मनरेगा का नाम बदलना संविधान विरोधी मानसिकता का है प्रमाण : मोईद अहमद
कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न,मनरेगा बचाओ संग्राम व एसआईआर पर हुई चर्चा।

भाजपा सुनियोजित तरीके से मनरेगा व संविधान को कर रही कमजोर : शिवनारायण मिश्र।

सुल्तानपुर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में कांग्रेस की मासिक बैठक पूर्व मंत्री मोईद अहमद, पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र व मनरेगा बचाओ संग्राम के कोर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने पर जोर दिया गया वही मनरेगा बचाओ संग्राम व एसआईआर (SIR) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर से लेकर ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर तक के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोईद अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से डरती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम बदलकर इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना चाहती है। मनरेगा का नाम बदलना केवल एक शब्द परिवर्तन नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला और संविधान विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से कर रही है। 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 को एकदिवसीय प्रतीकात्मक उपवास उसके बाद 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जनपद के सभी ब्लॉकों में न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल अथवा नुक्कड़ सभा जनसंपर्क अभियान आदि अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने विस्तार से बताया कि इस चरण में नेता प्रतिपक्ष के एक पत्र ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, रोजगार सेवको और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाए जाएंगे साथ ही विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं और पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना आयोजित कर जिनमें अहिंसा संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर विशेष जोर दिया जाएगा। पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से मनरेगा एवं संविधान को कमजोर कर रही है। मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने जैसे निर्णय सरकार की उस मानसिकता को दर्शाता हैं, जो गांधी की विचारधारा और श्रमिक की गरिमा के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार पहले रोजगार खत्म करती है, फिर रोजगार की गारंटी देने वाली योजना का नाम बदलकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास करती है लेकिन क्षेत्र की जनता जागरुक है उनके इस कृत को पहचान चुकी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करें। 10 तारीख से मनरेगा बचाओ संग्राम की तैयारियों जुट जाए और इस महीने को सफल बनाएं। बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम के मनोनीत किए गए जिला कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा पूर्व मंत्री अथवा पूर्व विधायक व शहर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के वरिष्ठ अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, हौसला प्रसाद भीम, रणजीत सिंह सलूजा,सलाउद्दीन हाशमी, सिया राम त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखें, संचालन उपाध्यक्ष जनार्दन शुक्ल ने किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज, ममनून आलम, आवेश अहमद, विधि प्रकोष्ठ के कमर खान, विजयपाल,इमरान अहमद, गुड्डू पांडे,अतहर नवाब, तेरसराम पाल, मनोज तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्र, हामिद राइनी, जनेश्वर उपाध्याय,जमीदार यादव, नंदलाल मोर्य, रामचंद्र कोरी, सुब्रत सिंह सनी, मोहसिन सलीम इंद्रकेश शर्मा, अतीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे। इंसेट *दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन* कांग्रेस नेत्री कु0 निकलेश सरोज के नेतृत्व में बल्दीराय ब्लॉक के निवासी समाजसेवी पंकज मिश्रा के साथ राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, शाह आलम आदि ने जिला कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें पार्टी का फटका पहन कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। समाजसेवी पंकज मिश्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज हमने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। पार्टी की नीति का प्रचार प्रसार कर माननीय राहुल गांधी, माननीय प्रियंका गांधी, माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों को मजबूत करूंगा और पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करुंगा। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*भू-माफिया पर गंभीर आरोप,पुलिस पर मिलीभगत और फर्जी केस दर्ज करने का लगाया आरोप*
सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के बेरासा मजरे ऐंजर निवासी रमेश कुमार ने डीएम से बुधवार को शिकायत किया है। उन्होंने अपने पड़ोसियों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने और रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है। साथ ही, उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भू-माफिया से मिलीभगत कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। रमेश कुमार के अनुसार, उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार पाण्डेय और शिव कुमार पाण्डेय दबंग प्रवृत्ति के भू-माफिया हैं। इन लोगों ने नवीन परती संख्या 3135 और 3136 पर अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप है कि ये लोग उनके सहन और रास्ते को भी बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तहसील दिवस, 112, 1076 हेल्पलाइन, चौकी और थाने में कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। रमेश कुमार का दावा है कि पिछले दो महीने से वे पुलिस और थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है, क्योंकि उनके अनुसार प्रशासन विपक्षी के प्रभाव में है। 28 दिसंबर को एक घटना का जिक्र करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि विपक्षी संदीप पाण्डेय 20-25 साथियों के साथ उनके सहन के सामने दीवार बनाने की कोशिश कर रहे थे। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत रमेश कुमार ने 112 और एसओ बल्दीराय नारद मुनि सिंह से की थी। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय, एसओ ने विपक्षी के प्रभाव में आकर उनके पूरे परिवार के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, दीवान कृष्ण कुमार यादव और एसओ बल्दीराय नारद मुनि सिंह पर भी विपक्षी के प्रभाव में आकर उन्हें लगातार परेशान करने और फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है। रमेश कुमार ने डीएम से सभी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने का आदेश पारित किया जाए। डीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
*नव वर्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लंभुआ विधायक ने गिनाई उपलब्धियां*
सुलभ व जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि : सीताराम वर्मा*

*चार वर्षों में लंभुआ में लगाई विकास कार्यों की झड़ी : सीताराम वर्मा*

सुलतानपुर,नववर्ष पर भाजपा के लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा ने चार सालों के विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। बुधवार को शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सीताराम वर्मा ने अपने 4 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा मैं जनता के बीच सुलभ रहने वाला जनप्रतिनिधि हूं।जनता कभी भी हमसे मिल सकती है। उन्होंने कहा लंभुआ क्षेत्र में विकास कार्यों को पंख देने में न कोई कोर-कसर छोड़ा हूं और न छोडूंगा।कहां मैंने लंभुआ क्षेत्र में विकास व जनकल्याण के कामों की झड़ी लगाई है।बताया पिछले चार वर्षों मेरे अथक प्रयासों से सड़क, बिजली, पेयजल,स्वास्थ्य खेलकूद और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित तमाम क्षेत्रों में बड़े कार्य कराए गए हैं। विधायक ने बताया लंभुआ के जमखुरी में 4.92 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हाईमास्ट तथा 642 सोलर लाइट लगाई गई है।शिवगढ़ थाना खुलवाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। क्षत्रिय समाज के आराध्य बाबा बरियार शाह मंदिर का 98 लाख व बाबा जनवरी नाथ धाम का 99 लाख से सौंदर्यीकरण कराया गया है। लंभुआ क्षेत्र में 51 महापुरुषों के नाम पर भव्य द्वार,नगर पंचायत लंभुआ में तिरंगे की स्थापना, तहसील परिसर में बार एसोसिएशन सभागार बनाया गया है। उन्होंने बताया विभिन्न मदों से 33.50 किमी. की नई ,91 किमी. विशेष मरम्मत तथा 750.64 किमी. सड़कों का नवीनीकरण कराया गया है।वही विद्युत के क्षेत्र में 282 गांवों में 17035 नए बिजली कनेक्शन, 301 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 17921 नए पोल,662 किमी. जर्जर तार बदलवाए गए हैं। उन्होंने जन कल्याण की उपलब्धियां बनाते हुए बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 81758 किसानों को 49.05 करोड़ रूपए दिया गया है।पीएम आवास योजना ग्रामीण में 8672,सीएम आवास ग्रामीण में 1753 लाभार्थियों को निशुल्क आवास दिए गए हैं। वही 10560 निराश्रित महिलाओं को महिला पेंशन, 23137 को वृद्धावस्था पेंशन एवं 3570 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है। पत्रकार वार्ता में भाजपा उत्तर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक व इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र मिश्रा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी,रि.कर्नल पंकज वर्मा,भाजपा नेता एल के दुबे, राहुल भान मिश्रा आदि मौजूद रहे‌। इस दौरान इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राम चन्द्र मिश्रा,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बब्लू,जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी रहे मौजूद।
कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच का प्रशासनिक अतिक्रमण हटाओ अभियान को पूर्ण समर्थन लेकिन भेदभाव न हो --रमेश माहेश्वरी*
सुल्तानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने विगत दिवस अपनी कोर कमेटी की बैठक में सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यापारियों से अपील की थी कि यदि उन्हें अपना व्यापार बचाना है तो स्वत: ही स्वयं के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाना होगा व नगर पालिका से अनुरोध कर ठेले, रेहड़ी गुमटी वालों को वेंडिंग जोन में सख़्ती के साथ पुनर्स्थापित करवाना होगा। प्रदेश प्रवक्ता रमेश महेश्वरी ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए यह निवेदन किया है कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाये न ही राजनीतिक दबाव का ध्यान रखा जाए,,साथ ही अपने व्यापारी भाइयों से भी अपील की वे अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति में काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच व्यापारी बंधु का समर्थन नहीं कर पायेगा।
