दादी-पोते की एक साथ उठी अर्थी
* पोते की मौत के सदमे से दादी ने तोड़ा दम,दो दिन पूर्व सूखे तालाब में मिला था शव

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में पोते की मौत के सदमे से दादी की भी जान चली गई। शनिवार दोपहर को दादी और पोते की अर्थी एक साथ उठी, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
दोस्तपुर के बभनझ्या पश्चिम निवासी 39 वर्षीय गुड्डू गौतम 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
गुरुवार को गुड्डू का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक सूखे तालाब में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद गुड्डू का शव घर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण परिजनों ने शनिवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। रात भर परिजन शव के पास बैठे रहे। इसी दौरान, मृतक की 75 वर्षीय दादी द्रोपदी देवी रात को सोईं और सुबह नहीं उठ पाईं। परिजनों का मानना है कि पोते की मौत के सदमे से ही उनकी जान गई है।
विधायक राजेश गौतम ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर में दोनों शवों को ऊष्मा घाट ले जाया गया, जहां मृतक गुड्डू के भतीजे राम कुमार ने दादी और पोते दोनों को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत सभासद राजेश त्रिपाठी, नगर सपा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाशंकर पाठक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रमेश सोनकर, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम और कांस्टेबल आनंद सिंह व योगेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
मृतक गुड्डू कस्बे में ठेले पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से उनकी पत्नी किरण, बेटियों खुशी, दीपांशी, तान्या और बेटे आकृत का बुरा हाल है।
जेल में बंदी की संदिग्ध मौत परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,जेल प्रशासन ने हार्ट अटैक बताया*
सुल्तानपुर जिला कारागार में बंद अमेठी के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने जहां उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है, वहीं परिजनों ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक बंदी शैलेंद्र सिंह के रिश्ते के भाई आशीष सिंह ने बताया कि शैलेंद्र पिछले 10 महीनों से सुल्तानपुर जिला कारागार में बंद थे। उन्हें आज सुबह एसएचओ (धम्मौर) द्वारा शैलेंद्र की मौत की सूचना मिली। आशीष सिंह ने बताया कि जब उन्होंने मौत के कारण के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि इसकी जानकारी जेलर ही दे पाएंगे। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि शैलेंद्र को जब वहां लाया गया था, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी मृत्यु जेल के अंदर ही हुई। आशीष सिंह ने यह भी बताया कि वह खुद महीने में 2-3 बार शैलेंद्र से मिलने जाते थे, और उनकी पत्नी भी हफ्ते में दो दिन उनसे मिलने जाती थीं। उनके अनुसार, शैलेंद्र को कोई बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। पेशी पर आने पर भी शैलेंद्र हमेशा अपनी अच्छी सेहत की बात कहते थे। शैलेंद्र सिंह करीब 20 साल पुराने हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद थे। इस मामले में उन्हें अभी तक कोई सजा नहीं हुई थी और मुकदमा विचाराधीन था। उनकी अगली पेशी 19 तारीख को होनी थी। वह 27 मार्च से जेल में थे और अपने मित्र पोनी की पत्नी से जुड़े एक मामले में निरुद्ध थे। परिजनों का दावा है कि बीती रात शैलेंद्र ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उस समय उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। मृतक शैलेंद्र के तीन बच्चे हैं, जिनमें संस्कार सिंह (10), काव्य सिंह (7) और अखंड सिंह (3) शामिल हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। शैलेंद्र का विवाह वर्ष 2015 में मध्य प्रदेश की सोनी सिंह से हुआ था। वह अपनी तीन बहनों में इकलौते भाई थे।
प्रसव के बाद नव विवाहिता की मौत का मामला एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर मानें परिजन किया शव का अंतिम संस्कार, अत्याधिक रक्तस्राव से गई जान*
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर की नवविवाहिता की महिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही से मौत हुई। शनिवार को परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया। बाद में एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए।

जानकारी के अनुसार, कादीपुर के पदारथपुर निवासी 24 वर्षीय अंशिका उपाध्याय, पत्नी पंकज उपाध्याय को प्रसव पीड़ा के बाद 15 जनवरी को सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने गुरुवार शाम 6 बजे के बाद एक पुत्र को जन्म दिया। मृतका की मां उर्मिला पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद उनकी बेटी स्वस्थ थी, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ ने उस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के बावजूद तीन घंटे बाद टांके लगाए गए। इसके बाद अंशिका को ठंड लगने लगी।

