डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ए-डिविजन मल्टी डेज लीग फाइनल मैच में डीसीए रेड ने डीसीए ऑरेंज को हराकर देकर ट्रॉफी पर किया कब्जा- सुधीर श्रीवास्तव
सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हो रहे मल्टी डेज ए - डिविजन क्रिकेट लीग का फाइनल अत्यधिक रोमांचक रहा। फाइनल मैच डीसीए रेड और डीसीए ऑरेंज के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाया। प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास किया। लेकिन डीसीए रेड की टीम ने डीसीए ऑरेंज को 40 रनों से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। डीसीए रेड ने अपनी पहली पारी में अपने सभी 10 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रन आमिर के रहे। आमिर ने 34 गेंद खेल कर 42 रन बनाए। इसके अतिरिक्त श्रीयुत यादव ने 26(51), हर्षवर्धन ने 28(29) और विकेटकीपर अंकुश ने 34 रनों का शानदार योगदान दिया। हिमांशु मिश्रा ने 10(36) और अली हुसैन 23(37) रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार डीसीए रेड में अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए। डीसीए रेड ने अपनी दूसरी पारी में 163 रन बनाएं। जिसमें श्रीयुत यादव ने 9(30), हर्षवर्धन ने 35(38), हर्ष दुबे ने 45(45) अश्मित वर्मा ने 31(69) और आशुतोष मिश्रा ने 28(20) रनों का योगदान दिया। डीसीए ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में अंशुमन विश्वकर्मा ने जबर्दस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और शानदार 6 विकेट प्राप्त किये। विमर्श पांडे ने 2 और शशांक यादव ने 1 विकेट प्राप्त किया। डीसीए ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अपनी दूसरी पारी में रेयांश यादव और आदर्श यादव को क्रमशः 3- 3 विकेट प्राप्त हुए। विमर्श पांडे को 2 और अंशुमन विश्वकर्मा को 1 विकेट प्राप्त हुआ। वही डीसीए ऑरेंज ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 136 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रन विमर्श पांडे ने बनाए । विमर्श पांडे ने शानदार 64(88) रनों का योगदान दिया। अनमोल सिंह ने 24(64), आदर्श यादव ने 14(37), उदित कृष्णा वाजपेई ने 12(13) और अर्जुन श्रीवास्तव ने 8(13) रन बनाए । इस प्रकार डीसीए ऑरेंज की पहली पारी 136 रनों पर सिमट गयी। हालांकि डीसीए ऑरेंज ने अपनी दूसरी पारी में भरकश प्रयास किया और 184 रन बनाए। डीसीए ऑरेंज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अनमोल सिंह ने 23(24), अर्जुन श्रीवास्तव ने 16(28), आर्य सिंह ने 24(30), आदर्श यादव ने 39(44), विमर्श पांडे ने 34(31) और उदित कृष्णा वाजपेई ने 26(30) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में डीसीए ऑरेंज ने पहली पारी में जबर्दस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कप्तान आशुतोष मिश्रा ने शानदार 4 विकेट प्राप्त किये। अली हुसैन को 3 विकेट प्राप्त हुए। आमिर और अश्मित वर्मा को क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। वहीं गेंदबाजी में डीसीए रेड की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्मित वर्मा को शानदार 4 विकेट प्राप्त हुए। कप्तान आशुतोष मिश्रा को 3 विकेट प्राप्त हुए। अली हुसैन, अमिर और खुशी भार्गव को क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। इस प्रकार डीसीए रेड ने डीसीए ऑरेंज को 40 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए आशुतोष मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विमर्श पांडे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आशुतोष मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। मुख्य अतिथि श्री अब्दुल गफ्फार, अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर ने क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री पंकज दुबे , सचिव डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन सुल्तानपुर की उपस्थिति ने फाइनल मैच के रोमांच को बढ़ा दिया। श्री पंकज दुबे ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर दौरा आयोजित हुए इस मल्टी डेज क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से नए उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध होता है। फाइनल मैच में श्री असद अहमद सचिव जिला क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर, सकलेन अहमद, अनमोल सिंह के साथ-साथ भूतपूर्व और वर्तमान क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
2 hours and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k