*अतिक्रमण तोड़ रहा व्यापार की कमर, व्यापारी इसकी गंभीरता समझें-सरदार बलदेव सिंह*
सुल्तानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच सुल्तानपुर की कोर कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता की अध्यक्षता में नगर के एक रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह एवं मंडल प्रभारी अशोक कसौधन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।
जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी ने तीन प्रस्ताव रखे,पहला व्यापारियों द्वारा खुद अतिक्रमण समाप्त करने की पहल करना,,दूसरा रेहड़ी,पटरी,ठेले, गुमटी वाले व्यापारियों को वेंडिंग जोन में प्रतिस्थापित करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपना,,तीसरा सदस्यता विस्तार के लिए एक कमेटी गठित होना।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने कहा की व्यापारियों को यह समझने की जरूरत है कि उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण स्वयं उनके ही व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है,जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने सभी से अपील की कि इस संबंध में व्यापारियों से व्यापक जनसंपर्क की जरूरत है और शीघ्र ही इसे शुरू किया जाएगा।
बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 में विशेष सहयोग के लिये जिला मंत्री संतोष जायसवाल को सम्मानित किया गया। अंत में जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया, बैठक में अरविंद द्विवेदी,बृजेश खत्री,राजेंद्र जायसवाल,विजय टंडन,रवि सोनी,अश्वनी वर्मा,हरिशंकर गुप्ता,राजीव श्रीवास्तव,माणिक लाल,अशोक कुमार दिव्या,मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।
Jan 05 2026, 11:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k