राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत द्वारा नंदनी दुबे के विवाह में किया गया 13000 का सहयोग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।करछना विधानसभा क्षेत्र के कौंधियारा ब्लाक के गौरी शंकर मिश्र जिला संयोजक राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के द्वारा एक दीन हीन ब्राह्मण परिवार की बच्ची नंदिनी दुबे ग्राम सभा रोह खुर्द कला ब्लाक थाना गौरा फतना पुर जनपद प्रतापगढ़ के परिवार में उपस्थित होकर राष्ट्रीय स्वर्ण आर्मी भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा शादी समारोह में सहयोग किया गया। और सहयोग राशि के रूप मे13000 हजार रुपए का सहयोग नंदिनी के शादी के अवसर पर परिजनों को सहयोग राशि दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय सचिव सत्यम पांडे, जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, गौरी शंकर मिश्रा जिला संयोजक यमुना पार प्रयागराज एवं एसपी मिश्रा जिला महासचिव आदि राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उक्त अवसर पर मौजूद रहे।

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत सामान की चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यात्रियो एवं उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर अभियान चलाए जा रहे है।इन अभियानों के अन्तर्गत यात्री सामान की चोरी ड्रगिंग डकैती चेन स्नैचिंग आदि में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।इस अभियान के अंतर्गत यात्रियो को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेन एस्कॉर्टिंग स्टेशनों पर उपस्थिति सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो पर निगरानी खुफिया जानकारी एकत्र करना ब्लैक स्पॉट और अपराध की पहचान करने के साथ-साथ अपराध को कम करने के लिए सम्भावित ट्रेनो/खंडों और अन्य स्‍थलों के साथ-साथ इनमें सुरक्षा बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए जा रहे है।

इसी क्रम में दिनांक 02.12.2025 को को रेलवे सुरक्षा बल/क्राइंम विंग/प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज छिवकी द्वारा प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर अपराधिक निगरानी एवं अपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1के हावड़ा छोर पर शातिर अभियुक्त अंकित पुत्र बुद्धि लाल, उम्र 20 वर्ष शंकरगढ़ प्रयागराज को यात्री से चोरी किये गये लगभग 15,000/- रूपये कीमत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।इस गिरफ्तारी में क्राइम विंग (D&I)प्रयागराज के हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज छिवकी के उपनिरीक्षक रामकरन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते'के तहत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर मिले नाबालिग बालक को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी ने किया परिजनो को सुपुर्द

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’के माध्यम से रेलवे परिसरों एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि उन हजारो बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते हैं या सहायता की आवश्यकता में होते हैं।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम गश्त पर थी. इस दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक नाबालिग लड़का संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया।रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम अनूप पटेल निवासी सेहरा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज बताया। उसने बताया कि वह माता-पिता से नाराज़ होकर घर से निकलकर सूरत जाने के इरादे से स्टेशन पहुंचा था।

मामले की सूचना तुरन्त चाइल्डलाइन प्रयागराज और बच्चे के परिजन को दी गई। बाद में उसके बड़े भाई मंजीत पटेल के स्टेशन पहुँचने पर आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए बच्चे को सकुशल उनको सुपुर्द कर दिया गया।रेल प्रशासन आमजन एवं यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असुरक्षित या भटकता हुआ पाए जाने पर तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दें। आपकी एक सूचना किसी बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाने में मददगार साबित हो सकती है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश महासचिव बनाए गए हिमांशु तिवारी-प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटीआफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज के चांदपुर स्टोरी के मूल निवासी हिमांशु तिवारी पुत्र भगवती प्रसाद तिवारी जो कि बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है और क्षेत्र में जनमानस की समस्याओ की आवाज उठाते रहते हैं अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए हिमांशु तिवारी को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया की प्रादेशिक एवं उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कमेटी का गठन बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है जिसमें हिमांशु तिवारी को प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश मोहम्मद सब्बर रजा को मेरठ मंडल अध्यक्ष और विवेक कुमार यादव को जनपद प्रतापगढ जिला सचिव के पद नियुक्त किया गया है अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव शशांक कुमार कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर अब्बास जफरुल हसन प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शबीब सहितसभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियो ने नियुक्त किए गए पदाधिकारियो को बधाई दी गई।

