हिन्दू सम्मेलन में समाज की एकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जागरण का संदेश

उपेन्द्र कुमार पांडेय


आजमगढ़।आर्यमगढ़ नगर के न्याय बस्ती स्थित बड़ा गणेश मंदिर के प्रांगण में सनातनी बंधुओं के बीच आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन में समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रनिष्ठा का सशक्त आह्वान किया गया।

सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पहुंची रमेश प्रान्त प्रचारक, गोरक्ष प्रान्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रभक्ति केवल शब्दों से नहीं, बल्कि आचरण से प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि जो “भारत माता की जय” बोलता है वही नहीं, बल्कि जो “वंदे मातरम्” गाता है, वही समूह और व्यक्ति राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत होता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हिन्दू किसी पूजा-पद्धति का विरोधी नहीं होता, बल्कि हिन्दू वही है जो सभी परम्पराओं, मतों और संस्कृतियों का सम्मान करता है।

एक समय ऐसा था जब लोग कहते थे कि मुझे कुछ भी कह दो, पर हिन्दू मत कहो, किंतु आज समय बदला है। आज हिंदुत्व का पुनरुत्थान हो रहा है। जहाँ पहले अंग्रेजी नववर्ष पर भीड़ होटलों की ओर जाती थी, वहीं आज जनमानस अपने मंदिरों की ओर बढ़ रहा है। यही हिंदुत्व का जागरण है और इसी चेतना को सुदृढ़ करने के लिए हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

यह आयोजन किसी के विरोध या प्रतिक्रिया में नहीं, बल्कि समाज के आत्मविश्वास को जागृत करने के लिए है—ताकि देश के लिए जीने की भावना विकसित हो। यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मूल प्रेरणा है। संघ के संस्थापक का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए मरने वाले जितने महान होते हैं, उतने ही महान देश के लिए जीने वाले भी होते हैं।

संघ का कार्यकर्ता कभी स्वयं को बड़ा नहीं मानता। संघ की भावना है—संगठन से बड़ा धर्म है और धर्म से बड़ा देश है। समर्थ गुरु रामदास, छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संगठित हिन्दू ही समर्थ भारत का निर्माण कर सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत राजेश मिश्रा ने की। सम्मेलन में विभाग प्रचारक दीनानाथ, रवि प्रताप सिंह, जिला प्रचारक रमाकांत, सत्य विजय राय, अभय दत्त, जनार्दन राय, राधा मोहन, सिद्धार्थ राम सिंह, श्रेय अग्रवाल, गिरिश सेठ, बबीता जसरासरिया,  विनोद उपाध्याय, अरुण पाल, डॉक्टर पारिजात बरनवाल, राकेश सिंह, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चोरों का ज्वैलरी सहित दो दुकानों पर धावा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।शहर मे नकदी सहित 9 लाख के माल पर किया हाथ साफ। बीती रात चोर सिधारी घाट स्थित सुनील वर्मा की दुर्गाजी आभूषण कला केंद्र का ताला तोड़कर दुकान को अंदर से पूरी तरह खंगाल डाला। चोरो ने लगे हाथ ही बगल की ओम प्रकाश यादव की इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकान के गल्ले का भी ताला तोड़ दिया। सूचना पर सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही घटनास्थल निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सिटी शुभम तोंदी ने बताया कि पीआरवी के माध्यम से इस घटना की सूचना मिली है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दुकानदार सुनील ने बताया कि सुबह मकान मालिक की सूचना पर घटना की जानकारी हुई। जब दुकान के अंदर झांककर देखा तो चोर नदी किनारे से लगे पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे 15 हजार नकदी, 30 ग्राम सोने और ढाई किलो चांदी लगभग 8 लाख के आभूषण उठा ले गए। वही ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चोरों ने सुनील के दुकान के अंदर से ही बीच का दरवाजा तोड़कर उनके भी दुकान में रखे 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।

आजमगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर बांटे फल

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चेयरपर्सन व पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के नेतृत्व में महिला जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच पहुंचकर कांग्रेसियों ने फल और बिस्किट वितरित किया है। अस्पताल में भर्ती कई मरीजों ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

 इसके पूर्व कांग्रेसियों ने जन्मदिवस मनाते हुए सोनिया गांधी के चित्र के समक्ष केक काटकर उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। वही युवक जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को अस्वीकार कर उन्होंने जनता के प्रति अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। हमेशा संगठन को सर्वोपरि रखकर पिछड़े, कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों की आवाज़ को बुलंद किया है। कहा कि इस तरह के सेवार्थ कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक मानवीय सहायता पहुंच सके। 

