नववर्ष पर शिक्षको के चयन वेतनमान युद्ध स्तर पर हो निस्तारण:निजाम खान*
सुलतानपुर,गणित–विज्ञान के शिक्षको के चयन वेतनमान से जुड़ी विसंगतियों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ अध्यक्ष निजाम खान ने गुरुवार को कुड़वार बीआरसी मे पहुंचकर जायजा लिया। रंजीत कुमार एमआईएस व खालिद बशीर ने बताया की शिक्षकों की सर्विस बुक में पुरानी फीडिंग से उत्पन्न त्रुटियों के कारण चयन वेतनमान आदेश निर्गत करने में बाधा आ रही थी। नववर्ष के दिन से कंप्यूटर पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है। नव वर्ष के प्रथम दिन शिक्षको के हित के दृष्टिगत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार के अध्यक्ष निज़ाम खान ने बीआरसी पहुंचकर विसंगतियां शीघ्र दूर कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने को कहा। एमआईएस रंजीत कुमार ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर पुरानी प्रविष्टियों के कारण चयन वेतनमान पा चुके शिक्षकों के नाम भी प्रदर्शित हो रहे थे, जिससे समस्या उत्पन्न हुई। अब सर्विस बुक की पुनः जांच कर विसंगतियां दूर की जा रही हैं। जैसे ही प्रक्रिया पूर्ण होगी, चयन वेतनमान आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान प्रदीप यादव,खालिद बशीर,जगन्नाथ यादव, सरजू पाठक,प्रेम सागर मौर्य,बद्रीश्वर तिवारी,चंद्रभान,आशीष यादव,शैलेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।
URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के कप्तान सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री एवं टीम के उप- कप्तान इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार समेत सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम के तरफ से अर्जुन यादव, राज वर्मा, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, हर्ष, अर्जुन आर.ए, शिवनाथ एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ,प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी*
सुल्तानपुर,शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं आरटीओ प्रशासन अलका शुक्ला तथा पीटीओ शैलेंद्र तिवारी द्वारा 05 सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग को लेकर जागरूकता संदेश वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति सजग रहना चाहिए।
अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश बनें एबीवीपी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है- डॉ संतोष अंश*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वॉ प्रान्त अधिवेशब 28 से 31 दिसंबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी ओलंपियन विजेता योगेश्वर दत्त, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, प्रान्त प्रचारक रमेश ,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, युवा खेल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही, कुलपति प्रो वंदना सिंह, के साथ 810 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस प्रान्त अधिवेशन में राणा प्रताप पी जी कॉलेज के डॉ संतोष कुमार सिंह अंश का पुनः प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ। प्रान्त अध्यक्ष और मंत्री ने कहा कि अंश जी के चयन से एबीबीपी के विद्यार्थी , समाज और राष्ट्र उन्नयन कार्य में गति मिलेगी। डॉ संतोष अंश ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुई। वर्षों से यह संगठन अपने मूल विचार "छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति" को धारण करते हुए कार्य करता आया है। परंतु समय के परिवर्तन के साथ आवश्यकताएँ भी बदलती हैं, इसी कारण एबीवीपी ने नवीन उद्देश्यों और नई कार्यधारा के साथ आगे बढ़ते हुए छात्रों व समाज के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं। आज विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हितों तक सीमित संगठन नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल आंदोलन करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हमारा संकल्प है कि हर छात्र जागरूक हो, राष्ट्र के विकास में योगदान दे और विश्व मंच पर भारत की युवा शक्ति का परचम लहराए। हम केवल दर्शक नहीं, परिवर्तन के सहभागी बनें। युवा शक्ति जागेगी तो राष्ट्र प्रगति करेगा। डॉ सिंह के चयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर प्रसन्नता ज़ाहिर की।
*URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार सहित सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
*प्रभु श्री कृष्ण एवं मां भगवती रुक्मणी विवाह एक संयोग नहीं अपितु लीला है-दिनेशानंद मृदुल महाराज*
सुल्तानपुर,सनातन धर्म सेवा संस्थान के तत्वाधान में बघराजपुर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में 30 दिसंबर मंगलवार को व्यास पीठ पर विराजमान श्री धाम वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवताचार्य दिनेशानंद मृदुल महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणि विवाह के रहस्य को उद्घाटित किया। उन्होंने भगवान के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह के संदर्भ में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा यह विवाह भक्ति,ज्ञान,वैराग्य, त्याग,तपस्या,बलिदान का दिव्य दर्शन है। भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का रहस्य श्रवण कर कथा रसिक जन भाव विभोर हुए और कथा पंडाल जय घोष से गूंजायमान हो गया और इसके साथ ही कथा का विश्राम हुआ.आचार्य दुर्गेश शुक्ला, आचार्य गणेश तिवारी,महिला व्यापार मंडल से कमलेश वर्मा,कंचन कसौधन,पूनम गुप्ता, मथुरा अग्रहरि आदि का कथा आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
शीतलहर और घने कोहरे का कहर,नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद*
सुलतानपुर जनपद में लगातार बढ़ती शीतलहर, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश तथा मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय,मान्यता प्राप्त, निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को 14 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता द्वारा निर्गत आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्देश नर्सरी,लेकर यूकेजी सहित कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। विद्यालय बंद रहने की अवधि में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। जबकि आवश्यक प्रशासनिक कार्य पूर्व निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार चलते रहेंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें। मौसम की स्थिति में सुधार होने पर आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण*
