*नव वर्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लंभुआ विधायक ने गिनाई उपलब्धियां*
सुलभ व जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि : सीताराम वर्मा*
*चार वर्षों में लंभुआ में लगाई विकास कार्यों की झड़ी : सीताराम वर्मा*
सुलतानपुर,नववर्ष पर भाजपा के लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा ने चार सालों के विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। बुधवार को शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सीताराम वर्मा ने अपने 4 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा मैं जनता के बीच सुलभ रहने वाला जनप्रतिनिधि हूं।जनता कभी भी हमसे मिल सकती है।
उन्होंने कहा लंभुआ क्षेत्र में विकास कार्यों को पंख देने में न कोई कोर-कसर छोड़ा हूं और न छोडूंगा।कहां मैंने लंभुआ क्षेत्र में विकास व जनकल्याण के कामों की झड़ी लगाई है।बताया पिछले चार वर्षों मेरे अथक प्रयासों से सड़क, बिजली, पेयजल,स्वास्थ्य खेलकूद और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित तमाम क्षेत्रों में बड़े कार्य कराए गए हैं। विधायक ने बताया लंभुआ के जमखुरी में 4.92 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।
बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हाईमास्ट तथा 642 सोलर लाइट लगाई गई है।शिवगढ़ थाना खुलवाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। क्षत्रिय समाज के आराध्य बाबा बरियार शाह मंदिर का 98 लाख व बाबा जनवरी नाथ धाम का 99 लाख से सौंदर्यीकरण कराया गया है। लंभुआ क्षेत्र में 51 महापुरुषों के नाम पर भव्य द्वार,नगर पंचायत लंभुआ में तिरंगे की स्थापना, तहसील परिसर में बार एसोसिएशन सभागार बनाया गया है।
उन्होंने बताया विभिन्न मदों से 33.50 किमी. की नई ,91 किमी. विशेष मरम्मत तथा 750.64 किमी. सड़कों का नवीनीकरण कराया गया है।वही विद्युत के क्षेत्र में 282 गांवों में 17035 नए बिजली कनेक्शन, 301 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 17921 नए पोल,662 किमी. जर्जर तार बदलवाए गए हैं। उन्होंने जन कल्याण की उपलब्धियां बनाते हुए बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 81758 किसानों को 49.05 करोड़ रूपए दिया गया है।पीएम आवास योजना ग्रामीण में 8672,सीएम आवास ग्रामीण में 1753 लाभार्थियों को निशुल्क आवास दिए गए हैं। वही 10560 निराश्रित महिलाओं को महिला पेंशन, 23137 को वृद्धावस्था पेंशन एवं 3570 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा उत्तर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक व इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र मिश्रा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी,रि.कर्नल पंकज वर्मा,भाजपा नेता एल के दुबे, राहुल भान मिश्रा आदि मौजूद रहे। इस दौरान इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राम चन्द्र मिश्रा,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बब्लू,जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी रहे मौजूद।
Jan 07 2026, 17:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.1k