इस दौरान राम गणेश प्रजापति, रामप्यारे यादव, तुषार सिंह, राजन यादव, अमित पाण्डेय, सोनू यादव, बादल निषाद आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़ : काली माता के मंदिर पर भव्य भंडारा का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

राहुल पाण्डेय

लालगंज ( आजमगढ़ ) । ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे काली जी के मंदिर पर रविवार की शाम 6 बजे से 24 घंटे हरि कीर्तन होने के उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कुंदन मिश्रा ने जजमान रामजतन यादव को संकल्प दिलाया उसके बाद कीर्तन प्रारम्भ हुआ और अनवरत 24 घंटे चला। जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया। हरि कीर्तन के कारण पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया और काली माता की जय के जयकारा चारों तरफ गुजने लगा।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर मे शनिवार की सुबह 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ जो की रविवार की सुबह लगभग 10 बजे समाप्त हुआ। जिसमे क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर परिसर मे कीर्तन किया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और चारों तरफ काली माता जय की जय कारे गुजने लगे। रविवार की ही शाम 6 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद के रूप मे भोजन ग्रहण किया।

इस मौक़े पर मुख्यरूप से विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, अंकुर यादव, प्रदीप यादव, इन्द्रेश यादव,रामसुधार सरोज, शैलेश यादव, कुंदन मिश्रा,दीपक यादव, बबलू, अरविन्द समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी का सम्मान

शिवपूजन पांडे

आजमगढ़। पूर्वांचल के मालवीय कहे जानेवाले स्वर्गीय प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी के भाई डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी का शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के प्रतिनिधि के रूप में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने आजमगढ़ स्थित उनके चिल्ड्रन कॉलेज परिसर में सम्मान किया। आजमगढ़ जैसे पिछड़े जनपद में शिक्षा की मशाल जलाकर लाखों बच्चों के जीवन को प्रकाशित करने वाले प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी को पूर्वांचल का मसीहा कहा जाता है।

डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी उनके सुनहरे सपनों को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। डेंटल कॉलेज समेत अनेक विद्यालयों के चेयरमैन के रूप में वे लगातार शिक्षा को नया आयाम दे रहे हैं। एजुकेशन फॉर ऑल के मिशन के साथ काम कर रहे डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने दिए गए सम्मान के लिए राहुल एजुकेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष अंकित पांडेय को बनाया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा सेवा संघ ने अंकित पांडे को बनाया युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया । अंकित पांडेय के कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया इसके बाद धीरे-धीरे इनको पार्टी ने युवा प्रकोष्ठ प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप दी। अंकित पांडेय ग्राम बिजली पडौली ,पोस्ट- जमुनीपुर, अम्बेडकर नगर के मूल निवासी है। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा और प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने अंकित पांडेय को बधाई दिया । प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अंकित पांडे युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से हर जिले में जोश के साथ युवा वर्ग कार्य करेंगे यह पूरा विश्वास है। अंकित पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संरक्षक प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री जी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद है। मै इस दायित्व को निष्ठा पूर्वक पूरा करूंगा।

गौ सेवा गोशालाओं की प्रोन्नति और सहायता।गोशालाओं को सक्रिय बनाने और उनकी सहायता करने के लिए कार्य करना।गोवंश की सुरक्षा और संरक्षण।गोवंश की तस्करी और कत्ल को रोकने के लिए कठोर कदम उठाना।प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करना।गो-आधारित उत्पादों को बढ़ावा देना। गो-आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए कार्य करूंगा ।

इस्कॉन ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए शहर के मुख्य चौक पर की बैठक

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। इस्कॉन की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को शहर के मुख्य चौक स्थित अमरनाथ अग्रवाल के आवास पर आहूत की गई। बैठक में जनपद में हो रहे इस्कॉन श्रीमद् भागवत के कथावाचक वरिष्ठ सन्यासी भक्ति पदम सौरभ प्रचारक महाराज बतौर अतिथि शामिल हुए। बैठक में शहर के गणमान्य व्यवसाइयों के बीच भगवान कृष्ण के प्रति लोगों में भक्ति भावना जागृत करने और भव्य इस्कॉन मंदिर के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा हुई। मुख्य अतिथि इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाना ही हमारा उद्देश्य है, यह तभी संभव है जब भागवत कथा होगी।

