मनरेगा को कमजोर करना सामाजिक न्याय की खुली हत्या है: ओम प्रकाश सिंह*
मनरेगा खत्म करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह* *भाजपा मजदूरों से संवैधानिक काम का अधिकार छीन रही है : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रविवार को जनपद में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ सांकेतिक लेकिन तीखा, आक्रामक और जनाक्रोश से भरा एक दिवसीय सत्याग्रह किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व तथा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में यह सत्याग्रह आयोजित हुआ। सत्याग्रह स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ—देश बचाओ, काम का अधिकार हमारा है, भाजपा सरकार जवाब दो, मजदूर विरोधी सरकार ये सरकार- नहीं चलेगी, “संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, जैसे नारे लगाकर भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। नारेबाजी से तिकोनिया पार्क का पूरा परिसर गूंज उठा और माहौल पूरी तरह संघर्षमय नजर आया। सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को सुनियोजित ढंग से कमजोर करने, बजट में कटौती करने, मजदूरों की मजदूरी महीनों तक रोकने और गरीबों से उनके संवैधानिक काम के अधिकार को छीनने का गंभीर आरोप लगाया। सत्याग्रह को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने तीखे शब्दों में कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और किसानों की रीढ़ है। भाजपा सरकार जानबूझकर इस योजना को पंगु बना रही है, बजट काटा जा रहा है, मजदूरी रोकी जा रही है ताकि गरीब मजदूर मजबूर होकर गाँव से पलायन करे, यह सीधे-सीधे संविधान में दिए गए काम के अधिकार पर हमला है। कांग्रेस इस मजदूर विरोधी साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। श्री राणा ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से संसद तक निर्णायक अंजाम तक पहुंचाएगी। आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल हो चुकी है और अब जो आखिरी सहारा मनरेगा था, उसे भी खत्म करने पर आमादा है। यह सीधे गरीबों के पेट पर हमला है। अगर मनरेगा को कमजोर करने की साजिश बंद नहीं हुई तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और संघर्ष को और तेज करेगी। मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मनरेगा कोई योजना नहीं बल्कि करोड़ों ग्रामीणों की आजीविका की गारंटी है। इसे कमजोर करना सामाजिक न्याय की खुली हत्या है। कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ आखिरी दम तक संघर्ष करती रहेगी, हम इसके लिए पंचायत स्तर पर चौपाल करेंगे, बाजारों में नुक्कड़ सभाएँ करेंगे औऱ ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी,नफीस फारुकी, सुरेश चंद्र मिश्र,आरबी पांडेय,कु. निकलेश सरोज, रणजीत सिंह सलूजा, सलाउद्दीन हाशमी, हौसला प्रसाद भीम, वरुण मिश्र, राजेश तिवारी,शरद श्रीवास्तव, जफर खान, सियाराम त्रिपाठी, आवेश अहमद, ममनून आलम,हामिद राइनी,युवा कांग्रेस के संतोष वर्मा,सुब्रत सिंह सनी,अतिउल्लाह अंसारी, चंद्रभान सिंह,सियाराम वर्मा, अतहर नवाब,इश्तियाक अहमद, रामचंद्र कोरी, प्रदीप सिंह,अनवर हुसैन,तेरस राम पाल, नंदलाल मोर्य, मो.अतीक, इकराम, मोहसिन सलीम,गुड्डू जायसवाल, अशोक सिंह, श्याम लगन कोरी,असलम अंसारी,हर्ष नारायण शुक्ला, राम किशोर, देवेंद्र तिवारी,कौशल कुमार श्रीवास्तव, इंद्रकेश शर्मा, विजय त्रिपाठी, ओमप्रकाश दुबे, हाजी फिरोज अहमद, बलराम त्रिपाठी,अशोक कुमार सिंह,बाबुल खान, अनवर हुसैन,अजय मिश्रा,तुलसीराम गौतम,जनार्दन शुक्ल, शीतल साहू, सरदार परमजीत सिंह, मो.कमर खान, दिनेश कुमार मिश्रा, सिराज अहमद,विभु पांडेय, विकास मिश्र सहित सैकड़ो नेता,पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सुल्तानपुर
*स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह की याद में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता*
आजमगढ़ ने डीवीए को हरा फाइनल पर कब्जा जमाया*

*खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी सरकार-हर्षवर्धन सिंह प्रदेश महामंत्री भाजयुमो* सुल्तानपुर,जिले के शहर स्थित नारायणपुर में स्वर्गीय अवध नारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आयोजक चंदन नारायण सिंह भाजयुमो अध्यक्ष युवा मोर्चा सुल्तानपुर की अगुआई में बक्सर लखनऊ प्रयागराज वाराणसी अयोध्या गाजीपुर आजमगढ़ बाराबंकी और सुल्तानपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गाजीपुर और अयोध्या के बीच खेला गया l शनिवार देर रात तक चले आयोजन में फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने डीवीए को तीन सेट के मैच में 2-0 से जीत दर्ज की l दोनों सेट में संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। बेस्ट अटैकर धनंजय बेस्ट सेटर करन सिंह और बेस्ट ऑल राउंडर जमाली