखा जा रहा है। सवाल यह है कि जब सरकारी अमला ही सुरक्षित नहीं, तो कानून व्यवस्था का क्या हाल है? अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है और आरोपियों पर कब तक कार्रवाई होती है।