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा को दोहरी सफलता।

इण्टर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोहरी सफलता अर्जित की।दो भागों में आयोजित इस प्रतियोगिता में वह दोनों में प्रथम स्थान पर रहा।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा में 29 से 30 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में 11 स्कूल कॉलेज व 6 क्लबों के 385 बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।पहले समूह में सफेद और पीली बेल्ट के खिलाड़ियो ने भाग किया जिसमें विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा 210 अंक लेकर पहले आरएस ग्लोबल स्कूल (134 अंक) दूसरे, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर(110 अंक) तीसरे स्थान पर रहा।दूसरे समूह में हरी बेल्ट से लेकर काली बेल्ट तक के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा 25 स्वर्ण के साथ पहले विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी 11 स्वर्ण लेकर दूसरे और इलाहाबाद ताइक्वांडो मंदिर(आठ स्वर्ण) तीसरे स्थान पर रहा।

दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने किया।समापन पर वीबीपीएस के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक तिवारी ने पुरस्कार वितरित किये।वीबीपीएस के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो कोच और आयोजन सचिव अनुराग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर नकुल तिवारी दीपक जयशवाल जयप्रकाश साहू कमल यादव राजा बाबू शर्मा आशीष आर्या रवि कुमार राजेश भगत अनिल सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

पीएचडी के लिए मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरु


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय जारी रेगुलेशन और निर्देशो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।निदेशक शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स राजनीति विज्ञान वाणिज्य मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा शास्त्र संस्कृत और प्राकृत भाषा सांख्यिकी हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाएं भूगोल प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है।यह जानकारी प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

रानी रेवती देवी में तीन दिवसीय प्रान्तीय निरीक्षण हुआ प्रारम्भ

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों से युक्त एक पीढ़ी तैयार करना है-अवधेश मिश्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विद्या भारती योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुलतानपुर से आए हुए निरीक्षकों की टोली के प्रमुख प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र एवं उनके सहयोगीगण के द्वारा आज दिनांक 3 दिसम्बर से वंदना सत्र से प्रारम्भ हुआ जो कि 5 दिसम्बर तक चलेगा।

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मां सरस्वती की वन्दना के पश्चात विद्यालय के आचार्य सत्य प्रकाश पाण्डेय ने प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र सहित उनके साथ उनकी टोली में आए हुए निरीक्षको मनोज ओझा प्रवक्ता गणित जटाशंकर तिवारी प्रवक्ता रसायन विज्ञान कृष्णदेव सिंह प्रवक्ता हिन्दी एवं विपनेंद्र सिंह कार्यालय प्रमुख का परिचय कराया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय एवं छात्र सांसद कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियो ने आए हुए निरीक्षकों का स्वागत अंगवस्त्रम से किया।इस अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र ने बताया कि विद्या भारती प्रान्तीय निरीक्षण एक प्रक्रिया है जिसमें क्षेत्रीय और प्रान्तीय स्तर पर संस्था के प्रतिनिधि शैक्षणिक दिशा संगठनात्मक नीति और भावी योजनाओं का निर्धारण करते है ताकि शिक्षा को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप बनाया जा सके।

यह निरीक्षण विद्या भारती की साधारण सभा के माध्यम से होता है जो संस्था की सर्वोच्च नीति-निर्धारण और मार्गदर्शक इकाई है।निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय मूल्यो और संस्कृति को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों से युक्त एक पीढ़ी तैयार करना है।

निरीक्षक बन्धुओ ने तीन दिवसीय विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रथम दिन शैक्षिक वित्तीय अनुशासन विद्यालय परिवेश संसाधनो आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुयें विद्यालय की मातृ भारती एवं पुरातन छात्रो के साथ बैठक की।

निरीक्षण के क्रम में आगामी दो दिनो में निरीक्षक बंधु विभिन्न विभागो तथा उनकी पंजी का निरीक्षण करते हुये छात्र सांसद कन्या भारती संस्कार केन्द्र प्रबन्ध समिति एवं आचार्य परिवार के साथ बैठक करेेगे।प्रार्थना सभा का संचालन दिनेश कुमार शुक्ल ने किया।

अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आर्ट सेलिब्रिटी का प्रीमियर 4 दिसम्बर को

