डॉ.अमित मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
![]()
जौनपुर। टेक्निकल यूनिवर्सिटी जर्मनी से मैरीक्यूरी फैलोशिप कर रहे डॉ.अमित कुमार मिश्रा का चयन आई आईटी भिलाई में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। उनके इस चयन से शुभेच्छुओं में हर्ष व्याप्त है।
अमित ने स्नातक व परास्नातक की शिक्षा बीएचयू वाराणसी से हुई है। आईआईटी होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट से, पीएचडी उपाधि व पोस्टडॉक आईआईटी कानपुर से की है। वर्तमान में मैरीक्युरी रिसर्च फैलोशिप जर्मनी से कर रहे हैं। बरगांव निवासी अमित मिश्रा के पिता डॉ. रवि चंद्र मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, चार भाइयों में सबसे छोटे अमित मिश्रा हैं।
बड़े भाई आशीष मिश्रा पीसीएस, संतोष मिश्रा इंटर कालेज में प्रवक्ता, तीसरे नम्बर के भाई डॉ. अनुपम मिश्रा राजस्थान में चिकित्सक हैं। जबकि पत्नी डॉ. पूजा दूबे चिकित्सक पद पर जौनपुर में कार्यरत हैं। डॉ. पूजा दूबे कबेली गाँव निवासी बिजली व रेलवे कांट्रैक्टर राकेश कुमार दूबे की पुत्री हैं, डॉ.अमित मिश्रा उनके दामाद हैं। उनके आवास पर आयोजित समारोह डॉ. अमित मिश्रा के चयन पर लोगो ने ख़ुशी जाहिर की है।



Dec 09 2025, 16:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k