*संजय सिंह को देशद्रोही कहने और FIR के विरोध में भारतीय चमार महासभा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सुल्तानपुर,भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े मामलों को लेकर भारतीय चमार महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह को “देशद्रोही” कहे जाने के मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
महासभा का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल संसदीय मर्यादा के खिलाफ हैं, बल्कि लोकतांत्रिक असहमति को दबाने और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी ने कहा कि लोकतन्त्र में अभिव्यक्ति की आजादी का हनन हो रहा है। सत्ता पक्ष के लोग अभिव्यक्ति को दबाने का प्रयास कर रही है। संजय सिंह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है वह जनता की आवाज को उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, और ऐसे व्यक्ति को भाजपा नेता ने देशद्रोही कहा है यह घृणित कार्य है।
उन्होंने आगे बताया कि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट प्रकरण में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सांसद पप्पू यादव समेत अन्य लोगों पर दर्ज FIR तथा लखनऊ में 14 वर्षीय सामाजिक विषयों पर वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर अस्वामित गौतम के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द किए जाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दर्ज FIR को रद्द करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के नारे लगाए। महासभा का आरोप है कि सामाजिक मुद्दों, भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव पर आवाज उठाने वालों को डराने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है।
इस मौके पर भारतीय चमार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ध्रुव नारायण विश्वकर्मा, अजय वर्मा, रामसुख कोरी, तारकेश कोरी, राकेश वर्मा, निसार अंसारी, सैय्यद सलीम, संजय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। महासभा ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति महोदय इन मामलों का संज्ञान लेकर संविधान, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे।
1 hour and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.3k