मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा,नपा अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक*
आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी।
जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा।
साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी।
जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा।
साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर,राष्ट्र सेविका समिति सुलतानपुर विभाग द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का। स्थान गभड़िया चौकी के पीछे, गभड़िया वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री आकांक्षा जी उपस्थित रहीं।
सुश्री आकांक्षा ने अपने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक पावन पर्व है, जो प्रकृति, ऋतु परिवर्तन और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। खिचड़ी भोज की परंपरा आपसी प्रेम, सेवा और समानता की भावना को सुदृढ़ करती है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम बनते हैं।
राष्ट्र सेविका समिति इसी भावना के साथ सेवा, संस्कार और संगठन के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रही है। विशिष्ट उपस्थिति में श्रीमती कुसुम सिंह जी (विभाग संचालिका), श्रीमती सुमन सिंह जी (विभाग कार्यवाहिका) तथा डॉ. सीमा सिंह जी (जिला कार्यवाहिका) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना मिश्रा जी (जिला बौद्धिक प्रमुख) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की सभी दायित्ववान बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही नगर की अन्य गणमान्य बहनों की भी सहभागिता उल्लेखनीय रही।
सुलतानपुर,अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व के समापन अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में समाज में अघोर परम्परा का योगदान विषयक इस संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि समाजसेवी हनुमान सिंह ने कहा कि जब समाज में कुरीतियां पनपती हैं तो अघोर परम्परा समाज को जागृत करती है।
विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान ने कहा कि अघोर पंथ समदर्शी है। समाजसेवा में इनके द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि अघोर परम्परा का काम जातियों को समाप्त करना है । बांके बिहारी पाण्डेय ने कहा अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा। विषय प्रवर्तन करते हुए सत्यनाथ विद्वत परिषद के मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए अघोर परम्परा अपनाना जरूरी है। यह परम्परा सामाजिक भेदभाव को समाप्त करती है। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि समाज में समन्वय और समरसता स्थापित करने में अघोर परम्परा ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
अहंकार को समाप्त कर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़कर और मृत्यु व जन्म के द्वैत से परे जाकर आत्म ज्ञान प्राप्त करना तथा समस्त सृष्टि की एकता को समझना ही अघोर परम्परा का लक्ष्य है। संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि अघोर परम्परा का पालन आवश्यक है।अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा । नसीराबाद स्टेट रायबरेली के राय अभिषेक ने कहा नई पीढ़ी में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता तभी आयेगी जब वे अघोर परम्परा से जुड़ेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया।
सेवन साइड फुटबॉल में एसटेक सुल्तानपुर बना विजेता*
दिन भर चले मैच में पहला सेमीफाइनल पुलिस लाइन और एसटेक सुल्तानपुर के बीच हुआ जिसमें एसटेक सुल्तानपुर ने 4-0 से जीत दर्ज की वहीं दूसरा सेमीफाइनल भुलियापुर और मॉर्निंग स्टार सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें भुलियापुर ने 3-0 से जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबला एसटेक सुल्तानपुर और भुलियापुर के बीच खेला गया जिसमें एसटेक सुल्तानपुर ने 3-1 से जीत दर्ज की l निर्णायक स्टेडियम कोच आशुतोष गुप्ता बुद्ध प्रकाश नवनीत गौतम रहे l समापन के अवसर पर मौजूद अतिथि डॉ अब्दुल हमीद तारिक वसीम खेल प्रवक्ता राजेश कन्नौजिया मुनेंद्र मिश्रा ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर साहबजादे, मुशीर खान मो इलियास गोपाल सोनी अज़हर l
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सूखे तालाब में मिला है। युवक पिछले 12 दिनों से लापता था। उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर एक सूखे तालाब में पाया गया, जबकि पहले इस स्थान पर उसकी तलाश की गई थी।
