सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने मनाया ‘स्वाभिमान पर्व’*
सनातन संस्कृति की जड़ें गहरी,गर्त में समा गए आक्रांता-सुशील त्रिपाठी*

भाजपाइयों ने जिले के विभिन्न शिवालयों में की विशेष पूजा-अर्चना*

सुलतानपुर,देश के आध्यात्मिक स्वरूप के केंद्र बिंदु और धार्मिक ऊर्जा के प्रतीक विश्वविख्यात ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ मन्दिर में विशेष पूजा- अर्चना की। पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी भगवान शिव की आराधना कर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।शनिवार को जिले के विभिन्न मण्डलों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने शास्त्रीनगर स्थित शिवमन्दिर में जलाभिषेक व विशेष पूजन किया।नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शाहगंज मोहल्ले में स्थित नागेश्वर धाम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा - अर्चना की।‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने भारत पर आक्रमण कर न केवल देश की अपार धन-संपदा को लूटा, बल्कि भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक और सभ्यतागत मान बिंदुओं को नष्ट करने का भी प्रयास किया।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की जड़ें अत्यंत गहरी हैं, इसलिए इसे समाप्त करने का प्रयास करने वाले मोहम्मद गजनी जैसे आक्रांता स्वयं इतिहास के गर्त में समा गए।उन्होंने कहा आज सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होना इस बात का प्रमाण है कि भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ अडिग और अक्षुण्ण खड़ा है। ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ कार्यक्रम के तहत पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, अजय जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, डॉ प्रीति प्रकाश,नीरज श्रीवास्तव,हिमांशु गुप्ता,मुकेश रावत, मनीष जायसवाल, अनुज प्रताप सिंह, अजय विक्रम सिंह, प्रदीप मिश्रा,सौरभ पाण्डेय,संदीप गुप्ता, मंजू तिवारी,अंकित अग्रहरि,वीरेंद्र गुप्ता आदि ने विभिन्न शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना की।
वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी.मिश्र को भेंट कर वरिष्ठ भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी का पत्र सौंपा*
जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अभिभावक राम प्रकाश मिश्र उर्फ दधीची (फाउंडर, दधीचि फाउंडेशन) से भेंट कर वरिष्ठ भाजपा नेत्री,जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला पशु चिकित्सालय सदर,गोलाघाट में संचालित निराश्रित व बेजुबान पशुओं की रक्षा-सुरक्षा को लेकर Society for the Prevention of Cruelty to Animals (SPCA) के कार्यों में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।समाजसेवी दधीची ने पशु कल्याण से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निराश्रित पशुओं की सेवा मानवता का सच्चा स्वरूप है। इस अवसर पर प्रशान्त द्विवेदी ‘राहुल’ उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई,सीताकुंड धाम पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध*
सुल्तानपुर में मकर संक्रांति पर्व पर आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित सीताकुंड घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बृहस्पतिवार को सुबह 5 बजे से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गोमती नदी में डुबकी लगाई और दान-पुण्य किया। इस दौरान लोगों ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना भी की। श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को खिचड़ी दान की। शहर के परशुराम चौराहे पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जहां राहगीरों में खिचड़ी और तिल बांटे गए। इसके अतिरिक्त, शहर के विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा तिलक धारी दास ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "यह वह समय है जब संक्रांति बदलती है और सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। इस दिन गंगा या पवित्र नदियों में स्नान और दान का विशेष महत्व है। 'स्नान-दान' करने से मनुष्य को बहुत लाभ और पुण्य मिलता है, इसीलिए सभी लोग आज श्रद्धा के साथ डुबकी लगाते हैं। "मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया दान और पवित्र स्नान जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। सुल्तानपुर के स्थानीय निवासियों ने भी परंपरा के अनुसार खिचड़ी का आनंद लिया और तिल-गुड़ का दान किया। गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि संस्था ने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया और श्रद्धालुओं के लिए अलाव की व्यवस्था की। उन्होंने जानकारी दी कि लगभग बीस हजार लोगों ने आज सीताकुंड घाट पर डुबकी लगाई। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से घाट पर व्यापक प्रबंध किए गए थे। इसमें 4 SHO, 35 सिपाही और 20 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एडी बेसिक बेसिक शिक्षा से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षक नेता रणवीर सिंह के नेतृत्व में की मुलाकात,समस्याओं के त्वरित निस्तारण का दिया आश्वासन
