गांव के मनबढ़ो ने किया राजस्व टीम पर हमला फाड़ा सरकारी कागज पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और प्रभावशाली मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए राजस्व टीम के साथ बदसलुकी, मारपीट और धमकी दी गई। मामला कौड़िया गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम के आदेशानुसार राजस्व टीम और पुलिस बल चकमार्ग गाटा संख्या 366 व 345 की पैमाइश करने मौके पर पहुँची थी। लेकिन पैमाइश के दौरान कुछ दबंगों ने सरकारी टीम पर जानबूझकर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजाराम पुत्र स्व. रामपलट, शनि राजभर पुत्र चन्द्रभान राजभर, जय सिंह पुत्र राजाराम, राम सिंह पुत्र राजाराम सिंह और शेर सिंह राणा पुत्र राजाराम ने मिलकर राजस्व टीम के कार्य में बाधा डाली। आरोप है कि इन लोगों ने न केवल पैमाइश की जंजीर फेंक दी, बल्कि नक्शा भी फाड़ दिया और टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों को देख लेने की खुली धमकी दी और कहा कि “कौड़िया चौराहे पर देख लेंगे”, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर कप्तानगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले पर एसडीएम अभय राज पाण्डेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा कि “राजस्व टीम के साथ बदसलुकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।” इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता में भी रोष देखा जा रहा है। सवाल यह है कि जब सरकारी अमला ही सुरक्षित नहीं, तो कानून व्यवस्था का क्या हाल है? अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है और आरोपियों पर कब तक कार्रवाई होती है।
1 hour and 51 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k