SHRESHTA परीक्षा में अरुण सेवा कोचिंग के 10 छात्र सफल,ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाया*

सुलतानपुर के कादीपुर क्षेत्र के घूरीपूर, पांडे बाबा में संचालित अरुण सेवा कोचिंग के 10 विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित SHRESHTA परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सफल होने वाले विद्यार्थियों में विकास (श्रीरामपुर लमौली) ने AIR 105, काजल (भैरोपुर) ने AIR 766, शनिदेव (श्रीरामपुर लमौली) ने AIR 865, कामिनी (गुरेगांव बेलहरी) ने AIR 818, अर्चिता (खनूहट) ने AIR 922, अर्पित (भैरोपुर) ने AIR 1013, सुमित कुमार (मोतिगरपुर) ने AIR 1335, हिमांशु (हांसापुर) ने AIR 1696, आदित्य (धरसौली) ने AIR 2032 और अभिषा (करनाईपुर) ने AIR 2495 रैंक हासिल की है। ये सभी विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं। SHRESHTA परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद इन्हें देशभर के शीर्ष सीबीएसई विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इन विद्यार्थियों को पिछले छह वर्षों से अरुण सेवा कोचिंग में सहायक अध्यापक अरुण कुमार प्रजापति द्वारा निःशुल्क शिक्षा, मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया जा रहा है। श्री प्रजापति वर्तमान में यू.पी.एस. कैथाना गोरसरा, मोतिगरपुर, सुलतानपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अरुण कुमार प्रजापति ने इस अवसर पर कहा, "ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी होती है। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मेरा प्रयास हमेशा यही रहा है कि शिक्षा को साधन बनाकर इन बच्चों का भविष्य संवार सकूँ।" इन छात्रों की उपलब्धि पर अरुण सेवा कोचिंग में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों के अभिभावक और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनय प्रजापति भी उपस्थित रहे। डॉ. प्रजापति ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल इन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।
लाख निर्देशों के बावजूद प्राइवेट शिक्षण संस्थान सुधरने का नाम नहीं ले रहे,छात्रों का भविष्य गर्त में सौंपा ज्ञापन*
योगी सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद प्राइवेट शिक्षण संस्थान सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुल्तानपुर में हाल ये है कि बच्चों से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करवाने के नाम पर संस्थान ने फीस तो पूरी ले ली, लेकिन परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा, ऐसे में बच्चों के सामने परीक्षा न देने का संकट सामने आ गया। नाराज बच्चे आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडमिट कार्ड दिलवाने के साथ साथ साथ संस्थान पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर डाली। दरअसल ये मामला है नगर सीताकुंड स्थित कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस का। यही पर ओ लेवल के छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था। एक सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी है। आगामी 10 जनवरी को पुनः इसकी परीक्षा होनी है, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है। छात्र छात्राओं ने पड़ताल की तो जो जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए। बताया गया कि इस सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा गया, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा। लिहाजा एसएफआई के बैनर तले नाराज बच्चे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर संस्थान के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली, साथ ही एडमिट कार्ड जारी करवाने का अनुरोध किया ताकि उनका 6 माह का समय न बर्बाद हो सके। वहीं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की माने तो मामला संज्ञान में है, इसकी जांच करवा कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुल्तानपुर गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोज़गार पिछड़ा वर्ग चयनित युवाओं के लिए ओ लेवल और ट्रिपल सी मुफ्त कंप्यूटर कोर्स चलाती हैं, कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस संस्थान में भी ऐसे बच्चे थे, लेकिन उनका भी परीक्षा फीस नहीं जमा किया, ऐसे में संस्थान की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 'स्मारक कैशमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता -2026' एवं 'कंबल वितरण' कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद सुल्तानपुर में स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 'स्मारक कैशमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता -2026' एवं 'कंबल वितरण' कार्यक्रम का आयोजन स्थान: नारायणपुर,राजाराम सरस्वती शिशु मंदिर के सामने दिनांक: 10 जनवरी 2026,दिन शनिवार,
राहुल गाँधी मानहानि मामले में गवाही पूरी,19 जनवरी को विशेष कोर्ट करेगी अग्रिम कार्रवाई*
