हिन्दू सम्मेलन में समाज की एकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जागरण का संदेश
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।आर्यमगढ़ नगर के न्याय बस्ती स्थित बड़ा गणेश मंदिर के प्रांगण में सनातनी बंधुओं के बीच आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन में समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रनिष्ठा का सशक्त आह्वान किया गया।
सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पहुंची रमेश प्रान्त प्रचारक, गोरक्ष प्रान्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रभक्ति केवल शब्दों से नहीं, बल्कि आचरण से प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि जो “भारत माता की जय” बोलता है वही नहीं, बल्कि जो “वंदे मातरम्” गाता है, वही समूह और व्यक्ति राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत होता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हिन्दू किसी पूजा-पद्धति का विरोधी नहीं होता, बल्कि हिन्दू वही है जो सभी परम्पराओं, मतों और संस्कृतियों का सम्मान करता है।
एक समय ऐसा था जब लोग कहते थे कि मुझे कुछ भी कह दो, पर हिन्दू मत कहो, किंतु आज समय बदला है। आज हिंदुत्व का पुनरुत्थान हो रहा है। जहाँ पहले अंग्रेजी नववर्ष पर भीड़ होटलों की ओर जाती थी, वहीं आज जनमानस अपने मंदिरों की ओर बढ़ रहा है। यही हिंदुत्व का जागरण है और इसी चेतना को सुदृढ़ करने के लिए हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
यह आयोजन किसी के विरोध या प्रतिक्रिया में नहीं, बल्कि समाज के आत्मविश्वास को जागृत करने के लिए है—ताकि देश के लिए जीने की भावना विकसित हो। यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मूल प्रेरणा है। संघ के संस्थापक का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए मरने वाले जितने महान होते हैं, उतने ही महान देश के लिए जीने वाले भी होते हैं।
संघ का कार्यकर्ता कभी स्वयं को बड़ा नहीं मानता। संघ की भावना है—संगठन से बड़ा धर्म है और धर्म से बड़ा देश है। समर्थ गुरु रामदास, छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संगठित हिन्दू ही समर्थ भारत का निर्माण कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत राजेश मिश्रा ने की। सम्मेलन में विभाग प्रचारक दीनानाथ, रवि प्रताप सिंह, जिला प्रचारक रमाकांत, सत्य विजय राय, अभय दत्त, जनार्दन राय, राधा मोहन, सिद्धार्थ राम सिंह, श्रेय अग्रवाल, गिरिश सेठ, बबीता जसरासरिया, विनोद उपाध्याय, अरुण पाल, डॉक्टर पारिजात बरनवाल, राकेश सिंह, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1