परिजनों ने बार-बार डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन वे केवल रक्तचाप (बीपी) की जांच करके चले जाते रहे। जब अंशिका की सांस उखड़ने लगी, तब डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके कुछ देर बाद अंशिका की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। एसएचओ श्याम सुंदर ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी बात एसडीएम कादीपुर से भी कराई। परिजनों ने एक मांग पत्र सौंपा है और अंतिम संस्कार के लिए सहमत हो गए हैं। एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में हुई अभद्रता को लेकर शिकायत की है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, शासन स्तर पर परिवार को मदद दिलाने की बात कही गई है। नवजात शिशु को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा,रायबरेली के 3 मजदूरों की मौत,7 गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना किमी 153.500 के पास घने कोहरे के कारण हुई। सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार,पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप गाड़ी MBCB से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में अजय कुमार (30, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) और एक किसन पाल 30 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिन्हें दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोली (35, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायलों में अशोक (40, पुत्र रामकुमार), नरेश पासी (45, पुत्र श्रीराम), रामप्रसाद (40, पुत्र ननकू), विनोद (40, पुत्र गुरुदेव), दिलीप (35, पुत्र शिव शंकर), राजेश (40, पुत्र भूरेलाल) और राजू (30, पुत्र रामनरेश) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बचाव कार्य के दौरान, अत्यधिक कोहरे के कारण एक और हादसा हो गया। सुल्तानपुर से बिहार जा रही मुर्गों से लदी एक पिकअप, जिसे सलमान (निवासी खोरपुर बुजुर्ग, थाना संग्रामपुर, अमेठी) चला रहा था, ने पहले सेफ्टी कोन को टक्कर मारी और फिर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से जा भिड़ी। इस दूसरी टक्कर में पिकअप चालक सलमान भी घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया और बाद में अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोस्तपुर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा,नपा अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक*
आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का प्रतीक है- आकांक्षा (राष्ट्र सेविका समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ)*
सुलतानपुर,राष्ट्र सेविका समिति सुलतानपुर विभाग द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का। स्थान गभड़िया चौकी के पीछे, गभड़िया वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री आकांक्षा जी उपस्थित रहीं। सुश्री आकांक्षा ने अपने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक पावन पर्व है, जो प्रकृति, ऋतु परिवर्तन और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। खिचड़ी भोज की परंपरा आपसी प्रेम, सेवा और समानता की भावना को सुदृढ़ करती है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम बनते हैं। राष्ट्र सेविका समिति इसी भावना के साथ सेवा, संस्कार और संगठन के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रही है। विशिष्ट उपस्थिति में श्रीमती कुसुम सिंह जी (विभाग संचालिका), श्रीमती सुमन सिंह जी (विभाग कार्यवाहिका) तथा डॉ. सीमा सिंह जी (जिला कार्यवाहिका) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना मिश्रा जी (जिला बौद्धिक प्रमुख) द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की सभी दायित्ववान बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही नगर की अन्य गणमान्य बहनों की भी सहभागिता उल्लेखनीय रही।
अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर हुआ तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का समापन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे*
सुलतानपुर,अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व के समापन अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में समाज में अघोर परम्परा का योगदान विषयक इस संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि समाजसेवी हनुमान सिंह ने कहा कि जब समाज में कुरीतियां पनपती हैं तो अघोर परम्परा समाज को जागृत करती है। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान ने कहा कि अघोर पंथ समदर्शी है। समाजसेवा में इनके द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि अघोर परम्परा का काम जातियों को समाप्त करना है । बांके बिहारी पाण्डेय ने कहा अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा। विषय प्रवर्तन करते हुए सत्यनाथ विद्वत परिषद के मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए अघोर परम्परा अपनाना जरूरी है। यह परम्परा सामाजिक भेदभाव को समाप्त करती है। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि समाज में समन्वय और समरसता स्थापित करने में अघोर परम्परा ने अग्रणी भूमिका निभाई है। अहंकार को समाप्त कर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़कर और मृत्यु व जन्म के द्वैत से परे जाकर आत्म ज्ञान प्राप्त करना तथा समस्त सृष्टि की एकता को समझना ही अघोर परम्परा का लक्ष्य है। संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि अघोर परम्परा का पालन आवश्यक है।अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा । नसीराबाद स्टेट रायबरेली के राय अभिषेक ने कहा नई पीढ़ी में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता तभी आयेगी जब वे अघोर परम्परा से जुड़ेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। संगोष्ठी में एडवोकेट समर बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह दिवाकर, पवन कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व फौजदार सिंह ने आल्हा सुनाकर लोगों को वीररस से ओतप्रोत कर दिया। आचार्य नीरज मिश्र ने स्वस्ति वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर एम एल सी रामसूरत राजभर, विधायक राजेश गौतम, पूर्व विधायक राम चंद्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन विजयभान सिंह, हरिकृपाल सिंह , इंद्र नारायण तिवारी, समर बहादुर सिंह एडवोकेट, दिवाकर सिंह एडवोकेट,अंगद सिंह, शुभम् सिंह शुभ,सुरेंद्र सिंह,अजय बहादुर सिंह,अजीत सिंह बरवारीपुर समेत अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि मैदान पर पसीने से लिखी गई एक भावना है : चन्दन नारायन*
सेवन साइड फुटबॉल में एसटेक सुल्तानपुर बना विजेता*

