सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने धरने का किया समापन
विपिन राठौर
मीरापुर,मुज़फ्फरनगर।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा का प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से मीरापुर बिजली घर पर चल रहे धरने का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रवीण कुमार को
S S O के पद पर नियुक्त करते हुए जॉइनिंग लेटर दिया
और आने वाली पहली तारीख को घटायन बिजली घर पर जॉइनिंग कराने का मजबूत आश्वासन दिया ।
उसके बाद सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी जी ने धरने का समापन किया
मौके पर मौजूद रहे
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी सदरपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भूम्मा, नितिन चौधरी भूम्मा, जिला सचिव विपिन अहलावत, ब्लॉक सचिव विजेंद्र चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष जानसठ भूरा गुर्जर सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।![]()
![]()
![]()
![]()

विपिन राठौर

विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर । राज्य कर विभाग (जीएसटी) की शनिवार को की गई छापेमारी के बाद रविवार को भी विभागीय जांच जारी रही। मीरापुर के पुराने सेंट्रल बैंक के निकट स्थित सुमन ट्रेडर्स तथा आसपास की फर्मों में की गई जांच में टैक्स चोरी की कई खामियां सामने आईं। विभाग ने प्रारंभिक मूल्यांकन में करीब 30 लाख रुपये की टैक्स डिमांड तैयार की है, जबकि मौके पर ही 7.5 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सुमन ट्रेडर्स पर छापेमारी की थी। टीम के पहुंचने से पहले फर्म का मालिक दुकान और गोदाम बंद कर फरार हो गया था। बाद में व्यापारी अपने अधिवक्ता के साथ पहुंचा, जिसके बाद जीएसटी टीम ने पूरी रात दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान किया।विभागी स्रोत बताते हैं कि कई गड़बड़ बिल, संदिग्ध रजिस्टर और टैक्स रिकॉर्ड में त्रुटियां मिलने के बाद डिमांड नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीम अब सभी दस्तावेजों की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है, जिसके बाद अंतिम आकलन रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को भेजी जाएगी।रविवार को बाजार में इस कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन बनी रही। कई थोक व्यापारियों ने अपने इनवॉयस और जीएसटी रिकॉर्ड की पुन: जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र मान रहे हैं कि जीएसटी की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच का रास्ता खोल सकती है।
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । तहसील क्षेत्र में निराश्रित गोवंश के संरक्षण और ठंड से बचाव के दावों की हकीकत परखने के लिए गुरुवार को एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती ने विभिन्न गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसडीएम राजकुमार भारती ने तहसील क्षेत्र की जानसठ राठौर और जटवाड़ा स्थित गौशालाओं का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश के चारे, पानी और रहने के स्थान की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान राठौर गौशाला में बिजली की समस्या सामने आई, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या समाधान के कड़े आदेश दिए।उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए सम्बंधित को निर्देश दिया कि गोवंश को शीतलहर से बचाने के लिए टीनशेड के चारों ओर टाट के बोरों (झूल) की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठंड के कारण किसी भी गोवंश को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आहार में चना और गुड़ शामिल करने के भी निर्देश दिए, ताकि गोवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ नायाब तहसीलदार अजय कुमार पशु चिकित्साधिकारी डॉ. स्नेहल निर्वाल और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ( ई ओ) नीलम पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहीं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करें और साफ-सफाई व चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। राजकुमार भारती एसडीएम जानसठ -- उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए और आहार की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1