आर्ट सेलिब्रिटी अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भारत से एकमात्र रवीन्द्र कुशवाहा आमंत्रित कलाकार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आर्ट सेलिब्रिटी अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ज्योतिकृति आर्ट ऑरनाइजेशन के मीडिया प्लेटफॉर्म पर 4 दिसंबर को होगी।यह प्लेटफॉर्म एक इंटरनेशनल शोकेस है जिसमें दुनिया भर के 16 देशो के 25 के विख्यात कलाकार शामिल है यह भव्य प्रदर्शनी ज्योति सैनी सिद्दीकी द्वारा क्यूरेट की गई है जो कल्चरल डायलॉग और क्रिएटिव एक्सचेंज के लिए कमिटेड एक ग्लोबल आर्ट प्लेटफ़ॉर्म की ऑर्गेनाइजर है।

यह प्रदर्शनी एशिया यूरोप अफ्रीका नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका जैसे महाद्वीप से आर्टिस्टिक आवाज़ों को एक साथ लाती है जिसमें पार्टिसिपेटिंग आर्टिस्ट एंड्रिया स्टैनिक अलेक्जेंडर मोंटिला अनामिका शबनम एंजेल्स एम.पोमाटा अज़नीता एम डी यूसुफ बेला अट्टिला माज्को ब्रूनो लौरेइरो डालिबोर दाडो सेटकोविक निकी ली जुआन मैनुअल अविना कास्टानेडा ज्योति सैनी सिद्दीकी लकी लोहान मारिजाना वुकोविक मायरा लिटुआनिया मीना साद मिशेल काज़ेमी परिमा हेदरी रवीन्द्र कुशवाहा रेगन श्नाइडर रूबी पेट्रीसिया फेरर शेरिफ अब्देलकादर ट्रिना बैचलर डानिया एगुइरे मौरेल कोर्टेस सिएरा बोध राज बलधोत्रा रिप्रेजेंट कर रहे हैं:जो इंडिया बांग्लादेश सिंगापुर स्पेन मेक्सिको ग्वाटेमाला मिस्र नाइजीरिया ईरान कनाडा पुर्तगाल मोंटेनेग्रो क्रोएशिया ताइवान ऑस्ट्रिया वेनेजुएला के 16 देशों के 25 विख्यात कलाकारों की शानदार कलाकृतियां प्रदर्शित होगी।

घर में आग का तांडव पूरा घर आग की चपेट में एक की मौत.मां बेटी झुलसे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। राजापुर के गंगा नगर मे बड़ा हादसा हो गया यहां गली नम्बर 12 मे ज़ब लोग गहरी नीद मे सो रहे थे तब घर मे आग लग गई लोग ज़ब तक उठते तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी बिस्तर मे आग लगने क़ो वजह से एक शख्स ऋतिक झूलस गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि ऋतिक क़ी पत्नी और बेटी भी आग से झूलस गई दोनो का अस्पताल मे इलाज चल रहा है बताया जा रहा है की घर मे आग सुबह 4 बजे के आसपास से लगी थी घर मे बैटरी वाली स्कूटी क़ो चार्ज पर लगाया गया था उसी मे शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली जो कपड़े पर गिरी और कुछ ही देर मे आग पूरे घर मे फ़ैल गई।

आग क़ी लपटे देख कर लोगो मे भगदड़ मच गई लोग आग बुझा पाते उससे पहले ऋतिक गम्भीर रूप से जल चुका था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई कैन्ट थाने के प्रभारी सुनील कुमार नें बताया क़ी सूचना पर फायर ब्रिगेड क़ो बुलाया गया था।पुलिस की टीम आग लगने के कारणो क़ी जांच कर रही है।

ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी को तमंचा सटाकर लूटा.दो थानो की सीमा विवाद में भटकता रहा पीड़ित


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रामगढ़ निवासी अभय राज सरोज पुत्र मुकंद लाल नैनी क्षेत्र के एग्रीकल्चर विभाग में कार्यरत हैं। 27 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे।जैसे ही वह बेंदौं गांव से आगे बढ़े हर्रई चौराहे से पहले अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।अभय के अनुसार उनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और उनके पास रखे 1150 रुपये तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया।

वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।किसी तरह घर पहुंचे पीड़ित ने दूसरे मोबाइल से 112 नम्बर पर सूचना दी।अगले दिन जब अभय शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए भेज दिया। औद्योगिक थाना पहुंचने पर वहां के पुलिस कर्मियो ने इसे करछना क्षेत्र की घटना बताकर वापस लौटा दिया।जब वह दोबारा करछना थाने पहुंचे तो तैनात दरोगा ने उन्हें ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह देकर वापस कर दिया।

बार–बार भटकने के बाद पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। रात में इस रास्ते से होकर गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है।आए दिन राहगीरों से लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।