सुल्तानपुर,शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम गजेन्द्र कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी व अशोक कुमार सिंह परियोजना निदेशक की सह अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार विकास भवन, सुलतानपुर में आयोजित किया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रेरणा सभागार में उपस्थित बच्चों ने भी कार्यक्रम के माध्यम से वीर बाल दिवस की महत्ता को समझा। जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। वीर बाल दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह उन नन्हें कंधों की साहस की गाथा हैं। परियोजना निदेशक द्वारा प्रसारण के पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिन सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो-साहिबजादा जोरवर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान को समर्पित है। वीर बाल दिवस साहस, आत्मसम्मान एवं संकल्प की भावना के प्रति हमें जागरूक करता है। भारत सरकार द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय इसलिए लिया गया कि देश का हर बच्चा जान सकें कि भारत की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए नन्हें बच्चों ने भी अपना खून बहाया हैं। तद्पश्चात् परियोजना निदेशक द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विशेष अभियान के अन्तर्गत उपस्थित लोगांे को शपथ दिलायी गयी। वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जो भारत के भविष्य की नींव रखने वाले बच्चों अनुकरणी साहस, दृणता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए समर्पित हैं। इसलिए इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता हैं। आज हम उन महान साहिबजादो और उनकी दादी माता गुजरी देवी जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं। हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलेगें और देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वीर बाल दिवस हमंे यह सिखाता है कि कठिनाईयां चाहे कितनी भी बडी क्यों न हो, हमें अपने सिद्वातों से पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी संस्कृति और पहचान पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों, इण्टर काॅलेजों व महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने वीर बाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें 60 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार दिया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला प्रशिक्षक आयुक्त (स्काउट) बेसिक शिक्षा परिषद, राजेन्द्र कुमार ब्लाॅक स्काउट मास्टर, कांती सिंह प्रधानाध्यापक, मनीषी त्रिपाठी कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ आॅगनबाडी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक साहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
मजदूरों व ग्रामीण नागरिकों का विरोध: VB-G RAM G कानून मनरेगा को पुनःलागू करने के संदर्भ में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा*
सुल्तानपुर,देश भर के मजदूर, श्रमिक एवं नागरिक VB-G RAM G बिल, 2025 का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मनरेगा, 2005 एक कानूनूनी, मांग-आधारित और विकेंद्रीकृत अधिकार है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों-विशेषकर महिलाओं,दलितों,आदिवासियों और भूमिहीन मजदूरों को आजीविका की सुरक्षा दी है। प्रस्तावित VB-G RAM G कानून इस अधिकार को समाप्त कर मनरेगा को बजट-नियंत्रित "योजना" में बदल देता है। इससे काम,बजट और प्राथमिकताएं केंद्र से तय होंगी,जिससे गरीब राज्यों में काम ठप होगा, बेरोजगारी और अप्लायन बढ़ेगा। मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों की प्रमुख मांगें हैं: 1.-VB-G RAM G बिल, 2025* को तुरंत वापस लिया जाए।
2.-मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में पूरी तरह पुनः लागू किया जाए।
3.-मनरेगा में काम के दिन बढ़ाए जाएं और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए।...............…. यह विरोध प्रदर्शन संदीप पांडेय के नेतृत्व में पंकज पांडेय,चंदन सिंह,हैप्पी दुबे,सतीश ओसामा,अजय तिवारी,अंगद एवं अन्य लोगों सहित डीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। संदीप पांडेय ने कहा लोगों मजदूरों,एवं ग्राम सभाओं और श्रमिक संगठनों के परामर्श के बिना लाए गए विधेयक के खिलाफ है। वे मांग करते हैं कि कानून का नाम बदला जाए और अधिकारों को संरक्षित किया जाए।
*पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के एलुमनी में पूर्व छात्रों ने बढ़ाया गौरव*
ग्रेटर नोएडा,नॉलेज पार्क स्थित पीआईआईटी कॉलेज में एलुमनी 2025 का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह, निदेशक आरके शाक्य व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिनंदन समारोह में आए पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की और संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। संस्थान के चेयरमैन प्रोफसर भरत सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होते हैं और हमारे लिए अनमोल विरासत की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आप संस्थान का गौरव बढ़ाते हैं और वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करते हैं। आपके इस योगदान से हमारे संस्कार और संबंधों की परंपरा और मजबूत होती है। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रशासनिक सेवा, उद्योग,स्वास्थ्य,समाजसेवा,इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में गुरुजनों का योगदान सर्वोपरि है। निदेशक आरके शाक्य ने कहा कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद से छात्रों को करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती है। पीआईआईटी संस्थान की प्रगति में भी पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज पीआईआईटी के छात्र देश की तमाम बड़ी कंपनियों व प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में कई पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण साझा किए, तो कई छात्र कॉलेज की प्रगति देखकर और अपने शिक्षकों से मिलकर भावुक हो उठे। संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर भरत सिंह, मैडम मिथलेश, मैडम जागेश, निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य और कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।