रहे l दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया l मुकाबला शनिवार देर रात संपन्न हुआ l आयोजक चन्दन नारायण सिंह ने अपने बाबा स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कराते हुए बताया कि वे फील्ड हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ अपने समकालीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे स्वतंत्रता के पश्चात उच्च प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश में सेवा दी उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया l विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह डॉ सुधाकर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,डॉ डी पी सिंह,अवनीश सिंह गुड्डू ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मछलीशहर अखिल सिंह और प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह,गोकरन पाठक, श्रवण पाठक ने भी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया l आयोजन संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी गिरीश नारायण बब्बन सिंह की निगरानी में आयोजन हुआ।जिले के प्रभारी मन्त्री माननीय ओम प्रकाश राजभर जी,राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह जी,पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय जी,विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी,जिला प्रचारक श्री आशीष जी,जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी,विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह , विधायक सीताराम वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक राजेश गौतम, जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह,लंभुआ प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह,कूड़ेभार प्रमुख नवनीत सिंह सोनू दूबेपुर प्रमुख अखिलेश सिंह डिम्पल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डे,पूर्व जिलाध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी,करुणा शंकर द्विवेदी,ऋषिकेश, जिलामहामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी गोमती मित्र मण्डल मदन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा,कृपा शंकर मिश्रा,पूर्व सहकारी बैंक चेयरमैन विजय मिश्रा,अवधी कलाकार कमलेश मिश्रा,पीके अवधी कलाकार अरविन्द दुबे काका सहित जिले भर से कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में आकर श्रद्धांजलि अर्पित की और खेल आयोजन को सराहा l निर्णायक जशवंत सिंह सोनू सिंह अनूप शर्मा दिनेश तिवारी कमलेश रहे संचालन मुनेंद्र मिश्रा और फैजान ने किया विपिन सिंह, अमित अभिषेक अतुल पाल,माता प्रसाद पाण्डेय, भवन सिंग विवेक दुबे,अजय सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिव नारायण सिंह अध्यक्ष गौरव सिंह संयोजक सर्वेश सिंह व्यवस्थापक आलोक पाठक सहित सभी की मौजूदगी में आयोजन हुआ l प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों,दर्शकों,अपनी पूरी युवा टीम व खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया !
*गोमती मित्रों ने किया तीन घंटे श्रमदान,खिली धूप ने किया काम आसान*
सुल्तानपुर,लगभग 15 दिन बाद साफ मौसम और खिली धूप ने गोमती मित्र मंडल के साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों का काम न केवल आसान किया बल्कि श्रमदान की समय सीमा भी बढ़ गई,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा व पूरे तट,परिसर,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन की सफाई के साथ संपन्न हुआ,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की आने वाले दिनों में कई मुख्य स्नान पर्व हैं और गोमती मित्रों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने अलग-अलग स्नान पर्व के लिए एक-एक गोमती मित्रों की जिम्मेदारी तय की व हर पल हर क्षण सतर्क रहने को कहा। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,सेनजीत कसौधन दाऊ,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,अजय प्रताप सिंह,राकेश मिश्रा, युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,रामु सोनी, आलोक तिवारी,ओम प्रकाश पांडे,अरुण गुप्ता,अभय मिश्रा,श्याम मौर्य आदि उपस्थित रहे।
ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज्यमंत्री व अल्पसंख्यक हजबोर्ड प्रभारी मंत्री सुल्तानपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सभी आलाधिकारियों से वार्ता की*
उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पंचायती राज विभाग अल्पसंख्यक हजबोर्ड व प्रभारी मंत्री सुल्तानपुर में आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनपद के सभी आला अफसरों से वार्ता हुई और सभी अधिकारियों को शतप्रतिशत कार्य का निर्वहन करने का आदेश दिया और उसके बाद सुल्तानपुर में हो रही वालीबॉल प्रतियोगिता में मंत्री ने पहुंच कर खेल का किया उद्घाटन। इस अवसर पर उपस्थित सुभासपा जिलाध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा आई टी सेल,जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर सुशील त्रिपाठी, विधायक विनोद सिंह, विधायक राजेश गौतम,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय (राज बाबू) एवं सुभासपा के सभी पदाअधिकारी अवनीश यादव,नीरज एबीसी,संदीप,शिवम्, अंकुर,जितेंद्र मिश्रा,विनोद,अफ़लज, अरमान,जितेंद्र,अजय,अभिमन्यु एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन की उपस्थिति रही।
ड्राइवर-कंडक्टर ने ट्रक से लाखों का सामान चुराया रायपुर में खड़ा कर फरार,पुलिस तलाश में जुटी*
सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने मालिक का भरोसा तोड़ते हुए ट्रक से लाखों का कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सीकर (राजस्थान) के ग्राम पैरूपरा निवासी योगेश कुमार पुत्र किशोर सिंह ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी ट्रक संख्या NL 01 AC 3215 चलाने के लिए सुलतानपुर के ग्राम ढेमा निवासी सैफुल्लाह पुत्र जैनुल्लाह को ड्राइवर और मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद नसीम को कंडक्टर रखा था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर रायपुर (छत्तीसगढ़) में ट्रक खड़ा किया और उससे दो टायर जोड़ा, रिंच-पाना, जैक, स्टेपनी और दो बैटरियाँ सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी के बाद वे बिना किसी सूचना के फरार हो गए। ट्रक मालिक योगेश कुमार ने जब ड्राइवर और कंडक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीती रात दबंगों का हमला,कई वाहनों के शीशे तोड़े,दहशत फैलाने कि नियत से तमंचे से किया फायर,पीड़ित ने लगाया आरोप*
सुल्तानपुर में दबंगों का हमला, वाहनों के शीशे तोड़े गए पल्टन बाजार में घटना, फायरिंग और धमकी का आरोप सुल्तानपुर के पल्टन बाजार में बीती रात दबंगों ने हमला कर कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर करने का भी आरोप है। पुलिस के जाने के बाद हमलावरों के दोबारा लौटने की बात कही जा रही है। पीड़ित उमर फारुक ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 8 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे आरिफ हाशमी निवासी धरहों अपने दो अन्य साथियों के साथ उनकी 'अल्फा साइन' नामक दुकान में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उनकी दो गाड़ियों,अर्टिगा UP44 AK 9899 और वेगनआर 44Q 9998, को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। एक पड़ोसी के अनुसार, जब एक डॉक्टर ने विरोध किया तो दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर भी किया। उमर फारुक ने अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने जानबूझकर दुकान को भारी नुकसान पहुंचाया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि वे अपनी दुकान का संचालन सुचारु रूप से कर सकें।
सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन 11 जनवरी को - क्षत्रिय भवन सभागार में होगा आयोजन
सुलतानपुर,सत्यधाम आश्रम व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “ द वॉयस ऑफ अवध ” सिंगिंग कंप्टीशन का दूसरा ऑडिशन रविवार 11 जनवरी को होगा। महाविद्यालय के क्षत्रिय भवन सभागार में सुबह 9:30 बजे से होने वाले इस आयोजन की तैयारी बैठक तिकोनिया पार्क में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए आयोजक सत्यसमदर्शी देवेन्द्र कविराजदेव ने बताया कि इस कंप्टीशन में अवध क्षेत्र के लगभग 18 जनपदों से वे प्रतिभागी शामिल होंगे जिनकी उम्र 15 वर्ष से 30 वर्ष होगी। प्रथम ऑडिशन में छुटे हुए एवं नए प्रतिभागियों के लिए यह ऑडिशन आयोजित है। जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे ऑडिशन स्थान पर आकर ऑफलाइन आवेदन करके स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। गायन की भाषा अवधी एवं भोजपुरी होगी। जिसमें अवधी एवं भोजपुरी के लोकगीत, भजन, पारंपरिक गीत, निर्गुण, चैता, फगुआ, कजरी, सोहर, नटका, पुरवइया, बेलवरिया, कहरवा, धोबीगीत, स्थानीय भाषाई गीत आदि शामिल है। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, लोकेश श्रीवास्तव, सिंगर विनय पाण्डेय, अन्नू यादव, संजय घायल, सत्यम चौरसिया, अखिलेश यादव, धर्मराज कवि आदि लोग मौजूद रहे ।
मकर संक्रांति पर सुलतानपुर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल का महामुकाबला,54 वर्षों की परंपरा निभाएगा जनता क्लब, 14 जनवरी को होगा आयोजन*
