मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा,नपा अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक*
आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी।
जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा।
साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
1 hour and 51 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k