हमारी सरकार से मांग है कि इस्कॉन को एक जमीन दिलवाकर आजमगढ़ को एक आध्यात्मिक केंद्र बनाने में हमारी मदद करे। वास्तविकता में हमे सनातन धर्म के स्थापना की आवश्यकता है और बगैर गीता के राष्ट्रवाद संभव नहीं। इस्कॉन भटके हुए युवाओं को भी समझा बुझाकर धर्म के मार्ग पर चलाने का काम करता है। हमारे मंदिरों में गीता भागवत की शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में युवा इस्कॉन से जुड़े है।

वही बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले पर भक्ति पदम सौरभ प्रचारक महाराज जी ने कहा कि ये हमारे भारत के सभी सनातनियों के लिए जागृति है, यदि आप गीता भागवत नहीं पढ़ेंगे, मंदिरों का निर्माण नहीं करेंगे और खासकर सनातन धर्म के लिए खर्च नहीं करेंगे तो अर्थ के बिना धर्म की रक्षा संभव नहीं है।

आजमगढ़। रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर का 97 मरीजों ने उठाया लाभ

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर के प्रांगण में रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल की पूरी टीम के सहयोग से मेदांता ने निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। कैंप में मेदांता हॉस्पिटल से आए सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु शेखर पाण्डेय ने आए हुए मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस कैंप में अस्थमा, न्यूट्रिशन डिजीज और शुगर, बीपी के मरीज ज्यादातर देखने को मिले। जिसमें मेदांता की टीम रजत पाण्डेय, ऋषभ पाण्डेय, निशा सिस्टर, सुदामा के द्वारा मरीजों की शुगर, ईसीजी, बीएमडी, हार्ट रेट और Spo2 की जांचे बिल्कुल मुफ्त की गई।

रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय ने बताया कि इस कैंप में कुल 97 मरीजों का निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैंप में शुगर और बीपी के ऐसे छिपे हुए मरीज देखने को मिले जिन्हें खुद को अपनी बीमारी का पहले से पता नहीं था। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के लिए हमारा रोटरी क्लब समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। ताकि भविष्य में आपको किसी गंभीर बीमारी का सामना न करना पड़ जाए। इस दौरान रोटरी क्लब के सभी सदस्याओं ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया।

आजमगढ़ ::सपा के दसों विधायकों और सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR में हो रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिला

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। SIR से हो रही समस्याओं के संबंध में दसों विधायकों संग सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डीएम रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर अवगत कराया है। जिसके बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक स्तर पर अधिकारी भेदभाव कर रहे है तो कई जगहों पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है। यह भाजपा का चुनाव जीतने का हथकंडा है। लेकिन जनता इसका जवाब 2027 में देगी। दो दिन पहले पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का तंज की खेसारी लाल यादव के जैसे ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का होगा हस्र के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र ने निरहुआ को बड़बोला की उपाधि से नवाजते हुए ब्रह्मा को चुनौती देने वाला कह कर जवाब देने से टाल दिया। इस दौरान सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक डॉक्टर एच एन पटेल, प्रवक्ता विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी इजहार किया

बिहार में प्रचंड बहुमत पर आजमगढ़ बीजेपी कार्यालय पर ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ::भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर बिहार विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बहुत ही मजबूत जोड़ी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार ने कार्य किया है उसको बिहार की जनता ने पसंद किया है और अपना भरपूर समर्थन वोट के माध्यम से कमल का बटन दबाकर के दिया है ।जो विरोधी पार्टिया हैं जो कभी गरीब किसान मजदूर महिला युवा की बात नहीं करते सिर्फ देश को तोड़ने की बातें करते हैं उनको पूरी तरह से नकारनें का काम किया है। मैं बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार और जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी जी तोड़ मेहनत किए हैं सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह अखिलेश मिश्रा गुड्डू,हरिवंश मिश्रा, नन्हकूराम सरोज, आजाद अनिमर्दन,विनय प्रकाश गुप्ता अवनीश चतुर्वेदी विवेक निषाद मृगांक शेखर सिन्हा विभा बरनवाल पूनम सिंह मुंशी निषाद राजेश निषाद धर्मवीर चौहान योगेंद्र यादव अजय मौर्या, दीपक राय, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।