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल लंभुआ अध्यक्ष रणबीर सिंह के नेतृत्व में सहायक निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल अयोध्या कौस्तुभ कुमार सिंह से मिल कर नववर्ष , एवं मकरसंक्रांति की बधाई दी। रणवीर सिंह ने शासन द्वारा निर्गत आदेश और निस्तारण में राज्य स्तर पर मण्डल अयोध्या के अंतर्गत शीर्ष जनपद सुल्तानपुर होने की बधाई दी। हाल ही में चयन वेतनमान स्वीकृति में प्रदेश में जनपद शीर्ष में रहा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रोन्नत वेतनमान की मांग पर बी एस ए सुल्तानपुर द्वारा अब तक की गई प्रगति एवं प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बी एस ए उपेंद्र गुप्ता के कार्य की सराहना की प्रोन्नत वेतनमान में जनपद स्तर पर जनवरी में अपत्ति मांगी गई हैं जिसपर सहायक शिक्षा निदेशक ने सभी के सहयोग से त्वरित निस्तारण करवाने का आश्वासन भी दिया। पिछले दस वर्षों में सेवानिवृत शिक्षकों का बीमा धन न आने की बात पर ए डी बेसिक ने असंतोष जताया उन्होंने सुल्तानपुर बी एस ए को पत्र निर्गत कर यह जानकारी मांगी है कि अबतक कितने शिक्षकों को बीमा की धनराशि नहीं प्राप्त हुई है उनकी सूची मांगी है जिसका निस्तारण पेंशन निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज से कराया जा सके। इस अवसर पर रणवीर सिंह दीपेंद्र सिंह मनोज मौर्य संतोष सिंह प्रतापगढ़ी रवीन्द्र कुमार के के सिंह प्रतिभा वेदप्रताप विकास गरिमा शोभनाथ आदि उपस्थित रहे
जनपद स्तरीय‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ कार्यक्रम का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति- हमारी पहचान के अन्तर्गत ‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ प्रतियोगिता कार्यक्रम में जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों, जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे,उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव 2025-26 प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर,जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी.वर्मा,जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी/संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म/गहन अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बंधुओं की उपस्थिति सराहनीय रही। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में ब्लाक व तहसीलों से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले तहसील कादीपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-अभिमन्यु मौर्या, द्वितीय-नीरज शर्मा व तृतीय अंजू यादव हैं। तहसील बल्दीराय के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप(फरवाही नृत्य), द्वितीय स्थान- श्यामलाल यादव व तृतीय स्थान-सुनील कुमार तिवारी हैं। तहसील लम्भुआ के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-उमेश यादव, द्वितीय स्थान-धीरज कुमार सिंह व तृतीय स्थान-धनंन्जय रहे। तहसील सुलतानपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-पल्लवी गुप्ता (शास्त्रीय एकल नृत्य), द्वितीय स्थान-कशिश मौर्या(शास्त्रीय गायन एकल) व तृतीय स्थान- पल्लवी गुप्ता(सामूहिक नृत्य) रहीं। सभी तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को अंक प्रदान करते हुए प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया, जो मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप (फरवाही लोकनृत्य), द्वितीय स्थान-पल्लवी गुप्ता(एकल शास्त्रीय नृत्य) व तृतीय स्थान-कशिश मौर्या(एकल शास्त्रीय गायन) रहीं। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जा सके तथा छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके।
*सेवा दिवस के रूप में मनाई गई समाजसेवी अच्छेलाल सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि,परिजनों ने वृद्धा आश्रम व मेडिकल कॉलेज में किया फल वितरण।*