सुलतानपुर,मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जनपद सुलतानपुर एक बार फिर राज्य स्तरीय खेल आयोजन का साक्षी बनेगा। जनता क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू कामेश्वर सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 जनवरी (बुधवार) को मोतिगरपुर विकासखंड के लामा बाजार स्थित ग्राम सभा गोपालपुर बड़ागांव में किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 54 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जो क्षेत्र की खेल संस्कृति की जीवंत मिसाल है। इसकी शुरुआत वर्ष 1973 में मकर संक्रांति के दिन क्षेत्र के चर्चित वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं जनता क्लब के कप्तान रहे स्वर्गीय बृजेश सिंह ‘भोला’ द्वारा की गई थी। प्रारंभ में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी, जिसे वर्ष 2001 में विस्तार देते हुए राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान किया गया और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी बाबू कामेश्वर सिंह के नाम पर इसका नामकरण किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सायं 4 बजे आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लखनऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद हॉस्टल, साईं हॉस्टल रायबरेली, सुलतानपुर, बनारस एवं बांदा हॉस्टल सहित प्रदेश की कई नामी वॉलीबॉल टीमें प्रतिभाग करेंगी। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा अनुशासन व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। वर्षों से यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए पहचान का बड़ा मंच बन चुका है।आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जनता क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इंदु शेखर शर्मा, माता प्रसाद सिंह (प्रधान, लामा बनकठा), विजय सिंह ‘कल्लू’, शिवपूजन सिंह, अमरेश कुमार (प्रधान, गोपालपुर बड़ा गांव), रमेश सिंह, अंकुर मिश्रा, डब्बू मिश्र, बीडीसी सुग्रीव यादव, संजय सिंह सहित अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान हेतु बीएसए ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी,शिक्षक नेता रणवीर सिंह ने जताया बीएसए का आभार*
सुल्तानपुर,नववर्ष पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने BSA उपेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर शिक्षकों के वर्षों से लम्बित देयक प्रोन्नत वेतनमान के निस्तारण हेतु एक कमेटी बनाए जाने का अनुरोध किया था उपर्युक्त अनुरोध के क्रम में BSA द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र दिलीप कुमार सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा नरेंद्र पाल सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक अविनाश यादव को नामित करते हुए प्रोन्नत वेतनमान सूची को 15 दिवस के अंदर ब्लाकों से संपर्क कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।कूरेभार मंत्री वैभव भटनागर द्वारा बताया गया कि जनपद में 2010 के बाद से ही प्रोन्नत वेतनमान सूची निर्गत नहीं हो पाई थी जिससे बहुत सारे वरिष्ठ शिक्षक इस लाभ से वंचित रहे है जिनको अब इसका लाभ मिल सकेगा।विदित हो कि एक ही पद पर चयन वेतनमान प्राप्त होने की तिथि से 12 वर्ष तक पदोन्नति न होने पर प्रोन्नत वेतनमान दिया जाता है। प्रति वर्ष चयन वेतनमान धारकों की संख्या का 20% शिक्षकों को देय होता है उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह व उनके प्रतिनिधिमंडल ने वर्षों से लंबित इस प्रकरण के निस्तारण हेतु कमेटी बनाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
सुभासपा डॉ.अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव के सुल्तानपुर आगमन पर सुभासपा जिलाध्यक्ष अमेठी सतीश सतीश मिश्रा ने अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया*
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) डॉ.अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव आज जनपद सुल्तानपुर आगमन पर सुभासपा जिला अध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा ने अंगवस्त्र भेट कर हार्दिक व सुनहरी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ.अरविंद राजभर ने कहा कि आप लोगो का स्नेह पाकर मन अत्यन्त प्रसन्नता से झूम उठा है और मिश्रा जी आप की जितनी प्रशंसा किया जाए उतनी ही कम है और जनपद के सर्वांगीण विकास पर व्यापक चर्चा हुई। सुभासपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बार चुनाव में शतप्रतिशत रिजल्ट देने का काम करूंगा और इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता जनता जनार्दन उपस्थिति रहे। इस अवसर पर सुभासपा जिलाध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा,आईटी सेल जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय,युवा जिलाध्यक्ष ऋषभ सिंह, पवन,शिवम्,अंकुर,जितेंद्र,राजेंद्र,अफाक, विनोद,आदर्श त्रिपाठी,ऋषभ,प्रवीण, अफजल,अमीर,प्रमोद,आनंद शुक्ला एवं सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।