सुल्तानपुर,रायबरेली सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने गवाह राम चंद्र दुबे से जिराह पूरी किया। वहीं वादी के अधिवक्ता ने गवाही पूरी होने की बात कोर्ट पर कहा। कोर्ट ने अग्रिम कार्रवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की है। उधर वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि 313 के तहत कोर्ट अब राहुल गांधी को तलब करेगी। भाजपा नेता विजय मिश्रा,जो कोतवाली देहात थाना के हनुमानगंज निवासी हैं,अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मिश्रा ने आरोप लगाया था कि अगस्त 2018 में कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पिछले पांच वर्षों से अदालती कार्यवाही चल रही है। राहुल गांधी के पेश न होने पर दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद, 20 फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जहां विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी थी। 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराते हुए खुद को निर्दोष बताया और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था। राहुल गांधी के बयान के बाद, कोर्ट ने वादी पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। तब से लगातार गवाह पेश किए जा रहे हैं। अब तक केवल एक गवाह से जिरह पूरी हो पाई है, जबकि दूसरे गवाह से जिरह जारी है। अक्सर हड़ताल और गवाहों की अनुपस्थिति के कारण कार्यवाही में देरी हो रही है। वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि हमारी तरफ से आज गवाह राम चंद्र दुबे को पेश किया गया। उनसे डिफेन्स काऊंसिल ने जिराह की कार्रवाई पूरी की गई। अब फाइल 313 में 19 जनवरी को कोर्ट ने नियत किया है। 19 तारीख को राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ेगा उनका 313 का बयान रिकॉर्ड होगा। काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया आज साक्षय के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट में मुकदमा लगा था। साक्षी राम चंद्र दुबे का क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा हुआ है। परिवादी विजय मिश्रा की ओर से अवगत कराया गया कि अब उन्हें कोई साक्षय नहीं देना है। मामले में 19 जनवरी की तिथि अग्रिम कार्रवाई के लिए सुनिश्चित की गई है।
*अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू,दुकानदारों में हड़कंप,सहयोग न करने पर होगी विधिक कार्रवाई*
सुल्तानपुर शहर को जाम मुक्त बनाने और सड़कों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने एक विशेष 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' शुरू किया है। यह अभियान 5 जनवरी से प्रारंभ हुआ और मंगलवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान नगर पालिका प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा है। ठेला-गुमटी वालों और छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण पर प्राथमिकता से कार्रवाई की गई, जबकि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले बड़े व्यापारियों को कार्रवाई से दूर रखा गया। इस स्थिति ने प्रशासनिक कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। अधिशासी अधिकारी (ईओ) लालचंद ने अभियान की प्रगति के बारे में बताया कि इसे आधिकारिक तौर पर 5 जनवरी से शुरू किया गया है। अभियान शुरू करने से पहले पिछले 10 दिनों से पूरे शहर में लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। इस मुहिम में जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ), यातायात विभाग और नगर पालिका की पूरी टीम संयुक्त रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 15,000 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं और कई दुकानदारों/अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया है। ईओ लालचंद ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया, "हमने 5 जनवरी से यह सघन अभियान शुरू किया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पूरे शहर में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। जो लोग चेतावनी के बाद भी नहीं माने, उन पर जुर्माना लगाया गया और उनकी सामग्री जब्त की गई है।" उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। यदि दुकानदार और नागरिक स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो भविष्य में और भी कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सुल्तानपुर में तापमान लुढ़कने से जनजीवन अस्तव्यस्त,शीतलहर से पशुओं को भी परेशानी,इलाकों में अलाव फेल,कई ट्रेने लेट*
सुल्तानपुर में मंगलवार को तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला बन गया। शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। दृश्यता लगभग 2 मीटर रही, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 145 पर दर्ज किया गया। बढ़ती ठंड और पछुआ हवाओं के कारण पशुओं को भी कपड़े पहनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था विफल रही, जिसके चलते लोग ठंड से बचने के लिए पत्तियां जलाने को मजबूर हैं। सोमवार को दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली थी जरूर,लेकिन शाम होते ही गलन भरी ठंड बढ़ गई। मंगलवार रात से सुबह तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई। मोतिगरपुर सहित विभिन्न कस्बों में मंगलवार सुबह से ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गए। कड़ाके की ठंड ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर गेहूं, मटर और सरसों जैसी फसलों को लेकर। पाला पड़ने की आशंका से आलू, मटर और सरसों जैसी फूल वाली फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जयसिंहपुर क्षेत्र में भी घना कोहरा और तापमान में गिरावट के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। इनमें शटल एक्सप्रेस, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, प्रयागराज-अयोध्या मेमो, कुंभ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र सुपर फास्ट, पटना-कोटा एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस शामिल हैं।