सुल्तानपुर-जयसिंहपुर क्षेत्र के दरपीपुर निवासी दिवंगत समाज सेवी अच्छे लाल सिंह की आज चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने सेवा दिवास के रूप में मनाया है।उनके परिजनों ने शहर के तुराबखानी स्थित वृद्धा आश्रम पर मौजूद निराश्रित लोगों को फल वितरण किया और उनका हाल जाना।इसके बाद जिला मेडिकल कॉलेज के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों व अस्पताल में सफाई करने वाले कर्मियों को भी फल वितरित किया है। स्व अच्छे लाल सिंह जी के पौत्र संदीप सिंह ने बताया की उनके बाबा हमेशा समाज के उन लोगों की मदद की है जिनकी कोई सुनने वाला नही होता था।उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो बीड़ा उठाया गया था,उनके उस कार्य को आज उनकी ना मौजूदगी में उनके परिजन आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।इसी कारण हर वर्ष की 13 जनवरी को होने वाली उनकी पुण्यतिथि पर लोगों की सेवा कर उसे सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान श्री सिंह के पौत्र संदीप सिंह सोनू ने बताया की आज के युवा अगर अपने पूर्वजों और परिवार के बड़े बूढ़े लोगों के दिखाए गए रास्तों पर चले या उनकी स्मृति को ध्यान में रखकर समाज के उन लोगों की सेवा करें जो जरूरतमंद है,अपने बड़े बुजुर्ग पूर्वजों को वही सच्ची श्रद्धांजलि है।हम पिछले कई सालों आए अपने बाबा जी के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करते हुए उनकी पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाते है।इस दिन अस्पतालों में फल वितरण।जरूरतमंदों को कम्बल वितरण जैसे कार्य किये जाते है। बाइट - संदीप सिंह सोनू
जब तक सांस है, शिक्षक हितों के लिए लड़ता रहूंगा : डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा
सुलतानपुर, आज 13 जनवरी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के जनपद सुलतानपुर आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री तथा संयुक्त कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन शिक्षक हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक हितों के लिए संघ संघर्ष की पराकाष्ठा तक जाने को तैयार है और जब तक सांस है, शिक्षक अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई तथा 2004 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ दिलाने के लिए रणनीति पर विचार किया गया। सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर नेतृत्व ने सकारात्मक एवं स्पष्ट उत्तर दिए। प्रांतीय मंत्री संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघ योजनाबद्ध तरीके से गंभीर प्रयास कर रहा है। वहीं टेट-नॉन टेट प्रकरण में न्यायालय में संघ की पैरवी, सरकार के वर्तमान रुख, सहयोग एवं अब तक हुई प्रगति की जानकारी देकर शिक्षकों के संशय का निवारण किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री देवेन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। स्वागत समारोह में जनपदीय मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह , संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, जनपदीय उपाध्यक्ष रामबहादुर मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, अंजनी शर्मा, अंजनी नंदन पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राजबबख्श मौर्य, डॉ. रितेश सिंह, अब्दुल मजीद, नरेंद्र पाण्डेय, हेमंत यादव, धीरेन्द्र राव, विमलेश सरोज, राजकुमार चौधरी, सुमित यादव, भीमसेन सिंह, आशीष मिश्रा, उमेश सरोज, शिवम राने, रविन्द्र, अनिल यादव, राम मगन वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जब युवा जागृत होंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा-अभिलाष
सुलतानपुर,स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सुल्तानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, उनके आदर्शों तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रेरक भूमिका से परिचित कराना रहा। संगोष्ठी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष ने“विवेकानंद : विद्यार्थी जीवन और राष्ट्र निर्माण में भूमिका” विषय पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाशक्ति को जागृत करने का संदेश देता है। उनका आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा का विचार आज भी विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का मार्ग दिखाया। उनका स्पष्ट संदेश था – “पहले स्वयं को पहचानो, तभी राष्ट्र को पहचान सकोगे।” उन्होंने कहा कि विवेकानंद का संपूर्ण जीवन चरित्र निर्माण, सेवा और संकल्प की प्रेरणा देता है। आज आवश्यकता है कि विद्यार्थी केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझें। जब युवा जागृत होंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा। विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या में परिवर्तन करने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बताया। यदि युवा उनके विचारों को आत्मसात करें तो एक सशक्त और संस्कारित राष्ट्र का निर्माण निश्चित है। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानंद का संदेश “उत्तिष्ठत, जाग्रत, प्राप्य वरान्निबोधत” आज भी राष्ट्र के नव निर्माण का उद्घोष है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मबल, सेवा और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलकर भारत को विश्वगुरु बनाने में सहभागी बनें। इस अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, डॉ. विवेक सिंह, राज मिश्रा, अर्चिता सिंह, महक श्रीवास्तव, ऋषिका, शिखर पाठक, हर्ष सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