सुल्तानपुर,जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय विवेक निषाद स्मारक सेवन साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजक सुनील पाल की अगुआई में इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चंदन नारायण सिंह भाजयुमो अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दिन भर चले मैच में पहला सेमीफाइनल पुलिस लाइन और एसटेक सुल्तानपुर के बीच हुआ जिसमें एसटेक सुल्तानपुर ने 4-0 से जीत दर्ज की वहीं दूसरा सेमीफाइनल भुलियापुर और मॉर्निंग स्टार सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें भुलियापुर ने 3-0 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला एसटेक सुल्तानपुर और भुलियापुर के बीच खेला गया जिसमें एसटेक सुल्तानपुर ने 3-1 से जीत दर्ज की l निर्णायक स्टेडियम कोच आशुतोष गुप्ता बुद्ध प्रकाश नवनीत गौतम रहे l समापन के अवसर पर मौजूद अतिथि डॉ अब्दुल हमीद तारिक वसीम खेल प्रवक्ता राजेश कन्नौजिया मुनेंद्र मिश्रा ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर साहबजादे, मुशीर खान मो इलियास गोपाल सोनी अज़हर l
*युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला,12 दिन पहले लापता हुआ था युवक,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सूखे तालाब में मिला है। युवक पिछले 12 दिनों से लापता था। उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर एक सूखे तालाब में पाया गया, जबकि पहले इस स्थान पर उसकी तलाश की गई थी। मृतक की पहचान बभनझ्या पश्चिम,दोस्तपुर निवासी 39 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है, जो भागीरथी गौतम के पुत्र थे। गुड्डू 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। शव मिलने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम, कांस्टेबल आनंद सिंह और कांस्टेबल योगेंद्र सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोस्तपुर के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने मनाया ‘स्वाभिमान पर्व’*
सनातन संस्कृति की जड़ें गहरी,गर्त में समा गए आक्रांता-सुशील त्रिपाठी*

भाजपाइयों ने जिले के विभिन्न शिवालयों में की विशेष पूजा-अर्चना*

सुलतानपुर,देश के आध्यात्मिक स्वरूप के केंद्र बिंदु और धार्मिक ऊर्जा के प्रतीक विश्वविख्यात ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ मन्दिर में विशेष पूजा- अर्चना की। पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी भगवान शिव की आराधना कर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।शनिवार को जिले के विभिन्न मण्डलों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने शास्त्रीनगर स्थित शिवमन्दिर में जलाभिषेक व विशेष पूजन किया।नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शाहगंज मोहल्ले में स्थित नागेश्वर धाम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा - अर्चना की।‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत पर आक्रमण कर न केवल देश की अपार धन-संपदा को लूटा, बल्कि भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक और सभ्यतागत मान बिंदुओं को नष्ट करने का भी प्रयास किया।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की जड़ें अत्यंत गहरी हैं, इसलिए इसे समाप्त करने का प्रयास करने वाले मोहम्मद गजनी जैसे आक्रांता स्वयं इतिहास के गर्त में समा गए।उन्होंने कहा आज सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होना इस बात का प्रमाण है कि भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ अडिग और अक्षुण्ण खड़ा है। ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ कार्यक्रम के तहत पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, अजय जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, डॉ प्रीति प्रकाश,नीरज श्रीवास्तव,हिमांशु गुप्ता,मुकेश रावत, मनीष जायसवाल, अनुज प्रताप सिंह, अजय विक्रम सिंह, प्रदीप मिश्रा,सौरभ पाण्डेय,संदीप गुप्ता, मंजू तिवारी,अंकित अग्रहरि,वीरेंद्र गुप्ता आदि ने विभिन्न शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना की।