जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात*
सुल्तानपुर,जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात हुई। जनपद सुल्तानपुर में इस समय पूरे शहर में जमा की समस्या और रोड ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की। आपको बताते चलें बीते दिनों जनपद में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सांसद सवाल किया था। बताते हैं कि उन्हें सांसद ने आश्वासन भी दिया है। फिर भी इस समस्या अभी समस्या ही बनी रही। लिहाज़ा उन्होंने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें जनपद की समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने ने आश्वासन दिया है जल्द इन समस्याओं पर कार्रवाई होगी। आपको बताते चलें बीते दिनों सौरभ मिश्र विनम्र को यातायात के क्षेत्र में में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया था। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत जनपद में ट्रैफिक जाम के चलते एंबुलेंस फंस जाती है। शहर में ट्रैफिक जाम आम जनमानस के लिए सिर दर्द हो चुका है।
*एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारियों से जागरूक करने का मुसल्सल चलाया जा रहा अभियान*

*सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति ने गढ़े कीर्तिमान*********************
सुल्तानपुर,आज से कई दशक पहले जब समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए, समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए,शिक्षा और संस्कार तथा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को सकारात्मक जामा पहनाने को लेकर प्रताप सेवा समिति समाजिक संस्था का निर्माण किया गया था तब शायद आज की स्थिति का अंदाजा नही था,की प्रताप सेवा समिति समाज के लिए लाइफ-लाइन साबित होगी,लेकिन इसके पीछे समर्पण और संस्था की नींव से जुड़े लोगों का दृढ़संकल्प था,जो आज सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति का कोई जोड़ नही है। एचआईवी/एड्स से बचाव या नशा मुक्त समाज,प्रताप सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य बन गया है, प्रताप सेवा समिति की रीढ़ विजय श्रीवास्तव "विद्रोही" शायद इसीलिए विद्रोही कहलाए गए, क्योंकि सेवा क्षेत्र में लचरता पर उन्होंने अक्सर विद्रोह किया,यही 'विद्रोह' विजय श्रीवास्तव को विजय विद्रोही के नाम का तखल्लुस अता कर दिया,और आज उन्हें"विद्रोही जी" के नाम से जाना जाता है,प्रताप सेवा समिति के सचिव श्री विद्रोही नव वर्ष की शुरुआत पर अपने उन्हीं पुराने साथियों को प्रताप सेवा समिति के कार्यालय गोमती नगर पांचोपीरन पर ससम्मान बुलाते है,उनसे समिति के साल भर के सेवा क्षेत्र के कार्य पर चर्चा करके नये वर्ष में समाज के प्रति और बेहतर प्रतिशत कैसे दिया जाए इसपर एक-दूसरे से विचार विमर्श करते है,साथ ही सभी साथियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाता है,संस्था से जुड़े उन साथियों के योगदान को भी याद करके उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जाती, जो आज हमारे बीच नही है,वृहस्पतिवार को प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने नव वर्ष की शुरुआत पर संस्था पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए दोगुनी ताकत के साथ सेवा क्षेत्र में तन-मन व समर्पण भाव से एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारी से समाज को जागरूक करने का संकल्प दोहराया। उक्त अवसर पर शिवमूर्ति पांडेय मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति,आनंद सक्सेना एडवोकेट संस्था नियंत्रक,अखिलेश कुमार मिश्र संस्था अध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, विनोद मोदनवाल,दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डां.अबसार,डां.एसके श्रीवास्तव, एसटीआई काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, एसएसके मैनेजर प्रणीत श्रीवास्तव,वेद प्रकाश,अर्चना दूबे,राज पांडेय, अर्चना सिंह, इरफाना,पारो गुप्ता,सुप्रिया राज,अमित मिश्रा, अरुण सिंह, ममता तिवारी,सीमा कन्नौजिया, सोनम आदि समाजसेवी व गणमान्य उपस्थित रहे।
*गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे। सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
नववर्ष पर शिक्षको के चयन वेतनमान युद्ध स्तर पर हो निस्तारण:निजाम खान*
सुलतानपुर,गणित–विज्ञान के शिक्षको के चयन वेतनमान से जुड़ी विसंगतियों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ अध्यक्ष निजाम खान ने गुरुवार को कुड़वार बीआरसी मे पहुंचकर जायजा लिया। रंजीत कुमार एमआईएस व खालिद बशीर ने बताया की शिक्षकों की सर्विस बुक में पुरानी फीडिंग से उत्पन्न त्रुटियों के कारण चयन वेतनमान आदेश निर्गत करने में बाधा आ रही थी। नववर्ष के दिन से कंप्यूटर पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है। नव वर्ष के प्रथम दिन शिक्षको के हित के दृष्टिगत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार के अध्यक्ष निज़ाम खान ने बीआरसी पहुंचकर विसंगतियां शीघ्र दूर कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने को कहा। एमआईएस रंजीत कुमार ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर पुरानी प्रविष्टियों के कारण चयन वेतनमान पा चुके शिक्षकों के नाम भी प्रदर्शित हो रहे थे, जिससे समस्या उत्पन्न हुई। अब सर्विस बुक की पुनः जांच कर विसंगतियां दूर की जा रही हैं। जैसे ही प्रक्रिया पूर्ण होगी, चयन वेतनमान आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान प्रदीप यादव,खालिद बशीर,जगन्नाथ यादव, सरजू पाठक,प्रेम सागर मौर्य,बद्रीश्वर तिवारी,चंद्रभान,आशीष यादव,शैलेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।
URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के कप्तान सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री एवं टीम के उप- कप्तान इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार समेत सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम के तरफ से अर्जुन यादव, राज वर्मा, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, हर्ष, अर्जुन आर.ए, शिवनाथ एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ,प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी*
सुल्तानपुर,शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं आरटीओ प्रशासन अलका शुक्ला तथा पीटीओ शैलेंद्र तिवारी द्वारा 05 सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग को लेकर जागरूकता संदेश वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति सजग रहना चाहिए।
अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश बनें एबीवीपी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है- डॉ संतोष अंश*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वॉ प्रान्त अधिवेशब 28 से 31 दिसंबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी ओलंपियन विजेता योगेश्वर दत्त, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, प्रान्त प्रचारक रमेश ,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, युवा खेल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही, कुलपति प्रो वंदना सिंह, के साथ 810 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस प्रान्त अधिवेशन में राणा प्रताप पी जी कॉलेज के डॉ संतोष कुमार सिंह अंश का पुनः प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ। प्रान्त अध्यक्ष और मंत्री ने कहा कि अंश जी के चयन से एबीबीपी के विद्यार्थी , समाज और राष्ट्र उन्नयन कार्य में गति मिलेगी। डॉ संतोष अंश ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुई। वर्षों से यह संगठन अपने मूल विचार "छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति" को धारण करते हुए कार्य करता आया है। परंतु समय के परिवर्तन के साथ आवश्यकताएँ भी बदलती हैं, इसी कारण एबीवीपी ने नवीन उद्देश्यों और नई कार्यधारा के साथ आगे बढ़ते हुए छात्रों व समाज के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं। आज विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हितों तक सीमित संगठन नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल आंदोलन करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हमारा संकल्प है कि हर छात्र जागरूक हो, राष्ट्र के विकास में योगदान दे और विश्व मंच पर भारत की युवा शक्ति का परचम लहराए। हम केवल दर्शक नहीं, परिवर्तन के सहभागी बनें। युवा शक्ति जागेगी तो राष्ट्र प्रगति करेगा। डॉ सिंह के चयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर प्रसन्नता ज़ाहिर की।
*URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार सहित सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
*प्रभु श्री कृष्ण एवं मां भगवती रुक्मणी विवाह एक संयोग नहीं अपितु लीला है-दिनेशानंद मृदुल महाराज*
सुल्तानपुर,सनातन धर्म सेवा संस्थान के तत्वाधान में बघराजपुर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में 30 दिसंबर मंगलवार को व्यास पीठ पर विराजमान श्री धाम वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवताचार्य दिनेशानंद मृदुल महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणि विवाह के रहस्य को उद्घाटित किया। उन्होंने भगवान के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह के संदर्भ में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा यह विवाह भक्ति,ज्ञान,वैराग्य, त्याग,तपस्या,बलिदान का दिव्य दर्शन है। भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का रहस्य श्रवण कर कथा रसिक जन भाव विभोर हुए और कथा पंडाल जय घोष से गूंजायमान हो गया और इसके साथ ही कथा का विश्राम हुआ.आचार्य दुर्गेश शुक्ला, आचार्य गणेश तिवारी,महिला व्यापार मंडल से कमलेश वर्मा,कंचन कसौधन,पूनम गुप्ता, मथुरा अग्रहरि आदि का कथा आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
शीतलहर और घने कोहरे का कहर,नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद*
सुलतानपुर जनपद में लगातार बढ़ती शीतलहर, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश तथा मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय,मान्यता प्राप्त, निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को 14 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता द्वारा निर्गत आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश नर्सरी,लेकर यूकेजी सहित कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। विद्यालय बंद रहने की अवधि में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। जबकि आवश्यक प्रशासनिक कार्य पूर्व निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार चलते रहेंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें। मौसम की स्थिति में सुधार होने पर आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।