द वॉयस ऑफ़ अवध प्रतियोगिता का दूसरा आडिशन सम्पन्न-सत्यधाम आश्रम द्वारा क्षत्रिय भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
सुलतानपुर,द वॉयस ऑफ अवध इस क्षेत्र में लोक गायन की छिपी प्रतिभाओं को पहचानने का महत्वपूर्ण अवसर है। अवधी और भोजपुरी गीतों पर केंद्रित इस आयोजन में हम गांव की मिट्टी की महक महसूस कर सकते हैं। यह बातें राणा प्रताप पीजी कालेज के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कही। वह सत्यधाम आश्रम और राणा प्रताप पीजी कॉलेज के तत्वावधान में क्षत्रिय भवन में आयोजित अवधी और भोजपुरी लोकगीतों की प्रतियोगिता द वायस आफ अवध को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक सत्यधाम आश्रम के गद्दीधीश आचार्य सत्यसमदर्शी देवेंद्र कविराज देव ने बताया कि प्रतियोगिता में अवध क्षेत्र के 18 जनपदों के कुल 73 बच्चों ने भाग लिया । जिसमें से 30 प्रतिभागी चयनित हुए। दोनों राउंड मिलाकर कुल साठ प्रतिभाओं का चयन किया गया है। जिसकी सूची जल्द ही सार्वजनिक की जायेगी । अंतिम रूप से टॉप 12 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित होंगे जिसमें से तीन प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर “ द वायस आफ अवध ” के खिताब से नवाजा जाएगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि लोकगीत पीढ़ियों से चली आ रही एक मौखिक विरासत है जिसे गांव से जुड़ी महिलाएं सहेजती रही हैं। आज जब लोक परम्परायें संकट में हैं इन्हें सुरक्षित और संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है । महाविद्यालय आई क्यू ए सी निदेशक प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार ने कहा कि अच्छी गायकी के लिए अच्छा स्वर, सधा सुर , संगीत की समझ, सातत्य, समर्पण, साधना और संवेदनशीलता का सामंजस्य जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी व संचालन कवि लोकेश श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक भोजपुरी के चर्चित गायक नंदन ,चंदन और अमित यादव दीपू ने अपने गीतों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निर्देशक विनय पाण्डेय,अन्नू यादव,कवि अभिमन्यु शुक्ल तरंग,प्रबंधक सुधा देव, पंकज चौरसिया,बृजकुमार भारती,जादूगर संजय घायल,कवि धर्मराज,अंतिमा तिवारी, पार्वती पाण्डेय,राजन विश्वकर्मा,चंद्रमणि मौर्य,बाबुल यादव,मनीष तिवारी व पूनम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
*गनपत सहाय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस*
गनपत सहाय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त ईकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर *"स्वामी विवेकानंद एक विचारक-वेदांत और भारतीय संस्कृति"विषय पर एक व्याख्यान माला का शुभारंभ किया गया और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य रैली निकाली गई। व्याख्यान माला का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया और अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी ने अल्प आयु में वो काम कर दिखाया जो कि लोग 100 वर्षों में नहीं कर पाते।उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया और लक्ष्य प्राप्त करने तक नहीं रुकने का मंत्र दिया।व्याख्यान माला के पश्चात एक भव्य रैली निकाली गई जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज़ सिंह और राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अनुज पटेल ने हरी झंडी दिखा कर मुख्य परिसर पयागीपुर से रवाना किया जो पयागीपुर, अहिमने, जोगीवीर होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पर समाप्त हुई।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम में छात्रों में प्रत्युषा,ख़ुशी मिश्रा, रजिया,अर्चिता,अंकिता तिवारी,ऋषिका, करन,शौर्य,राजकपूर का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ.भोलानाथ, डॉ.देवेन्द्र नाथ मिश्र,डॉ.दीपा सिंह, डॉ.शाहनवाज आलम के साथ साथ प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.समीर सिन्हा, डॉ.भूपेश गुप्ता,डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी,डॉ.विनय मिश्र,दिनेश दुबे तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।