मृतक की पहचान बभनझ्या पश्चिम,दोस्तपुर निवासी 39 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है, जो भागीरथी गौतम के पुत्र थे। गुड्डू 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
शव मिलने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम, कांस्टेबल आनंद सिंह और कांस्टेबल योगेंद्र सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोस्तपुर के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सनातन संस्कृति की जड़ें गहरी,गर्त में समा गए आक्रांता-सुशील त्रिपाठी*
जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अभिभावक राम प्रकाश मिश्र उर्फ दधीची (फाउंडर, दधीचि फाउंडेशन) से भेंट कर वरिष्ठ भाजपा नेत्री,जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला पशु चिकित्सालय सदर,गोलाघाट में संचालित निराश्रित व बेजुबान पशुओं की रक्षा-सुरक्षा को लेकर Society for the Prevention of Cruelty to Animals (SPCA) के कार्यों में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।समाजसेवी दधीची ने पशु कल्याण से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निराश्रित पशुओं की सेवा मानवता का सच्चा स्वरूप है। इस अवसर पर प्रशान्त द्विवेदी ‘राहुल’ उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर में मकर संक्रांति पर्व पर आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित सीताकुंड घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बृहस्पतिवार को सुबह 5 बजे से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गोमती नदी में डुबकी लगाई और दान-पुण्य किया। इस दौरान लोगों ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना भी की।
श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को खिचड़ी दान की। शहर के परशुराम चौराहे पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जहां राहगीरों में खिचड़ी और तिल बांटे गए। इसके अतिरिक्त, शहर के विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा तिलक धारी दास ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "यह वह समय है जब संक्रांति बदलती है और सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। इस दिन गंगा या पवित्र नदियों में स्नान और दान का विशेष महत्व है। 'स्नान-दान' करने से मनुष्य को बहुत लाभ और पुण्य मिलता है, इसीलिए सभी लोग आज श्रद्धा के साथ डुबकी लगाते हैं।
"मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया दान और पवित्र स्नान जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। सुल्तानपुर के स्थानीय निवासियों ने भी परंपरा के अनुसार खिचड़ी का आनंद लिया और तिल-गुड़ का दान किया। गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि संस्था ने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया और श्रद्धालुओं के लिए अलाव की व्यवस्था की।
उन्होंने जानकारी दी कि लगभग बीस हजार लोगों ने आज सीताकुंड घाट पर डुबकी लगाई। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से घाट पर व्यापक प्रबंध किए गए थे। इसमें 4 SHO, 35 सिपाही और 20 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल लंभुआ अध्यक्ष रणबीर सिंह के नेतृत्व में सहायक निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल अयोध्या कौस्तुभ कुमार सिंह से मिल कर नववर्ष , एवं मकरसंक्रांति की बधाई दी। रणवीर सिंह ने शासन द्वारा निर्गत आदेश और निस्तारण में राज्य स्तर पर मण्डल अयोध्या के अंतर्गत शीर्ष जनपद सुल्तानपुर होने की बधाई दी।
हाल ही में चयन वेतनमान स्वीकृति में प्रदेश में जनपद शीर्ष में रहा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रोन्नत वेतनमान की मांग पर बी एस ए सुल्तानपुर द्वारा अब तक की गई प्रगति एवं प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बी एस ए उपेंद्र गुप्ता के कार्य की सराहना की प्रोन्नत वेतनमान में जनपद स्तर पर जनवरी में अपत्ति मांगी गई हैं जिसपर सहायक शिक्षा निदेशक ने सभी के सहयोग से त्वरित निस्तारण करवाने का आश्वासन भी दिया।
पिछले दस वर्षों में सेवानिवृत शिक्षकों का बीमा धन न आने की बात पर ए डी बेसिक ने असंतोष जताया उन्होंने सुल्तानपुर बी एस ए को पत्र निर्गत कर यह जानकारी मांगी है कि अबतक कितने शिक्षकों को बीमा की धनराशि नहीं प्राप्त हुई है उनकी सूची मांगी है जिसका निस्तारण पेंशन निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज से कराया जा सके।
इस अवसर पर रणवीर सिंह दीपेंद्र सिंह मनोज मौर्य संतोष सिंह प्रतापगढ़ी रवीन्द्र कुमार के के सिंह प्रतिभा वेदप्रताप विकास गरिमा शोभनाथ आदि उपस्थित रहे
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k